USA vs NAM Hindi Prediction, वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2, Team News, Playing 11
Published on: Apr 20, 2019 6:27 pm IST|Updated on: Apr 21, 2019 10:52 am IST
USA vs NAM Dream11| यूएस बनाम नामीबिया| USA vs NAM Match Preview
World Cricket League Division 2 में USA की टीम का आमना सामना Namibia से होगा। USA की टीम का प्रदर्शन पहले मैच में निराशाजनक रहा था। टीम के बल्लेबाजों ने Oman के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। वही, Namibia की टीम का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा रहा था। टीम ने Papaua New की टीम को 3 विकेट से मात दी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों इस मैच में जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी यूएस की टीम
USA की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में मिलाजुला रहा था। Oman के खिलाफ हुए पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन Monank Patel ने बनाए थे, जिन्होने 25 रनों की पारी खेली थी। जबकि K Silva ने 33 रनों की पारी खेली थी। टीम का टॉप ऑर्डर हालांकि पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सका था।
वही, गेंदबाजी में Ali Khan ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Sourav Netravaikar ने बेहद किफायती गेदबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन स्कोर बोर्ड पर लक्ष्य छोटा होने के कारण वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।
नामीबिया ने किया जीत से आगाज
Namibia की टीम ने अपने पहले मैच में Papua New Guinea की टीम को मात दी थी। टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम के गेंदबाजों ने दमदार गेदबाजी करते हुए Papua New की टीम को महज 118 रनों पर समेट दिया था।
टीम की ओर से Jan Frylinck और Craig Williams ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में रनों के लिए जूझते नजर आए थे। 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थें।
USA vs NAM Team News
टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।
USA vs NAM Playing 11
USA Playing 11
विकेटकीपर – J Malhotra
बल्लेबाज – X Marshall, M Patel, , A Jones
ऑलराउंडर – H Walsh, T Patel, R Silva, S Taylor
गेंदबाज – S Netravailkar, E Hutchinson, Ali Khan
Namibia Playing 11
विकेटकीपर – J Kotze
बल्लेबाज – S Baard, J Bredenkamp, M Erasmus,
ऑलराउंडर – C Williams, K Birkenstock, C Viljoen
गेंदबाज – JJ Smit, J Frylinck, B Scholtz, Z Groenwald
USA vs NAM SQUAD
USA Squad – Xavier Marshall, Steven Taylor, Saurabh Netravalkar (c), Ali Khan, Timil Patel, Jaskaran Malhotra, Elmore Hutchinson, Hayden Walsh, Nosthush Kenjige, Aaron Jones, Jannisar Khan, Monank Patel, Roy Silva, Jasdeep Singh
Namibia Squad – Gerhard Erasmus(c), Jan Frylinck, Stephan Baard Jean Bredenkamp, Jan-Izak de Villiers, Zane Green, Zhivago Groenewald, Jean-Pierre Kotze, Tangeni Lungameni, Bernard Scholtz, JJ Smit, Christi Viljoen, Craig Williams, Pikky Ya France
USA vs NAM Dream11 Team
USA के लिए इस मैच में XavierMarshall, Steven Taylor, Saurabh Netravalkar, Ali Khan, M Patel अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Marshall के पास ब़ड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। जबकि Steven Taylor बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। Ali Khan ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी की थी।
Namibia के लिए JJ Smits, C Viljoen, J Frylinck, S Baard इस मैच में अहम खिला़ड़ी हो सकते है। JJ Smit और J Frylinck ने पिछले मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि S Baard बल्ले से अहम योगदान दे सकते है। Frylick ने बल्ले से भी 23 रनों की नाबाद पारी खेली थी।