VID vs KER Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2019 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 23, 2019 11:41 am IST|Updated on: Jan 24, 2019 12:15 am IST

VID vs KER Dream 11 Team | विदर्भ बनाम केरल, रणजी ट्रॉफी 2019

VID vs KER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Ranji Trophy 2019

Match Details: 

Venue : Krishnagiri Stadium, Wayanad,Kerala

Date & Time : 24 Jan-28 Jan 2019, 9:00 AM IST

 

VID vs KER Match preview

रणजी ट्रॉफी 2019 सीजन को अंतिम चार टीमें मिल गयी है. विदर्भ, केरल, कर्नाटक और सौराष्ट्र की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब फाइनल में जगह बनाने के लिए चारों टीमें मैच खेलेगी. पहले सेमीफाइनल मैच में विदर्भ का मुकाबला केरल से होगा. तो वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र का सामना कर्नाटक से होने वाला है.

 

केरल ने गुजरात को चटाई धूल

आपको बता दें, अंतिम आठ के मुकाबले में केरल ने गुजरात को 113 रनों की करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया. इस अहम मुकाबले में केरल ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की पूरी टीम 162 रनों पर ही सिमट गयी. केरल की तरफ से संदीप वॉरियर ने चार, बसील थम्पी-एमडी निधीश ने तीन-तीन विकेट झटके.

दूसरी पारी में केरल का स्कोर 171 तक पहुंचा. तो एक बार फिर केरल के गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए गुजरात को 81 रन पर ही समेट दिया. तेज गेंदबाज बसील थम्पी ने इस बार पांच और संदीप वॉरियर ने चार विकेट हासिल किये.

 

विदर्भ के सामने बौना साबित हुआ उत्तराखंड

उधर, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ ने उत्तराखंड को पारी और 115 रनों से हराया. उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए. जवाब में विदर्भ ने वसीम जाफर के दोहरे शतक की बदौलत 629 का पहाड़ खड़ा कर दिया. आदित्य सरवटे और संजय रामास्वामी ने भी शतक लगाए.

इसके बाद दूसरी पारी में उत्तराखंड की पूरी टीम 159 रनों पर ऑलआउट हो गयी. उमेश यादव और आदित्य को पांच-पांच विकेट मिले.

 

VID vs KER Team News

Stay Tuned

 

VID vs KER Full Squad

Vidarbha Squad

Faiz Fazal (c), Akshay Wadkar (wk), Sanjay Ramaswamy, Wasim Jaffer, Ganesh Satish, Mohit Kale, Aditya Sarwate, Akshay Wakhare, Suniket Bingewar, Umesh Yadav, Rajneesh Gurbani, Atharwa Taide, Apoorv Wankhade, Aditya Thakare, Akshay Karnewar, Siddhesh Wath

 

Kerala Squad:

Mohammed Azharuddeen (wk), Sachin Baby (c), Ponnam Rahul, Sijomon Joseph, Vinoop Manoharan, Sanju Samson, Vishnu Vinod, Jalaj Saxena, Basil Thampi, MD Nidheesh, Sandeep Warrier, Arun Karthik, KC Akshay, Rohan Prem, Akshay Chandran, Vasudevan Arundhadi Jagadeesh

 

VID vs KER Playing 11

Vidarbha:

विकेटकीपर : A Wadkar

बल्लेबाज : Wasim Jaffer, Faiz Fazal (c), Mohit Kale,  Ganesh Satish, Sanjay Ramaswamy

ऑलराउंडर : Aditya Sarwate

गेंदबाज : Umesh Yadav,  Rajneesh Gurbani, Akshay Wakhare, 

 

Kerala

विकेटकीपर : Mohammed Azharuddin

बल्लेबाज :  Sachin Baby (c), Sanju Samson, Vishnu Vinod, Ponnam Rahul

ऑलराउंडर :  Jalaj Saxena, V Manoharan

गेंदबाज : S Warrier, Basil Thampi, MD Nidheesh

 

VID vs KER Dream 11 Fantasy tips

विकेटकीपर : A Wadkar से बेहतर विकल्प आपको नहीं मिल सकता. इस बल्लेबाज ने 13 पारियों में 680 रन ठोके हैं.

बल्लेबाज : Wasim Jaffer 40 की दहलीज को लांघने के बाद भी दोहरा शतक जड़ रहे हैं. जाफर के नाम इस सीजन 969 रन है. बकी F Fazal का प्रदर्शन इस सीजन थोड़ा बढ़िया नहीं रहा है.

बावजूद इसके फैज फजल ने 651 रन बनाए हैं. केरल की तरफ से Sachin baby और P rahul को टीम में रख सकते हैं.S ramaswamy ने पिछले मैच में शतक लगाया था

ऑलराउंडर : Jalaj Saxena के साथ A Sarwate की जोड़ी आपको खूब फैंटसी अंक दिला सकती है. आदित्य ने अब टतक 44 विकेट झटके हैं.

गेंदबाज : Umesh yadav ने आते ही बड़ा धमाका किया है. पिछले मैच की एक पारी में पांच विकेट भी झटके थे. S Warrier ने केरल के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए 39 विकेट चटकाए हैं. जबकि पिछले मैच में उन्होंने आठ विकेट लिए थे. Basil Thampi को लेना न भूलें.

शमी ने रच दिया इतिहास, इस मामले में जहीर खान और पठान को छोड़ा पीछे

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article