WAR vs DOL Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 27, 2019 12:33 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 2:00 pm IST
WAR vs DOL Dream11 Team|वॉरियर्स बनाम डॉलफिंस
WAR vs DOL Dream11|Who Will Win Today Match
Durban March 28 at 5:00 PM
WAR vs DOL Match Preview
Momentum One day Cup के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबलें में Dolphins की टीम का सामना Warriors से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
Dolphins का आखिरी मैच जहां बारिश के भेंट चढा था। जबकि Warriors ने अपने आखिरी मैच में Cape Cobras की टीम को 9 विकेट से रौंदा था। ऐसे मे टीम इस मैच में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगी।
वही, Dolphins भी इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन दो बार आमने सामने हुई है। जिसमे एक दफा जीत Warriors के हाथ लगी है, तो एक बार Dolphins ने मैच को अपने नाम किया है।
हार के क्रम को तोड़ बढा है वॉरियर्स का मनोबल
Warriors की बात की जाए तो टीम ने अपने लगातार चार हार के क्रम को पिछले मैच में तोड़ा था। टीम ने आखिरी मैच में Cape Cobras की टीम को 9 विकेट से मात देकर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल किया है। ऐसे में इस बड़े मैच में टीम शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में Matthew Breetzke ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान JJ Smuts पिछले कुछ मैचों से बेहद दमदार लय में नजर आए है।
टीम के गेंदबाजों ने भी पिछले मैच में कसी हुई गेंदबाजी की थी। टीम की ओर से Walters सबसे सफल गेदबाज रहे थें। जिन्होने दो विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Jade de Klerk, Sithembile Langa ने किफायती गेंदबाजी की थी।
संतुलित नजर आ रही डॉलफिंस की टीम
वही, दूसरी तरफ Dolphins की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Saral Erwee, Vaughn van Jaarsveld ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। Saral Erwee ने Warriors के खिलाफ आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में टीम उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
Dolphins की गेंदबाजी भी इस सीजन शानदार रही है। Prenelan Subrayen, Okuhle Cele ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। वही, Senuran Muthusamy ने भी काफी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
WAR vs DOL Team News
Andile Phehlukwayo, S Magala इस मैच के लिए उपलब्ध होगें। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगें।
दोनो ही टीमो ने इस मैच के लिए अपने स्कॉवड की घोषणा कर दी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
WAR vs DOL Playing 11
Warriors Playing 11
विकेटकीपर – S Qeshile
बल्लेबाज – G Cloete, M Breetzke, M Marais, Y Vallie, L Ngoepe
ऑलराउंडर – JJ Smuts, O Nyaku
गेंदबाज – S Magala, L Sipamla, A Birch,
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर – Dane Vilas
बल्लेबाज – Saral Erwee, Khaya Zondo, Vaughan van Jaarsveld, Maques Ackerman
ऑलराउंडर – Andile Phehlukwayo, Senuran Muthusamy, E Bosch
गेंदबाज – Prenelan Subrayen, Keshav Maharaj, Okhule Cele
WAR vs DOL SQUAD
Warriors Squad – M Breetzke, G Cloete, JJ Smuts, S Qeshile, Y Vallie, O Nyaku, S Langa, T Kaber, S Magala, A Birch, L Sipamla, L Ngoepe, J d Klerk, M Marais
Dolphins Squad – Saral Erwee, Vaughan van Jaarsveld, Maques Ackerman, Dane Vilas, Khaya Zondo, Sibz Makhanya, Senuran Muthusamy, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj, Eathan Bosch, Okhule Cele, Prenelan Subrayen, Lwandiswa Zuma, Daryn Dupavillon.
WAR vs DOL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile ने इस सीजन बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ऐसे मे वो इस मैच मे बडी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Saral Erwee, Khaya Zondo, G Cloete, M Breetzke सबसे अच्छे ेविकल्प होगें। Saral Erwee ने पिछले मैच मे शानदार पारी खेली थी। जबकि Breetzke भी रंग में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andile Phehulkwayo, Senuran Muthusamy, JJ Smuts सबसे अच्छे विकल्प होगे। JJ Smuts ने पिछले दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। जबकि Phelukwayo इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में L Sipamla, S Magala, P Subrayen, Keshav Maharaj सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sipamla ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की है। जबकि Maharaj बेहद किफायती रहे है।