WI-W vs SL-W Dream 11 Team महिला WT20, Team Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 15, 2018 10:11 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 6:21 pm IST

WI-W vs SL-W DREAM 11 TEAM | वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, महिला वर्ल्ड टी20

WI-W vs SL-W MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

ICC WOMEN’S WORLD T20 2018

MATCH DETAILS

VENUE: St. Lucia

TIME: 5:30 AM IST

DATE: 17th November 2018

 

कैरिबियाई धरती पर चल रहे महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम इस समय ग्रुप ए में चार अंकों के साथ टॉप पर चल रही है. तो वहीं, श्रीलंका तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. ये मैच श्रीलंका टीम के लिए काफी अहम है. चूँकि, दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. और सेमीफाइनल की रेस में इंग्लैंड टीम भी है. ऐसे में अगर विंडीज के खिलाफ श्रीलंका जीत दर्ज करने में कामयाब होती हैं. तो अंतिम चार की रेस में टीम की दावेदारी और भी मजबूत हो जाएंगी.

 

विंडीज की बल्लेबाजी कमजोर

बता दें, विंडीज अपनी घरेलू सरजमीं पर मैच खेल रही है. लिहाजा, टीम को फैंस का सपोर्ट है. स्टेफनी टेलर की कप्तानी में विंडीज ने पिछले मैच में जबरदस्त 31 रनों से जीत दर्ज की थी. खुद कप्तान टेलर ने चार विकेट झटके थे. जबकि इससे पहले डीआंड्रा डॉटिन ने पांच विकेट झटके थे. कुल मिलाकर, दो मैच विंडीज महिला टीम ने गेंदबाजी के दम पर जीता है. खराब बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में अगर टीम श्रीलंका के खिलाफ रन चेज करना पड़े. तो फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

श्रीलंका का भी बुरा हाल

दूसरी ओर, श्रीलंका की बल्लेबाजी का बुरा हाल है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले टीम 20 ओवरों में महज 97 रन ही बना सकी. हालाँकि, जवाब में श्रीलंकाई गेंदबाजों में कमाल का प्रदर्शन किया. और बांग्लादेश को महज 72 रनों पर ही समेट दिया. कप्तान चमारी अट्टापट्टू भले ही बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन, गेंदबाजी उन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. उदेशिका प्रबोधनी को भी दो विकेट मिला.

 

WI-W vs SL-W TEAM NEWS:

Stay tuned

 

WI-W vs SL-W PLAYING 11

West Indies: 

विकेटकीपर- Kycia Knight

बल्लेबाज- Natasha McLean, Shemaine Campbelle, Britney Cooper

ऑलराउंडर- Stafanie Taylor, Deandra Dottin, Hayley Matthews

गेंदबाज- Shakera Selman, Afy Fletcher, Anisa Mohammed, Shamilia Connell

 

Sri Lanka :

विकेटकीपर – Dilani Manodara

बल्लेबाज- Yasoda Mendis, Nilakshi de Silva, Hasini Perera, Eshani Lokusuriyage

ऑलराउंडर – Shashikala Siriwardene, Chamari Athapaththu, Oshadi Ranasinghe

गेंदबाज – Udeshika Prabodhani, Sripali Weerakkody, Sugandika Kumari

 

 

कल से शुरू हो रहा है MZANSI SUPER LEAGUE, जानें इस टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

WI-W vs SL-W FULL SQUAD:

Windies Women squad:

Stafanie Taylor (c), Kycia Knight (wk), Natasha McLean, Shakera Selman, Shemaine Campbelle, Deandra Dottin, Anisa Mohammed, Shamilia Connell, Britney Cooper, Afy Fletcher, Hayley Matthews, Merissa Aguilleira, Sheneta Grimmond, Chinelle Henry and Chedean Nation.

 

Sri Lanka Women squad:

Chamari Athapaththu (c), Udeshika Prabodhani, Dilani Manodara (wk), Shashikala Siriwardene, Sripali Weerakkody, Eshani Lokusuriyage, Sugandika Kumari, Rebeca Vandort, Ama Kanchana, Inoshi Priyadharshani, Kavisha Dilhari, Yasoda Mendis, Oshadi Ranasinghe, Nilakshi de Silva and Hasini Perera.

 

WI-W vs SL-W DREAM 11 FANTASY TIPS

विकेटकीपर : Kycia Knight ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा 32 रन बनाए थे. निचले ऑर्डर में नाईट खतरनाक बल्लेबाजी करती हैं. जबकि D Manodara तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आती हैं. आप किन्हीं एक को चुन सकते है. वैसे, दोनों बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.

बल्लेबाज : N d Silva, H Perera श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी में ठीक-ठाक विकल्प दिखती हैं. चूँकि, परेरा ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आती हैं. इसलिए, हमने उन्हें इस टीम में जगह दी है. वहीं, Nilakshi de Silva मिडिल ऑर्डर संभालती है. वेस्टइंडीज की ओर से S Campbelle मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. इसलिए, हमने उन्हें तरजीह दी है. इसके अलावा N Mclean ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रनों की अच्छी पारी खेली थी.

 

ऑलराउंडर : S Taylor तीसरे नंबर की बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने तीन विकेट झटके थे. जबकि D Dottin ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती हैं. पहले मैच में डॉटिन ने पांच विकेट लिए थे. हालाँकि, उम्मीद करते हैं कि इस मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से भी रन निकले. तीसरे ऑलराउंडर के रूप में श्रीलंका की कप्तान C Athapaththu हैं. पिछले मैच में तीन विकेट अट्टापट्टू ने झटके थे. बता दें. चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका की ऑलटाइम लीडिंग रन स्कोरर हैं. और एकमात्र ऐसी बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में शतक जमाया है.

गेंदबाज : A Mohammed पहली पसंद होंगी. गजब की स्पिनर हैं अनीसा मोहम्मद. वनडे और टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ऑलटाइम लीडिंग विकेटटेकर हैं. इसके अलावा S Connell  ने पिछले मैच किफायती गेंदबाजी की थी. चार ओवर ने 9 रन देकर एक विकेट उन्होंने हासिल किया था. श्रीलंका की स्टार स्पिनर U Prabodhani ने बांग्लादेश के खिलाफ छह रन देकर 2 विकेट चटकाई थीं.

 

                                                                 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article