WAR vs HL Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Feb 28, 2019 2:30 pm IST|Updated on: Mar 1, 2019 3:05 pm IST
WAR vs HL Dream11 Team|वॉरियर्स बनाम लायंस
WAR vs HL Dream11|Who Will Win Today Match
East London, March 01 at 5:00 PM
WAR vs HL Match Preview
पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Warriors की टीम टूर्नामेंट के 14वें मुकाबलें में Lions की टीम से भिड़ेंगी। Warroirs की टीम चार मैचो में तीन जीत के साथ पॉइंटस टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। जबकि Lions ने पिछले मुकाबलें में ही टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की है। ऐसे में इस लय को कायम रखना चाहेंगी। जबकि Warriors की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।
वॉरियर्स शानदार लय में मौजूद
Warriors की बात की जाए तो टीम ने अबतक खेलें अपने चार मुकाबलों में तीन में शानदार जीत दर्ज की है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Dolphins की टीम के विजयरथ पर लगाम लगाते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो टीम का टॉप ऑर्डर बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। खासतौर पर Gihahn Cloete ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। जबकि कप्तान JJ Smuts ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम रोल अदा किया है।
वही, गेंदबाजी में Dolphins के खिलाफ Sisanda Magala ने पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Lutho Sipamla ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए थें।
जीत से बढ़ा है लायंस का मनोबल
Lions की टीम की बात की जाए तो टीम ने पिछले मैच में टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की है। टीम ने Titans की टीम को 8 विकेट से मात दी थी। ऐसे मे टीम अब इस जीत की लय को कायम रखने की कोशिश करेंगी। टीम के कप्तान Temba Bavuma ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेल कर टी को जीत दिलाई थी। वही, Reeza Hendricks ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
हालांकि टीम की गेंदबाजी टूर्नामेंट में काफी फीकी नजर आयी है। Bjorn Fortuin, Malusi Siboto जैसे गेंदबाज अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है। ऐसे में टीम इस मैच में अपने गेदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
WAR vs HL Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WAR vs HL Playing 11
Warriors Playing 11
विकेटकीपर – Sinethemba Qeshile
बल्लेबाज – Gihahn Cloete, Matthewe Breetzke, Lesiba Ngoepe
ऑलराउंडर – C Ackermann, O Nyaku, JJ Smuts
गेंदबाज – Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Anrich Nortje
Lions Playing 11
विकेटकीपर : Nicky van den Bergh
बल्लेबाज : T Bavuma, Ryan Rickleton, (Doubt : Stephen Cook)
ऑलराउंडर : K Rapulana, Delano Potgieter, (Doubt : Nono Pongolo)
गेंदबाज : N Burger, Bjorn Fortuin, M Siboto, A Phangiso
WAR vs HL SQUAD
Warriors Squad – Gihahn Cloete, Matthew Breetzke,Yaseen Vallie, Lesiba Ngoepe, JJ Smuts,Marco Marais, Andrew Birch, Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Stuurman Glenton, Qeshile, Onke Nyaku, Colin Ackermann.
Lions Squad – Reeza Hendricks, Ryan Rickelton, Kagiso Rapulana, Rassie van der Dussen(c), Nicky van den Bergh(w), Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Bjorn Fortuin, Nono Pongolo, Aaron Phangiso, Malusi Siboto, Nandre Burger, Wiaan Mulder, Craig Alexander, Stephen Cook, Wihan Lubbe, Mangaliso Mosehle, Temba Bhavuma
WAR vs HL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Nicky van den Bergh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Nicky van den Bergh के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Gihahn Cloete, Matthewe Breetzke T Bavuma सबसे अच्छे विकल्प होगेें। Cloete इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर C Ackermann, JJ Smuts सबसे अच्छे विकल्प होगें। JJ Smuts बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Sisanda Magala, Lutho Sipamla, Bjorn Fortuin, M Siboto सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sisanda Magala ने पिछले मैच में पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Sipamla भी लय में नजर आए है।