WAR vs KTS Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 21, 2019 4:23 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 4:21 pm IST
WAR vs KTS Dream 11 Hindi Prediction | वॉरियर्स बनाम नाइट्स
WAR vs KTS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum ODI Cup 2019
Venue : Diamond Oval, Kimberley
Date & Time : 22 Feb 2019, 5:00 PM IST
WAR vs KTS Match Preview
मोमेंटम वनडे कप में शुक्रवार को वॉरियर्स का मुकाबला नाइट्स से होगा. बता दें, अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज वॉरियर्स की टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं.
इस दौरान टीम को एक मैच में जीत और एक मैच ड्रा रहा है. दूसरी ओर, नाइट्स को तीन मुकाबलों में एक भी जीत नहीं मिली है. दो अंकों के साथ टीम सबसे निचले पायदान पर काबिज है.
जीत को बेताब नाइट्स टीम
आपको बता दें, नाइट्स का पिछले मैच में सामना केप कोबराज से हुआ था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट्स ने निर्धारित ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 282 रन बनाए. टीम के स्टार बल्लेबाज कीगन पीटरसन का एक बार फिर बल्ला चला.
मैकलारेन-पीटरसन की मेहनत बेकार
पीटरसन ने 52 रन और रयान मैकलारेन ने 56 रनों की पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीएज गौस ने 60 रन बनाए. जवाब में उतरी कोबराज टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर ली. विकेटकीपर काईल वेर्रिन ने नाबाद 114 रन बनाए. गेंदबाजी में नाइट्स की ओर से मर्चेंट डी लांगे ने तीन विकेट हासिल किये.
WAR vs KTS Team News
इस मैच के लिए वॉरियर्स और नाइट्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसलिए, टीम चुनते वक्त एक बार स्क्वाड पर जरूर देख लें.
WAR vs KTS Squad
Knights Squad:
1. Grant Mokoena
2. Andries Gous
3. Keegan Petersen
4. Pite van Bijon (c)
5. Jacques Snyman
6. Patrick Kruger
7. Ryan Mclaren
8. Shadley van Schalkwyk
9. Merchant de Lange
10. Eddie Leie
11. Mbulelo Budaza
12.Tshepo Ntuli
13. Ottniel Baartman
Warriors Squad:
JJ Smuts (c), Andrew Birch, Gihahn Cloete (wk), Ayabulela Gqamane, Yaseen Vallie, Clyde Fortuin, Colin Ackermann, Basheeru-Deen Walters, Lesiba Ngoepe, Christiaan Jonker, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Anrich Nortje, Thomas Kaber, Matthew Breetzke, Marco Marais, Sithembile Langa, Sinethemba Qeshile (wk), Onke Nyaku
WAR vs KTS Playing 11
Knights :
विकेटकीपर : Andries Gous
बल्लेबाज : K Petersen, Grant Mokoena, Petrus van Biljon (c)
ऑलराउंडर : Patrick Kruger, Jacques Snyman
गेंदबाज : M de Lange, S Schalkwyk, M Budaza, Eddie Leie
Warriors
विकेटकीपर :Gihahn Cloete
बल्लेबाज :S Qeshile, C Jonker, M Breetzke, Y Vallie, L Ngoepe
ऑलराउंडर :JJ Smuts (c)
गेंदबाज : Anrich Nortje, Andrew Birch, Lutho Sipamla, Sisanda Magala
WAR vs KTS Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : S Queshile ने पिछले मैच में लाजवाब बैटिंग की थी. केप कोबराज के खिलाफ अहम मौके पर 54 रन बनाए थे.
बल्लेबाज : K Peterson ने पहले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. पिछले मैच में भी पीटरसन ने 52 रन बनाए थे. G Cloete गजब फॉर्म में चल रहे हैं. क्लोएते ने कोबराज के खिलाफ 111 रन बनाए थे. और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाने में मदद की.
M Breetzke भी लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन्होंने पहले मैच में 57 रन बनाए थे. A Gous को टीम में जरूर रखें. 60 रन बनाए थे गोउस ने पिछले मुकाबले में.
ऑलराउंडर : R McLaren इस टूर्नामेंट में गेंद से कम और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछली दो पारियों में मैकलारेन ने दो पचासे लगाए हैं. JJ Smuts दूसरे ऑलराउंडर हैं. जिन्हें आप टीम में रख सकते हैं.
गेंदबाज : SC van Schalkwyk ने दो विकेट हासिल किये हैं. जबकि L Sipmala ने तीन विकेट अब तक चटकाए हैं. M D Lange ने पिछले मैच में तीन विकेट हासिल किये थे. वहीं, M Budaza को विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से उपकप्तान हरमन हुई बाहर