WI-W VS SA-W DREAM 11 PREDICTION तीसरा T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 29, 2018 1:36 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 3:11 pm IST
पांच मैचों की T20 सीरीज़ के पहले और दूसरे मैच में बेहतरीन जीत दर्ज करने के बाद West Indies Women टीम South Africa Women के खिलाफ तीसरे मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच तीसरा मुकाबला रविवार, 1 अक्टूबर को Brian Lara Stadium में खेला जाएगा। सीरीज़ के पहले दो मुकाबले जीत कर सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही मेज़बान टीम की कोशिश अब तीसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज कर सीरीज़ में अजय बढ़त बनाने की होगी।
पहले T20 मुकाबले में West Indies ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए South Africa के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में खेलने उतरी South Africa टीम को दो झटके बहुत जल्दी ही लग गए। इन झटकों से South Africa नही उभर सका और अन्तः टीम केवल 107 रन तक पहुचं पाई ऐर इस तरह से मैच 17 रन से हार गयी।
दूसरे T20 में मेज़बान टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। Africa की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को चौथे ही ओवर में मात्र 4 रन के स्कोर पर झटका लग गया ऐर इसी ओवर की अंतिम गेंद पर भी एक और झटका लगने से टीम का स्कोर 4 रन पर दो विकेट हो गया।
इन झटकों के बाद टीम कुछ खास नही कर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम 8 विकेट खो कर केवल 101 रन पर ही पहुचं पाई। West Indies की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ Anisa Mohammad रहीं जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी West Indies ने मात्र 1 विकेट खो कर जीत हासिल कर लिया। West Indies की ओर से सबसे अधिक 42 रन N McLean ने बनाए जबकि कप्तान Sarah Taylor ने भी 35 रन बनाए।
WI-W VS SA-W TEAM NEWS
मेज़बान टीम बिना बदलाव के उतर सकती है जबकि लगातार हार के बाद अफ्रीकी टीम में बदलाव की उम्मीद है।
WI-W VS SA-W PLAYING 11
Windies Women
विकेटकीपर: Merissa Aguilleira
बल्लेबाज: Shemaine Campbelle, Kycia Knight, Natasha McLean, Chedean Nation
ऑलराउंडर: Stafanie Taylor(c), Hayley Matthews, Deandra Dottin
गेंदबाज़: Anisa Mohammed, Shamilia Connell, Afy Fletcher
South Africa Women
विकेटकीपर: Lizelle Lee
बल्लेबाज: Mignon du Preez, Saarah Smith, Chloe Tryon, Sune Luus (संशय: Laura Wolfvaardt)
ऑलराउंडर: Marizanne Kapp, Dane van Niekerk(c)
गेंदबाज़: Zintle Mali, Masabata Klaas, Faye Tunnicliffe, Tumi Sekhukhune
WI-W VS SA-W DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Lizelle Lee / Merissa Aguilleira
बल्लेबाज: Chloe Tryon, Sunne Luss , Natasha McLean
ऑलराउंडर: Dane van Niekerk, Stafanie Taylor , Marizzane Kapp
गेंदबाज़: Anisa Mohammad, Zintle Mali
WI-W VS SA-W DREAM 11 TEAM