BN-Y VS HK-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 1, 2018 5:40 pm IST|Updated on: Oct 1, 2018 5:40 pm IST
अंडर 19 एशिया कप 2018 से लगातार हार के बाद बाहर ही चुकी Hong Kong की टीम अपने अंतिम लीग मुकाबले में मेज़बान Bangladesh U-19 के खिलाफ खेलने उतरेगी। Hong Kong को पिछले खेले दोनो मुकाबलों में बड़ी हार झेलनी पड़ी है ऐसे में टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपनी आत्मसम्मान की रक्षा करना चाहेगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला सोमवार, 02 अक्टूबर को Zahur Ahmed Chowdhury स्टेडियम में खेला जाएगा।
Hong Kong का प्रदर्शन टुर्नामेंट में खराब रहा है। इसे पहले ही मुकाबले में Pakistan के हाथों 9 विकेट की बड़ी हार झेलनी परी थी। इसका दूसरा मुकाबला Sri Lanka के खिलाफ था। टुर्नामेंट में बने रहने के लिए Hong Kong के लिए यह मुकाबला जीतना ज़रूरी था लेकिन ऐसा नही हो सका और इसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा और इस मुकाबले में हार का अंतर पहले से भी बड़ा रहा। पहले मुलाबले में जहां इसे 9 विकेट से हार मिली थी तो अगले मुकाबले में 10 विकेट से Sri Lanka ने इसे हरा दिया था।
दूसरी ओर मेज़बान Bangladesh का प्रदर्शन पहले मुकाबले में खास नही रह सका था और टीम जैसा चाहती थी वैसा टुर्नामेंट में शुरुआत नही कर पाई। इसका पहला मुकाबला Sri Lanka के खिलाफ था जिसमें इसे 6 विकेट से हार का सामना करना पारा था। Bangladesh का दूसरा मुकाबला आज ही Pakistan के खिलाफ था। इस मुकाबले में Bangladesh ने बेहतरीन वापसी की और Pakistan जैसी टीम को तीन विकेट से हराते हुए टुर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोलने में कामयाब हुई।
BN-Y VS HK-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
BN-Y VS HK-Y PLAYING 11
Bangladesh U-19
विकेटकीपर: Akbar Ali
बल्लेबाज: Tanzid Hasan, Towhid Hridoy atsmen-Tanzid Nawroz Nabil, Shamim Hossain, Sajid Hossain
आलराउंडर – Shahadat Hossain, Avishek Das, Rakibul Hasan
गेंदबाज – Shoriful Islam, Rishad Hossain, Mrittunjoy Chowdhury
Hong Kong U-19
विकेटकीपर- Kabir Sodhi Batsmen – Danyial Butt, Wajid Shafi, (संशय:Kalhan Challu)
आलराउंडर -Harpreet Singh, Adit Gorawara, Haroon Arshed
गेंदबाज -Hassan Khan Mohammad, Nasrulla Rana, Raunaa Kapur. Mohammad Hassan
BN-Y VS HK-Y DREAM 11 TEAM