WAR vs TIT Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 7, 2019 3:45 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 3:18 pm IST
WAR vs TIT Dream11 Team|वॉरियर्स बनाम टाइटंस
WAR vs TIT Dream11|Who Will Win Today Match
Benoni March 08 at 5:00 PM
WAR vs TIT Match Preview
Momentum Oneday Cup के 18वें मुकाबलें में Warriors की टीम का सामना Titans से होगा। Warriors की टीम छह मैचों में चार जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि Titans की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़त में Titans की टीम ने Warriors को 55 रनों से मात दी थी।
हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगें वॉरियर्स
Warriors की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Titans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Gihahn Cloete इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। जबकि कप्तान JJ Smuts ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Warriors की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद दमदार नजर आयी है। Lutho Sipamla ने टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Sisanda Magala ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
टाइटंस शानदार फॉर्म में मौजूद
Titans की टीम का प्रदर्शन इस सीजन दमदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने पांच मैचों में तीन में जीत दर्ज की है। जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Warriors की टीम को धूल चटाई थी।
टीम की बल्लेबाजी Aiden Markram के आने से काफी मजबूत हुई है। Markram ने पिछले मैच में भी 139 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जबकि Tony de Zorzi ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
टीम की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो Chris Morris ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Junior Dala ने भी दो विकेट चटकाए थें। Dala लेकिन पूरे टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हुए है।
WAR vs TIT Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WAR vs TIT Playing 11
Warriors Playing 11
विकेटकीपर : Gihahn Cloete
बल्लेबाज : Sinethemba Qeshile, Matthew Breetzke, Lesiba Ngoepe, Marco Marais
ऑलराउंडर : JJ Smuts (c), Colin Ackermann, (Doubt : Onke Nyaku)
गेंदबाज : , Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, (Doubt :Glenton Stuurman)
Titans Playing 11
विकेटकीपर :Heinrich Klaasen (c)
बल्लेबाज : Dean Elgar, Tony de Zorzi, Aiden Markram, Farhaan Behardien, Heino Kuhn
ऑलराउंडर : Chris Morris
गेंदबाज : Junior Dala, T Moreki, Gregory Mahlokwana, (Doubt : A Mothoa)
WAR vs TIT SQUAD
Warriors Squad – Gihahn Cloete, Matthew Breetzke, Moore, JJ Smuts, Yaseen Vallie, Sinethemba Qeshile, Marco Marais, Sisanda Magala, Andrew Birch, Lutho Sipamla, Onke Nyaku, Stuurman, Ackermann
Titans Squad – Heinrich Klaasen, Farhaan Behardien, Gregory Mahlokwana, Imraan Manack, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Dean Elgar, Heino Kuhn, Aiden Markram, Tshepo Moreki, Chris Morris, Alfred Mothoa, Grant Thomson, Jonathan Vandiar.
WAR vs TIT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे बेहतर विकल्प होगें। Qeeshile ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Aiden Markram, Dean Elgar, Farhaan Behardien, Matthew Breetzke सबसे अच्छे विकल्प होगें। Markaram ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Elgar भी शानदार लय में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris, JJ Smuts, Colin Ackermann सबसे अच्छे विकल्प होगें। Smuts ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि Morris बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Junior Dala, T Moreki सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sipamla ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की है। जबकि Junior Dala ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें।