UAE vs PK-U23 Dream 11 एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 6, 2018 11:18 am IST|Updated on: Dec 6, 2018 6:35 pm IST
UAE vs PK-U23 Dream 11 Team | यूएई बनाम पाकिस्तान अंडर-23
UAE vs PK-U23 Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
ACC Emerging Teams Asia Cup 2018
UAE vs PK-U23 Match Details:
Venue: National Stadium, Karachi
Time-Table: 7 Dec 2018, 9:30 AM IST
UAE vs PK-U23 Match Preview
कल एमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान अंडर 23 टीम का मुकाबला यूएई से होने वाला है. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है. चूँकि, जो भी टीम ये मैच जीतेगी. वो सेमीफाइनल की तरफ अपना कदम बढ़ा देगी. फिलहाल, दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है. लेकिन, रनरेट के आधार पर पाकिस्तान की टीम आगे है.
पाकिस्तान की धमाकेदार शुरूआत
आपको बता दें, पाकिस्तान का मुकाबला पिछले मैच में होन्ग कोंग से हुआ था. जहाँ टीम को 225 रनों की बड़ी जीत मिली. इस मैच में टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और अली इमरान ने शतक मारे. जबकि खुशदिल शाह के बल्ले से भी 40 गेंदों में 83 रनों की धमाकेदार पारी निकली.
खुशदिल शाह ने किया खुश
इस दौरान खुशदिल शाह ने 9 चौके और चार छक्के लगाए. निचले ऑर्डर में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 33 रनों का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद इल्यास ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. दो विकेट खुशदिल शाह को भी मिला. जबकि हुसैन तलत, समीन गुल और मोहम्मद असगर को एक-एक विकेट मिला.
यूएई ने बांग्लादेश को हराकर चौंकाया
उधर, यूएई ने बांग्लादेश अंडर-23 टीम को 97 रनों से हराकर सभी को हैरान कर दिया. इसके पीछे की बड़ी वजह ये थी कि बांग्लादेश में कई खिलाड़ी इंटरनेशनल खेल चुके थे. टीम की तरफ से कप्तान रोहन मुस्तफा ने 40 रन बनाए. जबकि अशफाक अहमद ने 98 रनों की लाजवाब पारी खेली.
हालांकि, सिर्फ दो रनों के लिए वह शतक से जरूर चूक गये. विकेटकीपर गुलाम शेबर ने भी 52 रन बनाए. जबकि शाईमन अनवर की तरफ से 34 रन आए. गेंदबाजी में इमरान हैदर और अहमद रजा ने चार-चार विकेट हासिल किये. और बांग्लादेश पर आसान जीत दर्ज की.
UAE vs PK-U23 Team News
टीम में बदलाव की संभावना नहीं है. चूँकि, पाकिस्तान और यूएई दोनों टीमों को पहले मैच में जीत मिली है.
UAE vs PK-U23 Full Squad
Pakistan U23 Squad:
Saad Ali, Mohammad Rizwan (c & wk), Hussain Talat, Saud Shakeel, Zeeshan Malik, Sameen Gul, Mohammad Asghar, Ghulam Mudassar, Muhammad Musa, Khushdil Shah, Muhammad Ilyas, Suleman Shafqat, Sahibzada Farhan, Ali Imran, Ashiq Ali
United Arab Emirates Squad:
Ahmed Raza, Mohammad Naveed, Rohan Mustafa (c), Shaiman Anwar, Qadeer Ahmed, Imran Haider, Rameez Shahzad, Ghulam Shabber (wk), Zahoor Khan, Muhammad Usman, Fahad Nawaz, Amir Hayat, Ashfaq Ahmed, Mohammad Boota, Tahir Latif
UAE vs PK-U23 Playing 11
UAE Playing 11:
Rohan Mustafa (c), Ashfaq Ahmed,Mohammad Boota, Imran Haider, Qadeer Ahmed, Ghulam Shabber (wk), Muhammad Usman, Rameez Shahzad, Ahmed Raza, Mohammad Naveed, Shaiman Anwar,
Pakistan Playing 11:
Mohammad Rizwan (c & wk), Ali Imran, Hussain Talat, Sahibzada Farhan,Saud Shakeel, Khushdil Shah, Ashiq Ali, Mohammad Asghar, Saad Ali, Muhammad Ilyas, Sameen Gul
UAE vs PK-U23 Dream 11 Fantasy Tips
Pakistan:
Sahibzada farhan और Ali Imran ने पारी की शुरूआत करते हुए शतकीय साझेदारी की. सहिबाजादा फरहान ने 130 रन तो अली इमरान ने 107 रनों की बेमिसाल पारी खेली. K Shah के बल्ले से भी 83 रनों की पारी निकली. ऐसे में ये तीनों खिलाड़ी प्रमुख होंगे. जिन्हें आप अपनी फैंटसी टीम में ले सकते हैं.
गेंदबाज के तौर पर आप M LLyas को जरूर टीम में लें. इन्होने पिछले मैच पांच विकेट झटके थे. जबकि M Rizwan बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ रिजवान ने शतक भी हाल में बनाया था. H Talat भी एक बेहतरीन विकल्प आपके लिए हो सकते हैं. अनुभवी भी हैं और फॉर्म में भी हैं.
UAE:
Rohan Mustafa ने पिछले मैच में पारी की शुरूआत करते हुए 40 रन बनाए. जबकि Ashfaq Ahmed के बल्ले से 98 रनों की शानदार पारी निकली. ऐसे में ये दोनों बल्लेबाज आप युएई की तरफ से तो जरूर अपनी टीम में लें.
विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर Ghulam Shabber बेस्ट हो सकते हैं. गुलाम शैबर ने बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. S Anwar के रूप में एक बेहतरीन बल्लेबाज आपकी फैंटसी टीम को मजबूत कर सकता है. अगर, गेंदबाजों की बात करें तो Ahmed Raza और I Haider बेस्ट ऑप्शन हैं. इन दोनों गेंदबाजों ने चार-चार विकेट निकाले थे.
AUS vs IND: कंगारूओं पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया की ये तिकड़ी