UAE-W vs KU-W Dream 11 Hindi Prediction एशिया क्वालीफायर 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 18, 2019 4:21 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 10:54 am IST

UAE-W vs KU-W Dream 11 Hindi Prediction | यूएई विमेंस बनाम कुवैत विमेंस

UAE-W vs KU-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Asia Qualifier 2019

Venue : Asian Institute of Technology Ground

Date & Time : 19 Feb 2019, 2:00 PM IST

 

UAE-W vs KU-W Match Preview

एशिया क्वालीफायर टूर्नामेंट में कल कुवैत का सामना यूएई से होगा. ये मैच एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का ये दूसरा मैच होगा.

बता दें, कुवैत का पहला मैच मलेशिया के साथ हुआ था. जहाँ टीम को 63 रनों से करारी शिकस्त मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया ने तीन विकेट खोकर 139 रन बनाए. जवाब में कुवैत की टीम 76 रन ही बना सकी.

 

कुवैत को मिली करारी शिकस्त

मलेशिया की तरफ से सियो जिन यी ने सबसे ज्यादा 42 रनों का योगदान दिया. मास एलिसा ने 33 रन बनाए. उधर, कुवैत की तरफ से मरियामा हैदर ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए.

लेकिन, कुवैत की बल्लेबाज बेहद खराब रही. कप्तान मरियम ओमर और मरियामा हैदर ही दहाई अंक पार कर सकी. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुईं. जिसकी वजह से टीम 76 रन ही जोड़ सकी. लिहाजा, टीम को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

 

यूएई ने जीत के साथ किया आगाज

दूसरी ओर, यूएई का मुकाबला होंग कोंग से हुआ था. इस मैच में यूएई को 21 रनों की जीत मिली. यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 106 रन बनाए.

टीम की ओर से विकेटकीपर ओजा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. जबकि सेनेविरातना ने 15 रन बनाए. जवाब में होंग कोंग की टीम 85 रन ही बना सकी. यूएई की गेंदबाज वेंकटरमन ने सर्वाधिक 2 शिकार किये.

 

UAE-W vs KU-W Team News

Stay Tuned

 

UAE-W vs KU-W Squad

Kuwait

Maryam Omar (C),   Kadija Khalil, Mariamma Hyder, Amna Sharif Tariq, Sabreen Zaki, Iqra Ishaq, Maryyam Ashraf, Maria Jasvi, Siobhan Gomez, Mofida Banu Ghudu Saheb Kocchargi, Mahmoor Mahmood, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Madeeha Zuberi

 

UAE

Chamani Senevirathne, Chaya Mughal, Esha Oza, Humaira Tasneem (C), Ishani Senevirathne, Kavisha Kumari, Mahika Gaur, Namita Dsouza, Neha Sharma, Samaira Dharnidharka, Subha Venkatraman, Suraksha Kotte, Udeni Kuruppuarachchi, Vaishnave Mahesh

 

UAE-W vs KU-W Playing 11

Kuwait :

विकेटकीपर :E Oza

बल्लेबाज :C Seneviratne, U Kuruppuarachchi, N Sharma, I Seneviratne

ऑलराउंडर : K Kumari, S Venkataraman

गेंदबाज :  H Tasneem (c), Chaya Mughal, M Gaur, V Mahesh

 

UAE :

विकेटकीपर :Khadija Khalil

बल्लेबाज : SL Gomez, Zeefa Jilani, Priyada Murali,

ऑलराउंडर :  Maryam Omar (c), Anma Tariq, Mariamma Hyder,

गेंदबाज :   Sabreen Zaki, Maryyam Ashraf, Madeeha Zuberi,Maria Jasvi

 

UAE-W vs KU-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : K khalil ही एकमात्र बढ़िया विकल्प हैं.

बल्लेबाज : Oza यूएई टीम की सलामी बल्लेबाज हैं. होंग कोंग के खिलाफ इन्होंने 19 रनों का योगदान दिया था. P Murali कुवैत की ओपनर हैं. पहले मैच में फ्लॉप रही थी. बावजूद इसके, बैटिंग ऑर्डर के कारण मुरली को हमने टीम में लिया है. SL Gomez और C Seneviratna को लिया जा सकता है.

ऑलराउंडर : M Hyder ने दो विकेट हासिल किये थे पिछले मैच में. साथ ही 15 रन भी उनके बल्ले से निकले थे. M Omar कुवैत की कप्तान हैं. और पारी की शुरूआत करती हैं. AS Tariq पिछले मैच में महंगी साबित हो गयी थी. 4 ओवर में आमना तारिक ने कुल 31 रन लुटा दिए थे. बहरहाल, तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आती हैं. इसलिए, हमने टीम में रखा है.

गेंदबाज : H Tasneem और C Mughal को जरूर टीम में रखें. ये दोनों यूएई की सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. तसनीम तो कप्तान भी हैं. M Ashraf/Zuberi में से किसी एक को टीम में रख सकते हैं.

CH-W vs HK-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article