VID VS MAH DREAM 11 PREDICTION विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 1, 2018 1:48 pm IST|Updated on: Oct 1, 2018 1:48 pm IST
विजय हज़ारे ट्रॉफी 2018 के अपने अगले मुकाबले में Vidarbha की टीम पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर चल रही Maharashtra के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला 02 अक्टूबर मंगलवार को Alur के KSCA क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Maharashtra की टीम इस साल टुर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रही है और टीम अब तक 5 मुकाबले अपने नाम कर चुका हैम जब इस मुकाबले में Maharashtra की टीम एक ऐसे टीम के खिलाफ मुलाबले के लिए उतरेगा जो की टुर्नामेंट में अब तक केवल संघर्ष ही करती आई है और केवल एक मुकाबले में ही जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है तो ऐसे में Maharashtra की पूरी कोशिश अपनी छठी जीत दर्ज करने की होगी। फिलहाल टीम पहले स्थान पर है और एक और जीत से स्तिथि और मज़बूत करने की कोशिश करेगी।
Maharashtra का अंतिम मुकाबला Himachal Pradesh के खिलाफ था जिसमें एक बार फिर Maharashtra ही विजेता टीम बन कर उभरी थी। उस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Maharashtra में 49.5 ओवर में 278 रन का बड़ा स्कोर खरा किया। Mahrashtra की पारी के हीरो Rituraj Gaikwad रहे थे जिन्होंने बेहतरीन 115 गेंद में 114 रन की पारी खेली थी। जवाब में खेलने आई Himachal लक्ष्य से 83 रन पहले ही आउट हो गयी थी।
VID VS MAH TEAM NEWS
• Ankit Bawne की टीम में वापस हो सकती है।
• भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद Umesh Yadav इस मैच मैच नही खेल सकते हैं।
VID VS MAH PLAYING 11
Vidarbha
विकेटकीपर: Jitesh Sharma
बल्लेबाज: Wasim Jaffer, Ganesh Satish(c), Atharva Taide, Apoorv Wankhade (संशय: Faiz Fazal)
ऑलराउंडर : Ravi Jangid, Akshay Karnewar
गेंदबाज : Shrikant Wagh, Akshay Wakhare, Rajneesh Gurbani, Yash Thakur
Maharashtra
विकेटकीपर : Rohit Motwani
बल्लेबाज : Rahul Tripathi(C), Ankit Bawne, Ruturaj Gaikwad, Jay Pande, Atharva Kale
ऑलराउंड : Shamshuzama Kazi, Naushad Shaikh
गेंदबाज़ :Satyajeet Bacchav, Samad Fallah, Anupam Sanklecha
VID VS MAH DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर:Rohit Motwani
बल्लेबाज:Ankit Bane, Ganesh Satish, Atharva Taide
ऑलराउंड:Shamshuzama Kazi
गेंदबाज:Samad Fallah, Yash Thakur
VID VS MAH DREAM 11 TEAM