WI-W vs IR-W Dream 11 Hindi Prediction दूसरा टी20 मैच Team News, Playing 11

Published on: May 27, 2019 6:07 pm IST|Updated on: May 28, 2019 5:12 pm IST

WI-W vs IR-W Dream 11 Hindi Prediction | विंडीज विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस 

WI-W vs IR-W Match Prediction |  Who Will Win Today’s Match

 

Windies Women tour of Ireland, 2019

Venue: Pembroke Cricket Club, Dublin

Date & Time : May 28, 2019, 8:30 PM IST

 

WI-W vs IR-W Match Preview

विंडीज महिला टीम दूसरी बार आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रही है. इससे पहले साल 2008 में एक मैच की टी20 सीरीज दोनों टीमों के बीच खेली गयी थी. तब विंडीज ने आयरलैंड को 75 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

अब 11 साल बाद विंडीज और आयरलैंड में एक बार फिर टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस बार तीन मैचों की सीरीज है. जहाँ, पहला मैच जीतकर विंडीज महिला टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है.

डबलिन में खेले गये पहले मैच में विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने 53 गेंदों में 75 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्के भी लगाए. विंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए.

जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 79 रनों पर ही सिमट गयी. मेजबान टीम की तरफ से किम गार्थ ने सबसे अधिक 46 रन बनाए.

बाकी खिलाड़ियों ने 29 रनों का योगदान दिया. एफी क्लेचर ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किये और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

WI-W vs IR-W Team News

Laura Delany इंजरी की वजह से सीरीज से ही बाहर हो गयी हैं. 

Kim Garth बचे हुए मैचों में आयरलैंड की कप्तानी करेंगी. 

Laura Delany की जगह  रिप्लेसमेंट के तौर पर Anna Kerrison को बुलाया गया है. 

WI-W vs IR-W Playing 11

Windies Women :

Shemaine Campbelle, Stafanie Taylor (c), Kycia Knight (wk), Natasha McLean, Shakera Selman, Chinelle Henry, Shamilia Connell, Britney Cooper, Afy Fletcher, Hayley Matthews, Chedean Nation

 

विश्वकप इतिहास के इन 9 दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में आप शायद ही जानते होंगे

 

Ireland Women :

Laura Delany (c), Kim Garth, Shauna Kavanagh, Mary Waldron (wk), Gaby Lewis, Una Raymond-Hoey, Celeste Raack, Louise Little, Sophie MacMahon, Lara Maritz, Rebecca Stokell

WI-W vs IR-W Squad

Ireland Women :

Kim Garth, Shauna Kavanagh (wk), Mary Waldron (wk), Gaby Lewis, Leah Paul, Una Raymond-Hoey, Anna Kerrison, Celeste Raack, Louise Little, Sophie MacMahon, Lara Maritz, Rebecca Stokell, Naomi Matthews

 

Windies Women :

Shemaine Campbelle, Stafanie Taylor (c), Kycia Knight (wk), Natasha McLean, Shakera Selman, Chinelle Henry, Shamilia Connell, Britney Cooper, Afy Fletcher, Hayley Matthews, Chedean Nation, Kyshona Knight, Stacy-Ann King, Karishma Ramharack

WI-W vs IR-W Dream 11 Fantasy Tips

(टी20 इतिहास में अब तक दो बार ही दोनों टीमें आमने-सामने हुई है. तो आंकड़ों ज्यादा है नहीं. इसलिए, फैंटसी टीम के लिए टिप्स कारगर साबित होगा.)

S Taylor दुनिया की बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार है. स्टेफनी टीम की कप्तान हैं और लगातार गेंद-बल्ले से प्रदर्शन करती है. ऐसे में मैच कोई भी हो, अगर स्टेफनी खेलती हैं. तो उन्हें कप्तान या उपकप्तान जरूर बनाएं. पिछले मुकाबले में स्टेफनी ने 75 रनों की लाजवाब पारी खेली थी.

H Matthews विंडीज की मैच विनर प्लेयर हैं. लेकिन, निरन्तरता की कमी है. टी20 विश्वकप में हेली मैथ्यूज ने एक मैच में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. पारी की शुरुआत करती हैं और वनडे में एक शतक भी ठोक चुकी हैं.

C Henry ने पिछले मुकाबले में दो विकेट झटके थे. इसी बिनाह पर हमने इन्हें टीम में लिया है.

A Fletcher विंडीज की विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं. फ्लेचर ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किये थे.

Kim Garth आयरलैंड की तरफ से बढ़िया विकल्प हैं. इस मैच में कप्तानी भी करेंगी. पहले मुकाबले में उन्होंने अकेले 46 रन कूटे थे. जबकि बाकी टीम 29 रनों का योगदान ही दे सकी थी.

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article