WI-W vs IR-W Dream 11 Hindi Prediction तीसरा टी20 मैच Team News, Playing 11
Published on: May 29, 2019 10:37 am IST|Updated on: May 29, 2019 7:00 pm IST
WI-W vs IR-W Dream 11 Hindi Prediction | विंडीज विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस
WI-W vs IR-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Windies Women tour of Ireland, 2019
Venue: Pembroke Cricket Club, Dublin
Date & Time : 29 may, 2019, 8:30 PM IST
WI-W vs IR-W Match Preview
महिला क्रिकेट इतिहास में तीन बार आयरलैंड और विंडीज टीम के बीच टी20 मुकाबला खेला गया है. और तीनों मौकों पर विंडीज महिला टीम ने ही बाजी मारी है. इन दिनों दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है.
तीन मैचों की इस सीरीज में विंडीज ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. स्टेफनी टेलर की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अब आखिरी टी20 मैच में टीम आयरलैंड का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी.
Victory by 45 runs and unassailable 2-0 series lead!
IREW 112/6 (20)
Garth 51* Waldron 25Fletcher 2/8 King 2/15#IREWvWIW #WIWomen #ItsOurGame pic.twitter.com/GhAvweyApM
— WINDIES Women (@windieswomen) May 28, 2019
आपको बता दें, दूसरे मुकाबले में विंडीज ने आयरलैंड को 45 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए. हेली मैथ्यूज ने 33 रन बनाए. जबकि स्टेसी एन किंग ने 34 रनों की पारी खेली.
Stacy Ann King is starring with the ball in our defense of 157. She's picked up the 2 wickets of Lewis 11 and Waldron 25.
IREW 59/2 (10.4)
Garth 14* Stokell 6*Target 158#IREWvWIW #WIWomen #ItsOurGame pic.twitter.com/O9BRGkL2ym
— WINDIES Women (@windieswomen) May 28, 2019
उधर, आयरलैंड की तरफ से कार्यवाहक कप्तान किम गार्थ ने तीन विकेट चटकाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 112 रन ही बना सकी. किम गार्थ ने एक बार फिर लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए.
MATCH REPORT: Captain Kim Garth stars in all-round display, but Ireland fall short against West Indies.
? Read: https://t.co/nxwNVYkoCw#BackingGreen ☘️? pic.twitter.com/rvzYEOEOHs
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) May 28, 2019
पहले मुकाबले में भी गार्थ का बल्ला चला था और उन्होंने 46 रनों की शानदार पारी खेली थी. बता दें, विंडीज की तरफ से स्टेसी और एफी क्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए.
WI-W vs IR-W Team News
Laura Delany इंजरी की वजह से सीरीज से ही बाहर हो गयी हैं.
Anna Kerrison को उनकी जगह टीम में लाया गया. और केरिसन को दूसरे मैच में मौका भी मिला .
S Connell, K Knight को तीसरे मैच में मौका मिल सकता है.
ऐसे में N Mclean/C Nation को आराम दिया जा सकता है.
WI-W vs IR-W Playing 11
Windies Women :
Shemaine Campbelle, Stafanie Taylor (c), Kycia Knight (wk), Natasha McLean, Shakera Selman, Chinelle Henry, Shamilia Connell, Britney Cooper, Afy Fletcher, Hayley Matthews, Chedean Nation
Ireland Women :
Laura Delany (c), Kim Garth, Shauna Kavanagh, Mary Waldron (wk), Gaby Lewis, Una Raymond-Hoey, Celeste Raack, Louise Little, Sophie MacMahon, Lara Maritz, Rebecca Stokell
इन कारणों से विराट कोहली की सेना जीत सकती है विश्वकप खिताब, जरूर जानें
WI-W vs IR-W Squad
Ireland Women :
Mary Waldron (wk), Gaby Lewis, Kim Garth (c), Shauna Kavanagh, Una Raymond-Hoey, Rebecca Stokell, Louise Little, Sophie MacMahon, Celeste Raack, Lara Maritz, Anna Kerrison
Windies Women :
Hayley Matthews, Britney Cooper, Stafanie Taylor (c), Shemaine Campbelle (wk), Natasha McLean, Kycia Knight, Karishma Ramharack, Chedean Nation, Shakera Selman, Afy Fletcher, Stacy-Ann King
WI-W vs IR-W Dream 11 Fantasy Tips
लेग स्पिनर Afy Fletcher ने दो मैचों में सात विकेट चटकाए हैं. इस मैच में एफी से विकेट की उम्मीद होगी.
Kim Garth अब तक दो मैचों में 100 प्लस रन जोड़ चुकी हैं. साथ ही दो विकेट भी किम गार्थ के नाम है. ऐसे में कप्तान या उपकप्तान आप किम गार्थ को बना सकते हैं.
H Matthews विंडीज की ओपनर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. मैथ्यूज गेंदबाजी भी करती हैं. तो दोनों विभाग से आपको फैंटसी अंक मिल सकते हैं.
S McMohan ने पिछले दो मैचों में तीन विकेट अपने नाम किये हैं. विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. इसे आप टीम में जरूर रखें.
S Taylor ने पहले मैच में 53 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी. अगर, स्टेफनी खेलती हैं. तो उन्हें टीम का उपकप्तान जरूर नियुक्त बनाएं.
To get exclusive fantasy tips, enter your name and phone number below.