WI vs PAK Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: May 30, 2019 9:01 pm IST|Updated on: May 31, 2019 2:40 pm IST
WI vs PAK Dream11|विंडीज बनाम पाकिस्तान|WI vs PAK Match Preview
ICC World Cup 2019 के दूसरे मैच में Windies की टीम का आमना सामना Pakistan से होगा। वॉर्मअप मैच में विंडीज की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 421 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था। वही, दूसरी तरफ Pakistan की टीम को वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जबकि उससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा था।
शानदार फॉर्म में विंडीज के बल्लेबाज
Windies की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन वॉर्मअप मैचों में बेहद शानदार रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले अपने आखिरी वॉर्मअप मैच में टीम के बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर विंडीज ने 50 ओवर में 421 रन बनाए थे। टीम की तरफ से Shai Hope ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Andre Russell ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।
हालांकि Windies की गेंदबाजी टीम का एक कमजोर पक्ष जरुर नजर आता है। Jason Holder का हाल में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि Shahon Gabriel ने हाल में त्रिकोणीय सीरीज में बढिया प्रदर्शनत किया था।
जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी पाकिस्तान
Pakistan की टीम अपनी हार के सिलसिले को तोड़ने में नाकाम रही है। टीम का प्रदर्शन वॉर्मअप मैचों में बेहद निराशाजनक रहा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Babar Azam Pakistan के लिए लगातार रन बना रहे है। ऐसे में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम अपने अन्य बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
Pakistan की गेदबाजी को हाल फिलहाल में जमकर मार पडी है। इंग्लैंड के खिलाफ जहां टीम के गेंदबाजों ने 350 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे। वही, वॉर्मअप मैच में गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखाई दी।
Match Details
Venue – Trent Bridge, Nottingham
Date&Time – 31st May 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
ट्रेंट ब्रिज की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। साथ ही मैदान की आउट फील्ड भी काफी तेज है। ऐसे में इस मैच में काफी रन बनते दिख सकते है।
WI vs PAK Team News
Pakistan ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
Pakistan have announced a 12-man squad for tomorrow's match against West Indies:
1. FAKHAR ZAMAN
2. IMAM UL HAQ
3. BABAR AZAM
4. M.HAFEEZ
5. SARFARAZ AHMED
6. HARIS SOHAIL
7. ASIF ALI
8. SHADAB KHAN
9. IMAD WASIM
10. M. AMIR
11.WAHAB RIAZ
12. HASAN ALI#CWC19 #PAKvWI— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) May 30, 2019
Shoaib Malik, Mohammad Hasnain और Shaheen Afridi को टीम में जगह नहीं दी गई है।
Mohammad Amir को 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह दी गई है।वो प्लेइंग इलेवन में खेल रहे है।
Asif Ali को इस मैच में जगह नहीं दी गई है। Haris Sohail इस मैच में खेल रहे है।
Shannon Gabriel , Kemar Roach, Evin Lewis इस मैच में नहीं खेल रहे है।
Evin Lewis इस मैच के लिए में फिट नहीं है।
WI vs PAK Head to Head
दोनों ही टीमें विश्व कप मे कुल 10 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 7 दफा जीत Windies के हाथों लगी है। जबकि Pakistan को 3 मैच में जीत मिली है। यानि कैरिबियाई टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है।
WI vs PAK Playing 11
Windies Playing 11
विकेटकीपर – Shai Hope
बल्लेबाज – Darren Bravo, Chris Gayle, Shimron Hetymer,
ऑलराउंडर -Andre Russell, Jason Holder, Carlos Braithwaite
गेंदबाज – Sheldon Cottrell, Ashley Nurse,Oshane Thomas
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर – Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज – Fakhar Zaman, Imam ul Haq, Babar Azam, Haris Sohail
ऑलराउंडर – Imad Wasim, Shadab Khan, Mohammad Hafeez
गेंदबाज – Mohammad Amir, Wahab Riaz, Hasan Ali
WI vs PAK SQUAD
Windies Squad – Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse
Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed (c), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain.
यह भी पढ़े – IN-A vs SL-A Dream11 Hindi Prediction, दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच, Team News, Playing 11
WI vs PAK Dream11 Team
Babar Azam इस समय गजब की फॉर्म में मौजूद है। पिछली पांच वनडे पारियों में वो कुल 373 रन बना चुके है। जिसमे दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यही नहीं Windies के खिलाफ उनके नाम 6 मैचों में 102 की औसत से 514 रन दर्ज है। वो इस मैच में एक्स फैक्टर होगे।
Fakhar Zaman ने पिछले 5 वनडे पारियों में कुल 216 रन बनाए है। जिसमे एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
Imam ul Haq ने पिछली पांच पारियों में 266 रन कूटे है। जिसमे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 151 रनों की पारी भी शामिल है।
Hasan Ali ने Windies के खिलाफ कुल 6 वनडे मैचों मेंं 9 विकेट चटकाए है। उनका इकॉनमी महज 4.76 का रहा है।
Chris Gayle ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई वनडे सीरीज में की 4 पारियों में 424 रन ठोके थे। जिसमे दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। आईपीएल में भी उन्होने 13 मैचों में कुल 490 रन बनाए थे।
Shai Hope गजब की फॉर्म से गुजर रहे है। आखिरी 5 मैचों में वो कुल 313 रन बना चुके है। जिसमे पैक्टिस मैच में खेली गई 101 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होने 3 मैचों में 110 रन बनाए है।
Ashley Nurse ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि पैक्टिस मैच में उनको जरुर महज एक विकेट मिला था।
देखें हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=wk0isoh00_o