WAR vs KTS Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 27, 2019 11:24 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 4:57 pm IST
WAR vs KTS Dream11|वॉरियर्स बनाम नाइट्स|WAR vs KTS Match Preview
पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद Knights की टीम CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 28वें मैच में Warriors की टीम से भिड़ेंगी। Knights की टीम को अपने आखिरी मैच में Titans के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस सीजन अबतक 9 मैच खेल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद Knights की टीम टूर्नामेट में अपनी पहली जीत दर्ज नहीं कर सकी है। वही, Warriors को अपने आखिरी मैच में Dolphins के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
नाइट्स को जीत की तलाश
Knights की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 9 मैचों में से 4 में हार का सामना किया है। जबकि टीम के 5 मैच बारिश की वजह से बेनतीजे रहे है। टीम अबतक इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है।
Titans के खिलाफ बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम की ओर से Shadley van Schalkwyk ने सबसे अधिक 49 रनों की पारी खेली थी। जबकि Knights के पांच बल्लेबाज ढ़हाई का आंकडा भी पार नहीं कर सके थे।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी वॉरियर्स
वही, दूसरी तरफ Warriors की टीम को पिछले मैच में Dolphins के हाथों 7 विकेटों से करारी शिकस्त मिली थी। दमदार बल्लेबाजों से सजे Warriors का बल्लेबाजी क्रम Dolphins के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सका था।
टीम की ओर से सबसे अधिक रन गेंदबाज के तौर पर जाने जाते Sisanda Magala ने 50 रन बनाए थे। जबकि Gihahn Cloette, JJ Smuts, Qeshile जैसे टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ढहाई का आंकडा भी पार नहीं कर सके थे। वही, गेंदबाज में Lutho Sipamla ने अपने 4 ओवरों में 37 रन लुटाए थे।
Match Details
Venue – Buffalo Park, East London
Date&Time – 28th April, 6:00 PM
WAR vs KTS Team News
Knights की टीम ने इस मैच के लिए अपने स्कावड का ऐलान नहीं किया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WAR vs KTS Playing 11
Warriors Playing 11
विकेटकीपर: S Qeshile
बल्लेबाज: M Breetzke, L Ngoepe, M Marais, G Cloete
ऑलराउंडर: O Nyaku, T Kaber
गेंदबाज: J de Klerk, A Birch, S Magala, L Sipmala
knights Playing 11
विकेटकीपर – Andries Gous
बल्लेबाज – R van Tonder, Grant Mokoena, Petrus van Biljon
ऑलराउंडर – Ryan McLaren, Patrick Kruger
गेंदबाज -Shadley van Schalkwyk, Eddie Leie, Gerald Coetzee, Tshepo Ntuli
WAR vs KTS SQUAD
Warriors Squad –
Once again it's an unchanged 13 for the @WarriorsCrickEC today for their #CSAT20Challenge fixture vs @KnightsCricket in East London
Smuts
Cloete
Breetzke
Qeshile
Ngoepe
Marais
Nyaku
de Klerk
Birch
Sipamla
Magala
Kaber
Langa— The Warriors (@WarriorsCrickEC) April 28, 2019
Knights Squad –
WAR vs KTS Dream11 Team
–