VAN vs PNG Dream11 Hindi Prediction, WT20 ईस्ट एशिया क्वालिफायर, Team News, Playing 11
Published on: Mar 18, 2019 11:55 pm IST|Updated on: Mar 19, 2019 12:55 pm IST
VAN vs PNG Dream11 Team|वानुअतु बनाम पापुआ न्यू गिनी
VAN vs PNG Dream11|Who Will Win Today Match
Port Moresby March 20 at 5:00 AM
VAN vs PNG Match Preview
W20 East Asia-Pacific टूर्नामेंट के पहले मैच में Papua New Guinea की टीम का सामना Vanuatu से होगा। World T20 के क्वालिफायर में जहां बनाने के खेली जा रही यह टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है।
Papua New Guinea की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने पॉइंटस टेबल में टॉप कर यहां जगह बनाई है। वही, Vanuatu की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए Regional Finals के लिए क्वालिफाई किया है।
दमदार नजर आती है पापुआ न्यू गिनी की टीम
Papua New Guinea की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था। टीम ने खेलें 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए पॉइंटस टेबल को टॉप कर रीजन फाइनल में जगह बनाई है।
Assad Vala की कप्तानी में खेल रही Papua Guinea की टीम काफी मजबूत नजर आई है। टीम की बल्लेबजी पर नजर डालें तो Tony Ura, Lega Siaka, Anthony Vare जैसे बल्लेबाजों की मौजूगी मे टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।
वही, गेंदबाजी में टीम के पास Chad Soper, John Reva जैसे बेहतीन गेंदबाज मौजूद है। जिन्होनें ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था। Assad Vala के रुप में टीम के पास एक दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है।
वानुअतु देगी कडी टक्कर
Vanuatu की टीम भी काफी संतुलित नजर आती है। टीम ने ग्रुप स्टेज में खेलें अपने 6 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज Regional Finals के लिए अपना टिकट कटाया है। टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Jashua Rasu, Jonathon Dunn के रुप में टीम के पास बढिया बल्लेबाज मौजूद है।
वही, Nalin Nipiko, Andrew Mansale बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने का माद्दा रखतें है। गेंदबाजी में Callum Blake, J Chilia के रुप में अच्छे गेंदबाज है। जो अपना दिन होने पर किसी भी बैंटिग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते है।
VAN vs PNG Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
VAN vs PNG Playing 11
Vanuatu Playing 11
विकेटकीपर – J Vira
बल्लेबाज – J Rasu, J Dunn, R Tari
ऑलराउंडर – N Nipiko, A Mansale, P Matautaava
गेंदबाज – C Blake, W Viraliliu, J Chilia, S Obed
Papua New Guinea Playing 11
विकेटकीपर – Simon Atai
बल्लेबाज – T Ura, L Siaka, A Vare, S Bau
ऑलराउंडर – A Vala, C Amini, J Kila
गेंदबाज – C Soper, J Reev, N Pokana, N Vanua
VAN vs PNG SQUAD
Vanuatu Squad – Andrew Mansale(c), Jonathan Dunn, Patrick Matautaava, Jelany Chilia, Nalin Nipiko, Gilmour Kaltongga, Joshua Rasu, Clement Tommy, Ronald Tari, Wesely Viralilu, Williamsing Nalisa, Simpson Obed, Callum Blake, Jamal Vira
Papua Guinea Squad – Assad Vala(c), Charles Amini Jr, Lega Siaka, Jason Kila, Tony Ura, Sese Bau, Kipling Doriga, John Reva, Nosaina Pokana, Damien Ravu, Chad Soper, Norman Vanua, Anthony Vare, Simon Atai.
VAN vs PNG Dream11 Team
Vanuatu:
Vanuatu के लिए इस मैच में Jonathan Dunn, Joshua Rasu, N Nipiko, C Blake अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Jonathan Dunn ने ग्रुप स्टेज में बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। जबकि Blake गेंद से अहम भूमिका अदा कर सकते है।
Papua New Guinea:
Papua Guinea के लिए इस मैच में Simon Atai, Tony Ura, A Vala, C Soper अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Tony Utra बल्ले से अहम योगदान दे सकते है। ग्रुप स्टेज उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। जबकि A Vala बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकते है।
Note: Papua New Guinea की टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था।ऐसे में उनकी टीम के ज्यादा से ज्यादा प्लेयर लेने की कोशिश करें ।