WI-W vs AU-W Dream 11 Team महिला WT20 सेमीफाइनल Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 22, 2018 1:18 am IST|Updated on: Nov 21, 2018 11:31 am IST

WI-W vs AU-W DREAM 11 TEAM | वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, महिला वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल

WI-W vs AU-W MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

ICC WOMEN’S WORLD T20 2018

MATCH DETAILS

VENUE: Sir Vivian Richards Stadium, Antigua

TIME: 1:30 AM IST

DATE: 23rd November 2018

 

कैरीबियाई धरती पर चल रहे आईसीसी महिला टी20 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में है. सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तैयार हो गयी है. वेस्टइंडीज का मुकाबला जहां ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें भिड़ेंगी. आपको बता दें, वेस्टइंडीज ने अपने ग्रुप ए के सभी मुकाबले जीते. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान मिला. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले इन्हीं दो टीमों के बीच तय हुआ. वहीं, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही इंग्लैंड टीम का मुकाबला ग्रुप बी की टॉप टीम भारत के साथ होगा.

 

वेस्टइंडीज को मिला हर मैच में नया हीरो

खैर, वेस्टइंडीज अपनी सरजमीं पर मैच खेल रही है. लिहाजा, टीम को घरेलू सपोर्ट काफी ज्यादा है. साथ ही पूरी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अगर, उपरी क्रम की बल्लेबाज फेल होती हैं. तो कोई न कोई खिलाड़ी मैच जीता देता है. जैसे पहले मैच में डिआंड्रा डॉटिन ने पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलायी. तो दूसरे मुकाबले में कप्तान स्टेफनी टेलर ने चार विकेट लेकर मैच जिताया.

 

इसके बाद तीसरे मुकाबले में हेली मैथ्यूज ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा और तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी. जबकि अंतिम मुकाबले में हमलोगों ने Shemmaine Campbelle नबे अच्छी बल्लेबाजी की. कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज एक टीम की तरह प्रदर्शन कर रही है. लेकिन, टीम की सबसे बड़ी कमजोरी ये है कोई भी खिलाड़ी में निरंतरता नहीं दिखी है. ऐसे में इसका खामियाजा टीम को इस अहम मुकाबले में भुगतना पड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद ‘एलिसा हिली’

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पिछले मैच में परीक्षा हुआ. और सभी बल्लेबाज फेल हो गये. चूँकि, शुरूआती के तीन मुकाबलों में एलिसा हिली ने अपने दम पर मैच जिताया था. ऐसे में निचले ऑर्डर के बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आना नहीं पड़ा था. लेकिन, भारत के खिलाफ सभी का पोल खुल गया. खुद कप्तान मेग लेनिंग स्पिनर्स से ज्यादा परेशान दिख रही थी. वहीं, एलिसा हिली चोट के बाद रिकवरी कर रही हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज को कैसे आड़ों हाथ लेती है.

 

WI-W vs AU-W TEAM NEWS

Allysa Healy को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी. उनकी जगह Beth Mooney ने कीपिंग ग्लव्स पकड़ा था. हालांकि, एलिसा हिली को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते देखे गया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि मैच से पहले तक एलिसा हिली पूरी तरह फिट हो जाएंगी.

 

WI-W vs AU-W PITCH REPORT

अब तक एंटीगुआ की पिच पर एक भी मैच नहीं खेला गया है. ऐसे में पिच की कैसी बिहेव करेगी. ये कहना मुश्किल है. हालाँकि, एंटीगुआ की पिच के बारे में कहा गया है कि ये स्पिन ट्रैक पिच है. रन कम बनते हैं यहाँ पर. एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर यहाँ पर 158 है. जबकि न्यूनतम 123. दूसरी पारी में औसतन यहाँ 122 रन ही बनता है.

 

WI-W vs AU-W PLAYING 11

West Indies: 

विकेटकीपर- Kycia Knight

बल्लेबाज- Natasha McLean, Shemaine Campbelle, Britney Cooper

ऑलराउंडर- Stafanie Taylor, Deandra Dottin, Hayley Matthews

गेंदबाज- Shakera Selman, Afy Fletcher, Anisa Mohammed, Shamilia Connell

 

Australia:

विकेटकीपर : Allysa Healy

बल्लेबाज : Meg Lanning, Beth Mooney, Elyse Villani, Rachael Haynes/Nicole Bolton

ऑलराउंडर : Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux

गेंदबाज : Megan Schutt, Tayla Vlaeminck, Georgia Wareham/Nicola carey, Delissa Kimmince/Jess Jonassen

 

 

WI-W vs AU-W FULL SQUAD

Australia Women Squad:

Rachael Haynes, Megan Schutt, Elyse Villani, Alyssa Healy (wk), Meg Lanning (c), Ellyse Perry, Nicole Bolton, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Nicola Carey, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck

 

Windies Women Squad:

Merissa Aguilleira (wk), Shemaine Campbelle, Deandra Dottin, Anisa Mohammed, Stafanie Taylor (c), Kycia Knight, Natasha McLean, Shakera Selman, Chinelle Henry, Shamilia Connell, Britney Cooper, Afy Fletcher, Hayley Matthews, Chedean Nation, Sheneta Grimmond

 

 

WI-W vs AU-W DREAM 11 FANTASY TIPS

विकेटकीपर : बतौर विकेटकीपर Alyssa healy बेस्ट हैं. ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार्ड हिटर और मैच विनर खिलाड़ी है. ऐसे में अगर हिली रिकवर होकर खेलती हैं. तो आप न सिर्फ विकेटकीपर बल्कि अपनी फैंटसी टीम की कप्तान भी रख सकते हैं.

बल्लेबाज : B mooney पारी की शुरुआत करती हैं. साथ ही तेज रन बनाने के लिए भी जानी जाती हैं. पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ बेथ मूनी ने टी20 में शतक भी जड़ा था. इसके अलावा विश्व की नंबर एक बल्लेबाज M lanning की जगह तो हर हाल में बनती है. वेस्टइंडीज की ओर से स्टार बल्लेबाज S Campbelle और B Cooper को आप चुन सकते हैं.

 

ऑलराउंडर : आपको बता दें, वेस्टइंडीज ने अब तक अपने तीन मैच ऑलराउंडर के ही दम पर जीते हैं. ऐसे में D Dottin, S Taylor और H Matthews को अपनी टीम में ले सकते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से E Perry और A gardner बेस्ट ऑप्शन हैं.

गेंदबाज : M Schutt विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. टूर्नामेंट में अब तक शूट सात विकेट भी चटका चुकी हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से S Connell, S Selman को ले सकते हैं.

 

 

(नोट : जैसा कि हमने उपर आपको बताया है कि एलिसा हिली चोट के बाद रिकवर कर रही हैं. ऐसे में उनके खेलने के चांसेज फिलहाल 50-50 है.)

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article