UAE vs NEP Dream 11 Team पहला वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 24, 2019 11:02 am IST|Updated on: Jan 25, 2019 7:07 am IST
UAE vs NEP Dream 11 Team | यूएई बनाम नेपाल, पहला वनडे
UAE vs NEP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
UAE vs NEP ODI Series
Venue : ICC Academy, Dubai
Date & Time : 25 Jan 2019, 11:00 AM IST
UAE vs NEP Match Preview
नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज दुबई में शुरू होने जा रही है. ये पहला मौका होगा जब नेपाल टीम की मेजबानी यूएई कर रहा है. हालांकि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो चुकी है. इसलिए, दोनों टीमें एक-दूसरे की मजबूती और कमजोरी से वाकिफ होंगी.
नेपाल का पहला विदेशी दौरा
वहीं, पिछले साल वनडे का दर्जा पाने वाली नेपाल टीम का ये किसी भी देश में पहला दौरा होगा. टीम यहाँ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. नेपाल टीम की कमान पारस खाड्का के हाथों में है. टीम में स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने की वापसी हुई है. जो टीम के हित के लिए अच्छी बात है. बता दें, संदीप बिग बैश लीग और बीपीएल खेल रहे थे.
नवीद के कंधों पर यूएई का भार
दूसरी ओर, मेजबान यूएई टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके तीन मुख्य खिलाड़ी इस समय सस्पेंडेड हैं. कप्तान रोहन मुस्तफा, अहमद रजा और शहजाद के बिना टीम सीरीज खेलने उतरेगी. जबकि यूएई ने तेज गेंदबाज मोहम्मद नवीद को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
UAE vs NEP Team News
नियम उल्लंघन के कारण Rohan Mustafa, Ahmed Raza और Rameez Shahzad को सस्पेंड किया गया है.
Mohammed Naveed को कप्तानी सौंपी गई है.
नेपाल टीम Sandeep Lamichhane की वापसी हुई है. तो विपक्षी बल्लेबाजों के लिए वह सबसे बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं.
UAE vs NEP Playing 11
UAE :
विकेटकीपर : Ghulam Shabber
बल्लेबाज : Shaiman Anwar, Chirag Suri, Ashfaq Ahmed, Abdul Shakoor, Muhammad Usman,
ऑलराउंडर : Fahad Nawaz
गेंदबाज : Mohammad Naveed, Imran Haider, Amir Hayat, Zahoor Khan
Nepal :
विकेटकीपर : Pradeep Airee
बल्लेबाज : G Malla, S Jora, Binod Bhandari
ऑलराउंडर : DS Airee, P Sarraf, Paras Khadka
गेंदबाज : S Lamichhane, S Bhari, B Regmi, L Bhandari
UAE vs NEP Full Squad
UAE :
Abdul Shakoor , Amir Hayat , Ashfaq Ahmed , Chirag Suri , Fahad Nawaz , Ghulam Shabber , Imran Haider , Mohammad Boota , Mohammad Naveed (c) , Tahir Mughal , Muhammad Usman, Qadeer Ahmed , CP Rizwan , Shaiman Anwar , Sultan Ahmed , Zahoor Khan
Nepal :
Aarif Sheikh , DS Airee , PS Airee , B Bhandari † , A Bohara , S Jora , Karan KC , P Khadka (c), S Lamichhane , G Malla Batsman, RK Paudel, LN Rajbanshi , B Regmi Bowler, P Sarraf , B Sharki , Sompal Kami, S Vesawkar
UAE vs NEP Dream 11 fantasy Tips
विकेटकीपर : P Airee और G Shabber दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेस्ट विकेटकीपर हैं.
बल्लेबाज : Chirag Suri और S Anwar पर यूएई की बल्लेबाजी निर्भर रहती है. यही चीज, नेपाल के बल्लेबाज G Malla पर लागू होती है. A Ahmed और RK Paudel में से किसी एक को चुन सकते हैं.
ऑलराउंडर : P Khadka और P Sarraf ऑलराउंडर के लिए बढ़िया विकल्प हैं. खासकर, नेपाल के कप्तान पारस खाद्का से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं.
गेंदबाज : नेपाल के S Lamichhane जरूर इस मैच में तुरूप का इक्का साबित होंगे. इसलिये, संदीप को फैंटसी टीम का कप्तान बनाए. साथ ही L Bhandari को भी ले सकते हैं. यूएई की तरफ से कप्तान M Naveed इस मैच में काफी विकेट झटक सकते हैं. Z Khan भी अच्छे गेंदबाज हैं.
क्रिकेटर जोहान बोथा ने सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, बताई ये वजह