WI-W vs IR-W Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20 मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 25, 2019 10:07 pm IST|Updated on: May 26, 2019 3:29 pm IST
WI-W vs IR-W Dream11|विंडीज विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस|WI-W vs IR-W Match Preview
आयरलैंड पर पहुंची Windies Women की टीम रविवार को पहले टी20 मैच में Ireland से भिडेंगी। टीम को इस दौरे पर कुल तीन टी20 मैचों की श्रखंला खेलनी है, जिसके बाद Windies की टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां उनको 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। कागज पर Windies की टीम Ireland के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। ऐसे में टीम दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। वही, Ireland की टीम घरेलू परस्थितियों का फायदा उठा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
दमदार नजर आ रही है विंडीज
Windies Women की बात की जाए तो टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। Stafanie Taylor की कप्तानी में खेल रही इस टीम में बेहद दमखम नजर आता है। हालांकि स्टार ऑलराउंडर Deandra Dottin की कमी टीम को जरुर खलेगी, जो कंधे की चोट के चलते दौरे से बाहर हो गई है।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Chedean Nation, Hayley Matthews,Kycia Knight के रुप में टीम के पास दमदार बैटिंग ऑर्डर मौजूद है। वही, कप्तान Stafanie Taylor बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकती है।
घरेलू परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी आयरलैंड
वही, दूसरी तरफ Ireland की टीम कागज पर जरुर कमजोर दिखाई देती हो, लेकिन टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है। Laura Delany की कप्तानी में खेल रही टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा Windies को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
G Lewis, Raymond Hoey, L Delany के रुप में टीम के पास दमदार बल्लेबाज मौजूद है। गेंदबाजी में C Raack, L Maritz के रुप के ऊपर गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी होगी।
Match Details
Venue – YMCA Cricket Club , Dublin
Date&Time – 26th May 2019, 6:30 PM
WI-W vs IR-W Team News
Deandra Dottin कंधे की चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गई है। उनकी जगह Britney Cooper को टीम में शामिल किया गया है।
Marisa Aguilera और Anisha Mohammed भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगी।
आयरलैंड ने अपनी टीम में 6 नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। Laura Delany इस सीरीज में टीम की कप्तानी करती नजर आएंगी।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WI-W vs IR-W Playing 11
Windies Women Playing 11
Kycia Knight, S Campbelle, S King, Stafanie Taylor, Natasha McLean, Chedean Nation, Hayley Matthews, Shakira Selman, S Connell, Chinelle Henry, Afy Fletcher.
Ireland Women Playing 11
Laura Delany (c), Gaby Lewis, Leah Paul, Una Raymond-Hoey, Louise Little, Kim Garth, Shauna Kavanagh, Sophie MacMahon, Naomi Matthews, Lara Maritz, Mary Waldron, Rebecca Stokell, Celeste Raack
WI-W vs IR-W SQUAD
Windies Women Squad – Stafanie Taylor (capt), Hayley Matthews, Britney Cooper, Afy Fletcher, Karishma Ramharack, Chedean Nation, Chinelle Henry, Kycia Knight, Kyshona Knight, Shakera Selman, Shamilia Connell, Shemaine Campbell, Natasha McLean, Stacy Ann King.
Ireland Women Squad – Laura Delany (Captain), Kim Garth, Shauna Kavanagh, Gaby Lewis, Louise Little, Sophie MacMahon, Lara Maritz, Naomi Matthews, Leah Paul, Celeste Raack, Una Raymond-Hoey, Rebecca Stokell, Mary Waldron.
यह भी पढ़े – AUS vs ENG Dream11 Prediction | ICC Cricket World Cup 2019 Warm-up | Fantasy Team, Team News
WI-W vs IR-W Dream11 Team
Stafaine Taylor ने पिछले 5 टी20 मैचों में बल्ले से 86 रन बनाए है, जबकि गेंदबाजी में उन्होने कुल 8 विकेट चटकाए है।
Hayley Matthews ने पिछले 5 टी20 पारियों मे कुल 82 रन बनाए है। जिसमें 62 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
Chedan Nation ने पिछली 3 पारियों में कुल 82 बनाए है।जिसमें 50 रन बनाकर नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
Afy Fletcher ने पिछले 5 टी20 मैच में कुल 5 विकेट चटकाए है। हालांकि वो काफी किफायती रही है।
Shakera Selman ने पिछले 5 टी20 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में वो इस सीरीज में अहम गेंदबाज साबित हो सकती है।
Laura Delany एक बेहद शानदार ऑलराउंडर है। अपने करियर में कुल 49 मैच खेल चुकी है। Laura ने बल्लेबाजी में जहां 480 रन बनाए है, वही गेंदबाजी में भी वो 27 विकेट चटका चुकी है।
kim Garth सलामी बल्लेबाज है, पिछले 5 टी20 मैचों में कुल 24 रन बनाए है जबकि गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटका चुकी है।
Shauna Kavanagh ने पिछली 5 टी20 पारियों में महज 16 रन बनाए है।
If Windies Bowl First….
If Windies Bat First…..
देखे हमारी खास Spoof Video..