TRA vs SUP Dream11 Hindi Prediction, विमेंस टी20 चैलेंज,Team News, Playing 11

Published on: May 5, 2019 8:51 pm IST|Updated on: May 5, 2019 8:51 pm IST

TRA vs SUP Dream11|ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज|TRA vs SUP Match Preview

 

Women T20 Challengers Cup का आगाज सोमवार से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 3 टीमें हिस्सा ले रही है। कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट में फाइनल सहित चार मैच खेले जाएंगे, जबकि इस बार 12 विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। पहले मुकाबले में Supernovas की टीम का आमना सामना Trailblazers से होगा। दोनो ही टीमों की कोशिश जीत के साथ आगाज करने की होगी।

 

सुपरनोवाज में है टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की भरमार

Supernovas की बात की जाए तो टीम Harmanpreet Kaur की कप्तानी में खेल रही यह टीम काफी संतुलित नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Jemimah Rodrigues, Priya Punia, Natalie Sciver, जैसी दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखती है।

वही, Sophie Devine के रुप में टीम के पास हरफनमौला ऑलराउंडर भी है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकती है। जबकि गेंदबाजी विभाग में न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज Lea Tahuhu, Mansi Joshi, Arundhati Reddy जैसी बेहतरीन गेंदबाज टीम में शामिल है।

 

अनुभवी खिलाड़ियों से सजी है ट्रेलब्लेजर्स की टीम

Trailblazers की कप्तानी का जिम्मा भारत की स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana को सौंपा गया है। Mandhana के अलावा बल्लेबाजी में Dayalan Hemalatha, Deepti Sharma, Kalpana जैसी बढिया बल्लेबाज मौजूद है।

वही, Stafanie Taylor, Suzie Bates, के रुप में टीम के पास विश्व की दो सबसे दमदार ऑलराउंडर है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखती है।

गेंदबाजी में टीम के पास इंग्लैंड की Sophie Ecclestone, Jhulan Goswami के रुप में दो वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखती है।

 

Match Details

Venue – Sawai Mansingh Stadium, Jaipur

Date&Time – 6th May 2019, 7:30 PM

 

TRA vs SUP Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

TRA vs SUP Playing 11

 

Traillblazers Playing 11

विकेटकीपर – R Kalpana

बल्लेबाज – S Mandhana, S Bates, D Hemalatha, J Akhtar

ऑलराउंडर – S Taylor, D Sharma, H Deol

गेदबाज –  S Ecclestone, J Goswami, S Selman

 

Supernovas Playing 11

विकेटकीपर – T Bhatia

बल्लेबाज – C Atapattu, J Rodrigues, H Kaur, P Punia

ऑलराउंडर – S Devine, N Sciver, A Patil

गेंदबाज -P Yadav, R Yadav, L Tahuhu, A Reddy

 

यह भी पढ़े – Women’s T20 Challenge : मिताली, मंधाना और हरमनप्रीत में होगी जोरदार टक्कर, देखें किसकी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत?

 

TRA vs SUP SQUAD

Supernoves Squad  – Harmanpreet Kaur (c), Anuja Patil, Arundhati Reddy, Jemimah Rodrigues, Mansi Joshi, Poonam Yadav, Priya Punia, Radha Yadav, Taniya Bhatia, Chamari Athapaththu Lea Tahuhu , Natalie Sciver , Sophie Devine.

Traillblazers Squad – Smriti Mandhana (c), Bharti Fulmali, Dayalan Hemalatha, Deepti Sharma, Harleen Deol, Jasia Akhtar, Jhulan Goswami, R Kalpana (wk), Rajeshwari Gayakwad, Shakera Selman, Sophie Ecclestone , Stafanie Taylor, Suzie Bates

 

TRA vs SUP Dream11 Team

 

Traillblazers के लिए इस मैच में Smriti Mandhana, Sophie Ecclestone, Deepti Sharma, Suize Bates, Stafanie Taylor अहम खिलाड़ी होगी। खासतौर पर Stafanie Taylor बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट सकती है। और उनका हालिया फॉर्म भी गजब का रहा है। वही, Smriti Mandhana इस समय शानदार लय में मौजूद है।

 

 

Supernoves के लिए Harmanpreet Kaur, Sophie Devine, Chamari Athapaththu, Lea Tahuhu सबसे अहम खिलाड़ी होगी। Harmanpreet Kaur इस फॉर्मैट की सबसे धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक है। जबकि Sophie Devine बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकती है।

 

 

 

रहाणे को मची हार के बाद खलबली देखे हमारी Spoof Video

https://www.youtube.com/watch?v=EuhzuyXugBQ

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article