WEL vs CTB Dream11 Team, द फोर्ड ट्रॉफी 2018, Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 14, 2018 11:06 pm IST|Updated on: Nov 14, 2018 5:22 pm IST

WEL vs CTB DREAM 11 TEAM | वेलिंगटन vs केंटरबरी, द फोर्ड ट्रॉफी 2018

WEL VS CTB MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH

 

THE FORD TROPHY 2018

MATCH DETAILS

VENUE: Hagley Oval, Christchurch

DATE: 16th Nov 2018

TIME: 3:30 AM

 

द फोर्ड ट्रॉफी में एक बार फिर वेलिंगटन और केंटरबरी की टीमें आमने-सामने होंगी. शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में वेलिंगटन और केंटरबरी के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. वेलिंगटन इस समय अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर काबिज है. वहीं, केंटरबरी सबसे निचले पायदान पर है. केंटरबरी ने सात मुकाबले खेले हैं. जहाँ टीम को दो मैचों में जीत मिली है. और पांच मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, वेलिंगटन का प्रदर्शन ठीक केंटरबरी के उलट रहा है. वेलिंगटन पांच मुकाबले जीते हैं और दो में टीम को हारना पड़ा है.

 

वेलिंगटन का विजयी रथ जारी

खैर, पिछले मैच में वेलिंगटन का सामना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ हुआ था. जहाँ एंड्रयू फ्लेचर की शतकीय पारी के दम पर टीम निर्धारित 50 ओवरों में 266 रन खड़ा कर सकी. फ्लेचर के अलावा डेवन कॉन्वे ने 57 रनों की बढ़िया पारी खेली. जवाब में उतरी सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स महज 208 रनों पर ही सिमट गयी. वेलिंगटन की तरफ से एक बार फिर कप्तान हामिश बेनेट की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. बेनेट ने तीन विकेट चटकाए. और इतने ही विकेट नोफल ने नाम रहा.

 

केंटरबरी को गेंदबाजों ने दिखा धोखा

दूसरी ओर, केंटरबरी का मुकाबला नॉदर्न नाइट्स के साथ हुआ था. लगातार मैच हार रही केंटरबरी टीम के बल्लेबाजों ने इस मैच में दम दिखाया. कप्तान जैक बोयल और स्टीफन मुर्डोच ने शानदार शतक जड़े. और टीम का स्कोर 307 रनों तक पहुंचाया. बावजूद इसके टीम को चार विकेट से हार मिली. नॉदर्न नाइट्स की तरफ से डीन ब्राऊनी और जोए कार्टर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी

 

WEL VS CTB TEAM NEWS:

WEL VS CTB PLAYING 11

Wellington

Andrew Fletcher, Michael Pollard, Devon Conway, Michael Bracewell, James Neesham, Malcolm Nofal, Peter Younghusband, Lauchie Johns (wk), Ollie Newton, Ian McPeake, Hamish Bennett (c)

 

Canterbury 

Chad Bowes, Jack Boyle (c), Stephen Murdoch, Cole McConchie, Leo Carter, Andrew Ellis, Cam Fletcher (wk), Henry Shipley, Andrew Hazeldine, Will Williams, Blake Coburn

(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)

 

WEL VS CTB FULL SQUAD:

Canterbury Squad :

Andrew Ellis, Tom Latham, Chad Bowes, Cam Fletcher , Theo van Woerkom , Matt Henry, Leo Carter, Ken McClure, Henry Nicholls, Cole McConchie (c), Stephen Murdoch, Will Williams, Henry Shipley, Jack Boyle, Fraser Sheat, Blake Coburn, Andrew Hazeldine, JS Case

 

Wellington Squad :

Hamish Bennett (c), James Neesham, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Ian McPeake, Michael Pollard, Ollie Newton, Ben Sears, Peter Younghusband, Lauchie Johns, Jakob Bhula, Alex Ridley, Andrew Fletcher

 

WEL VS CTB DREAM 11 FANTASY TIPS:

ल्लेबाज : M Bracewell ने मिडिल ऑर्डर में अब तक अच्छा काम किया है. सात मैचों में माइकल ब्रेसवेल के नाम एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 269 रन है. जबकि M Nofal ने बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी में प्रभावित किया है. नोफल ने बल्ले से 137 रन बनाए हैं. जबकि उनके नाम फोर्ड ट्रॉफी में 12 विकेट भी दर्ज है.

A Fletcher इस टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. अब तक सात मैच खेले हैं और तीन शतकों की मदद से 475 रन बनाए हैं. फ्लेचर ने पिछले मैच में भी शतक ठोका है. S Murdoch और J Boyle ने नॉदर्न नाइट्स के खिलाफ शानदार 200 रनों की पार्टनरशिप की थी. और दोनों बल्लेबाजों ने शतक लगाया था.

 

ऑलराउंडर : हैरानी इस बात कि है कि J Neesham को अब तक राष्ट्रीय टीम से बुलावा क्यों नहीं आया है? जेम्स नीशम ने सात मैचों में 359 रन बनाए हैं. इसके अलावा सात विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं. बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया है अब तक जेम्स नीशम ने. इसके अलावा कप्तान C McConchie का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. 9 विकेट लेने के अलावा उन्होंने 197 रन भी बनाए हैं.

गेंदबाज : H bennett 18 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने हुए हैं. पिछले मैच में भी उन्होंने तीन विकेट झटके हैं. जबकि O newton ओटागो के खिलाफ पांच विकेट हासिल कर अकेले दम पर टीम को मैच जिताया था. आपको बता दें, न्यूटन ने अब तक 11 विकेट लिए हैं. W Williams का प्रदर्शन अब तक ठीक-ठाक रहा है.

 

                           

 

 

स्टार बंगलादेशी क्रिकेटर मशरफे मुर्तज़ा अब राजनीति में आजमाएंगे अपनी किस्मत

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article