VAN vs PHI Dream11 Hindi Prediction, WT20 ईस्ट एशिया क्वालिफायर, Team News, Playing 11
Published on: Mar 20, 2019 10:56 am IST|Updated on: Mar 20, 2019 11:10 am IST
VAN vs PHI Dream11 Team|वानुअतु बनाम फिलीपीन्स
VAN vs PHI Dream11|Who Will Win Today Match
Port Moresby March 21 at 5:00 AM
VAN vs PHI Match Preview
WT20 East Asia Pacific क्वालिफायर के तीसरे मुकाबलें में Vanuatu की टीम का सामना Philippines से होगा। दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में इस मैच में दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश होगी। Vanutau की टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था। वही, Philppines की टीम ने ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालिफयाई किया है।
संतुलित नजर आती है वानुअतु की टीम
Vanuatu की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद दमदार रहा था। टीम ने अपने 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Jashua Rasu, Jonathan Dunn जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी संतुलित नजर आती है। Jonathan Dunn ने ग्रुप स्टेज में बढिया बल्लेबाजी की थी।
Nalin Nipiko , Andrew Mansale के रुप में टीम के पास दो दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही, Callum Blake की अगुवाई में टीम की गेंदबाजी भी काफी दमदार दिखाई देती है।
कड़ी टक्कर देने का माद्दा रखती है फिलीपीन्स
Philippines की टीम ने ग्रुप बी में टॉप पर रहते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालिफयाई किया है। ऐसे मे टीम टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। टीम का पहला मैच में बारिश के भेंट चढ़ गया था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Jonathan Hill, Jan Haider Kiani ने ग्रुप स्टेज में शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में टीम उनसे इस मैच में भी बढिया प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, गेंदबाजी में R Mahajan, Grant Russ जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम की गेदबाजी काफी संतुलित नजर आती है। Mahajan ने ग्रुप स्टेज में अच्छी गेंदबाजी की थी।
VAN vs PHI Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
VAN vs PHI Playing 11
Vanuatu Playing 11
विकेटकीपर – J Vira
बल्लेबाज – J Rasu, J Dunn, R Tari
ऑलराउंडर – N Nipiko, A Mansale, P Matautaava
गेंदबाज – C Blake, W Viraliliu, J Chilia, S Obed
Philippines Playing 11
विकेटकीपर – M Biddappa
बल्लेबाज – Jonathan Hill, JH Kiani, Karweng-Ng, R Goodwin, J Long
ऑलराउंडर – V Kumar, DC Smith
गेंदबाज – Ruchir Mahajan, G Russ, Surinder Singh
VAN vs PHI SQUAD
Vanuatu Squad – Andrew Mansale(c), Jonathan Dunn, Patrick Matautaava, Jelany Chilia, Nalin Nipiko, Gilmour Kaltongga, Joshua Rasu, Clement Tommy, Ronald Tari, Wesely Viralilu, Williamsing Nalisa, Simpson Obed, Callum Blake, Jamal Vira
Philippines Squad – Jonathan Hill (c), Jan Haider Kiani, Manoj Gohal, Kuldeep Singh, Henry Tyler, Biddappa Machanda, Surinder Singh, Jason Long, Grant Russ, Vimal Kumar, Ruchir Mahajan, Daniel Smith, Karweng Ng, Richard Goodwin
VAN vs PHI Dream11 Team
Vanuatu:
Vanuatu के लिए इस मैच में Jonathan Dunn, Joshua Rasu, N Nipiko, C Blake अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Jonathan Dunn ने ग्रुप स्टेज में बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। ।N Nipiko बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देने में सक्षम है। जबकि Blake गेंद से अहम भूमिका अदा कर सकते है।
Philippines:
Philippines के लिए इस मैच में Jonathan Hill, Jan Haider Kiani, Henry Tyler, Ruchir Mahajan अहम खिलाडी साबित हो सकते है। Jonathan Hill और Jan Haider बल्ले से काफी उपयोगी साबित हो सकते है। वही, Henry Tyler बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन कर सकते है।