WI-W vs SA-W Dream11 महिला टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 13, 2018 11:59 pm IST|Updated on: Nov 13, 2018 4:38 pm IST

WI-W vs SA-W Dream11 Team|Windies Women vs South Africa Women

WI-W vs SA-W Dream11 Match Prediction| Who Will Win Today Match

St.Lucia , 15 November at 5:30 AM

महिला टी20 वर्ल्ड कप के 12वें मुकाबलें में गत विजेता Windies टीम का सामना South Africa से होगा। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। वर्ल्ड कप से पहले Africa टीम ने Windies के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी।ऐसे में  Africa टीम यहां की परिस्थितियों से पहले से वाकिफ है, जिसका फायदा टीम को इस मैच में मिल सकता है। वही Windies की टीम अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।

Windies  टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत शानदार जीत से की है। टीम ने अपने पहले मुकाबलें में Bangladesh को महज 46 रनों के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था। हालांकि टीम के बल्लेबाज पहले मैच में रंग में नजर नही आए थे। पहले मैच में टीम के बल्लेबाज 8 विकेट खोकर महज 106 रन ही पाए थे। टीम के पास Hayley Matthews , Stanfanie Taylor, Natasha McLean जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी अटैंक की धज्जियां उड़ाने का दम रखती है।

टीम की गेंदबाजी ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर Deandra Dottin ने पिछले मैच में 5 विकेट लेकर Bangladesh की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। वही Shakera Selman , Shamillia Connell ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की थी।

वही दूसरी तरफ South Africa ने अपने पहले मुकाबलें में Sri Lanka को एकतरफा मैच में 7विकेट से मात दी थी। टीम उसी लय को Windies के खिलाफ बरकरार रखना चाहेंगी। टीम ने हाल में ही Windies के खिलाफ यही पर सीरीज खेली थी, ऐसे में टीम यहां की परिस्थितियों से पहले ही तालमेल बैठा चुकी है। टीम की कप्तान Dane van Niekerk और Marizanne Kapp शानदार फॉर्म में है। वही टीम की गेंदबाज भी बेहतरीन लय में नजर आयी  है। युवा गेंदबाज Shabnim Ismail ने पिछले मैच में महज 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। वही बाकी गेंदबाजों की इकॉनमी भी 4 से नीचे की रही थी।

 

WI-W vs SA-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 WI-W vs SA-W Playing 11

 

Windies Women  Playing 11

विकेटकीपर – Kycia Knight

बल्लेबाज – Britney Cooper, Stafanie Taylor, Shemaine Campbelle

ऑलराउंडर – Hayley Matthews, Natasha McLean, Deandra Dottin

गेंदबाज – Anisa Mohammad, Afy Fletcher, Shakera Selman, Shamilia Connel

 

South Africa Women  Playing 11

विकेटकीपर – Lizelle Lee

बल्लेबाज – Mignon Du Preez, Laura Wolvaardt, Sune Luus, Robyn Searle, Chloe Tyron

ऑलराउंडर – Marizanne Kapp, Dan van Niekirk

गेंदबाज – Zintle Mali, Tumi Sekhkhune, Shabnim Ismail

 

WI-W vs SA-W SQUAD

Windies Women squad:  Stafanie Taylor(c), Merissa Aguilleira, Shemaine Campbelle, Shamilia Connell, Britney Cooper, Deandra Dottin, Afy Fletcher, Qiana Joseph, Chinelle Henry, Kycia Knight, Hayley Matthews, Natasha McLean, Anisa Mohammed, Chedean Nation, Shakera Selman.

South Africa Women Squad :  Chole Tyron, Shabnim Ismail,Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Mignon du Preez, Robyn Searle, Masabata Klaas, Lizelle Lee, Moseline Daniels, Tumi Sekhukhune, Zintle Mali, Laura Wolvaardt, Yolani Fourie, Sune Luus

 

WI-W vs SA-W Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Lizelle Lee बेस्ट ऑप्शन रहेंगी। Lee बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आती है, और Windies के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में Lee ने काफी रन बनाए थे।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Mignon Du Preez, Laura Wolvaardt , Natasha McLean , सबसे अच्छी विकल्प हो सकती है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Marizanne Kapp, Dane Van Niekerk, Deandra Dottin सबसे अच्छी ऑप्शन रहेंगी। Dottin ने पिछले मैच में 5 विकेट अपने नाम किए थे। वही Kapp ने भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया था।

गेंदबाज -गेंदबाजी में Shabnim Ismail, Anisa Mohammed, Shakera Selman, Tumi Sekhukhune अच्छी चॉइंस रहेंगी। Ismail ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी थी। वही Anisa इस फॉर्मेंट की सबसे बेस्ट गेंदबाज मानी जाती है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article