TN vs RJS Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 20, 2019 11:34 am IST|Updated on: Feb 21, 2019 10:32 am IST
TN vs RJS Dream 11 Hindi Prediction | तामिलनाडू बनाम राजस्थान
TN vs RJS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Venue : CB Patel International Cricket Stadium, Surat
Date & Time : 21 Feb 2019, 9:30 AM IST
TN vs RJS Match Preview
रणजी सीजन 2018-19 के खत्म होने के बाद अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत होने जा रही है. लगभग एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 37 घरेलू टीमें हिस्सा ले रही है. इस बार टूर्नामेंट को पांच ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें तीन ग्रुप में सात टीमें हैं. जबकि बाकी के दो ग्रुप में आठ टीमें खेलेंगी.
पाँचों ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर लीग में जगह बनाएगी. यहाँ से फिर दो ग्रुप बनेंगी, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पांच टीमों को शामिल किया जाएगा. फिर टेबल टॉपर सीधे फाइनल में जगह बना लेगा.
खैर, गुरुवार को राजस्थान का पहला मुकाबला तामिलनाडू से होने जा रहा है. ये मैच सूरत में खेला जाएगा. बता दें, राजस्थान की टीम ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था. जहाँ दिल्ली के हाथों टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें, तामिलनाडू और राजस्थान ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. तामिलनाडू की कमान आर अश्विन के हाथों में है. तो वहीं, राजस्थान की कप्तानी स्टार बल्लेबाज महिपाल लोमरोर कर रहे हैं.
TN vs RJS Team News
Stay Tuned
TN vs RJS Squad
Tamil Nadu
Ravichandran Ashwin(c), Washington Sundar, V Athisayaraj Davidson, Murugan Ashwin, NS Chaturved, Hari Nishanth, Baba Indrajith, N Jagadeesan, Jagatheesan Kousik, M Mohammed, T Natarajan, Ravisrinivasan Sai Kishore, Shahrukh Khan, Abhishek Tanwar, R Vivek
Rajasthan
Mahipal Lomror(c), Aniket Choudhary, Chetan Bist, Robin Bist, Deepak Chahar, Rahul Chahar, Aditya Garhwal, Manender Narender Singh, Siddharth Saraf, Nathu Singh, Tajinder Singh, Abhijeet Tomar, Tanveer-Ul-Haq
TN vs RJS Playing 11
Tamil Nadu :
विकेटकीपर : N Jagadeesan
बल्लेबाज : B Indrajith, S Khan, NS Chaturvedi, H Nishanth, R Vivek
ऑलराउंडर : W Sundar, R Ashwin
गेंदबाज : M Mohammed, A Davidson, T Natarajan (Doubt :Murugan Ashwin)
Rajasthan
विकेटकीपर : C Bisht
बल्लेबाज : S Saraf, R Golada, R Bist, A Tomar, A Garhwal
ऑलराउंडर : T Dhillon, Mahipal Lomror
गेंदबाज : Rahul Chahar, Deepak Chahar, A Chowdhary
TN vs RJS Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : N Jagdeesan विकेटकीपर के तौर पर परफेक्ट हैं. तामिलनाडू टीम के वह बहुत अच्छे बल्लेबाज भी हैं. आक्रामक अंदाज में खेलते हैं.
बल्लेबाज : R Bisht राजस्थान के इस धाकड़ बल्लेबाज को आप अपनी टीम का कप्तान भी बना सकते हैं. B Indrajith तामिलनाडू के बड़े बल्लेबाजों में से हैं. इस साल रणजी सीजन में भी इन्होंने खूब रन बनाए हैं. A Tomar/H Nishanth को भी विकल्प के तौर पर देख सकते हैं.
ऑलराउंडर : R Ashwin किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इन्हें तो टीम में रखें हीं. साथ में W Sundar को जरूर लें. तामिलनाडू के मैच विनर प्लेयर हैं सुंदर. इसके अलावा M Lomror भी राजस्थान के धुंआधार खिलाड़ियों में शुमार किये जाते हैं. अटैकिंग खेलते हैं और राजस्थान की कप्तानी भी कर रहे हैं.
गेंदबाज : T Natarajan तामिलानाडू के मुख्य पेसर हैं. शुरूआती ओवरों में विकेट निकालने में माहिर हैं. वहीं, चाहर भाइयों को अवश्य लें. Deepak Chahar और Rahul Chahar ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.
IPL 2019 शेड्यूल का हुआ ऐलान, धोनी और कोहली की टीमें करेंगी शंखनाद