TN vs PUN Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 13, 2018 9:00 am IST|Updated on: Dec 13, 2018 3:41 pm IST

TN vs PUN Dream 11 Team | तामिलनाडु बनाम पंजाब, रणजी ट्रॉफी 2018-19

TN vs PUN Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Ranji Trophy 2018-19

Match Details:

Venue: IS Bindra International Cricket Stadium

Time-Table: 14 Dec -18 Dec 2018, 9:30 AM IST

 

TN vs PUN Match Preview

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में पंजाब और तामिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच का आयोजन मोहाली स्टेडियम में किया जाएगा। ये इस सीजन का लगातार दूसरा मौका होगा। जब पंजाब की टीम अपने ही होमग्राउंड पर मैच खेलेगी।

इससे पहले टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ भिड़ी थी. जहाँ टीम को पारी और 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा.पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश ने सभी विकेट खोकर 390 रन बनाए। मयंक डागर ने 71 रन तो अंकित कालसी ने 82 रनों का योगदान दिया।

 

पंजाब को मिली शर्मनाक हार

इसके बाद पंजाब की टीम महज 84 रनों पर ही सिमट गयी. लिहाजा, टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा. खराब बल्लेबाजी का सिलसिला दूसरी पारी में भी जारी रहा. और टीम मात्र 199 रन ही जोड़ सकी. इस तरह पंजाब को पारी और 107 रनों के अंतर से मात मिली।

तामिलनाडु की धमाकेदार जीत

दूसरी ओर, तामिलनाडु ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और एक में हार. बाकी के तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं. जहाँ तक प्रदर्शन की बात है तामिलनाडु ने अपना पिछला मुकाबला केरल के खिलाफ जीता है. ऐसे में टीम का मनोबल काफी ऊँचा भी होगा।

 

बाबा इंद्रजीत की कप्तानी पारी

कप्तान बाबा इंद्रजीत ने इस मैच में 87 रनों की शानदार पारी खेली, तो शाहरुख खान ने निचले आर्डर में 92 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के दम पर तामिलनाडु ने पहली पारी में 268 रन बनाए। इसके बाद केरल को तमिल ने 152 रनों पर ही पैक कर दिया।

टी नटराजन और राहुल साह ने आपस में सात विकेट चटकाए। दूसरी पारी में भी बाबा इंद्रजीत ने 92 रन बनाए। इसके बाद केरल को 217 रन पर ऑलआउट कर तामिलनाडु ने सीजन की पहली जीत हासिल की.

TN vs PUN Team News

Punjab:

Shubhman Gill, Anmolpreet Singh और S kaul की टीम में वापसी हुई हैं.

Mayank Markande इस समय एमर्जिंग टीम एशिया कप खेलने में व्यस्त हैं. इसलिए, वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Yuvraj Singh को इस मैच से बाहर किया जा सकता है. उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में लाया गया था. लेकिन, उम्मीद के मुताबिक़ उनका प्रदर्शन सही नहीं रहा.

 

Tamil Nadu:

Vijay Shankar की टीम में वापसी हुई है. शंकर न्यूजीलैंड दौरे पर थे.

B Anirudh को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

TN vs PUN Full Squad

Punjab Squad:

Yuvraj Singh, Siddarth Kaul, Mandeep Singh (c), Gurkeerat Singh Mann, Sandeep Sharma, Jiwanjot Singh, Baltej Singh, Barinder Sran, Vinay Choudhary, Anmolpreet Singh, Arpit Pannu, Shubman Gill, Shubek Gill, Abhishek Sharma, Sharad Lumba, Abhijeet Garg, Abhishek Gupta (wk), Mayank Markande, Raghu Sharma, Sanvir Singh

 

Tamil Nadu Squad:

Dinesh Karthik (wk), Abhinav Mukund, Baba Aparajith, Kaushik Gandhi, M Mohammed, Rahil Shah, Baba Indrajith (c), T Natarajan, Shahrukh Khan, Balchander Anirudh, Jagatheesan Kousik, Washington Sundar, Abhishek Tanwar, Ravisrinivasan Sai Kishore, Krishnamoorthy Vignesh, N Jagadeesan (wk), Varun Chakravathi, Rohit Raj

 

TN vs PUN Playing 11

Tamil Nadu:

विकेटकीपर: Dinesh Karthik 

बल्लेबाज : Abhinav Mukund, Shahrukh Khan,  Baba Indrajith (c), Kaushik Gandhi, N Jagadeesan

ऑलराउंडर : Baba Aparajith, V Shankar

गेंदबाज : M Mohammed, Ravi Srinivasan Sai Kishore, Rahil Shah, T Natarajan

 

Punjab:

विकेटकीपर : Abhishek Gupta

बल्लेबाज :  Anmolpreet Singh, Mandeep Singh (c), Jiwanjot Singh, Shubhman Gill, (Doubt: Yuvraj Singh, Abhijeet Garg)

ऑलराउंडर : Gurkeerat Singh Mann, Sanvir Singh 

गेंदबाज : Sandeep Sharma, Vinay Choudhary, Siddarth Kaul, Raghu Sharma ((Doubt: Arpit pannu,  Shubek Gill)

 

TN vs PUN Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : पंजाब के विकेटकीपर Abhishek Gupta फॉर्म में नहीं है. इसलिए, अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर D Karthik बेस्ट रहेंगे.

बल्लेबाज : Mandeep Singh शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले चार मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली है. S Gill से इस मैच में बहुत उम्मीदें होंगी. न्यूजीलैंड दौरे पर उनके बल्ले से सिर्फ एक पचासा ही निकल पाया.

Anmolpreet Singh पंजाब के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं इस वक्त. घरेलू क्रिकेट में उनका बोलबाला रहा है. न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पिछले मैच में 71 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

तामिलनाडू की तरफ से B Indrajith पहली पसंद होंगे. केरल के खिलाफ इस बल्लेबाज ने कुल 179 रन बनाए थे. K Gandhi के बल्ले से दोनों पारियों में मिलाकर 75 रन बने थे.

Shahrukh Khan तीसरे बल्लेबाज होंगे. जिन्हें लेना सही रहेगा. पिछले मैच में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 92 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 34 रन.

ऑलराउंडर : V Shankar के लिए हालिया न्यूजीलैंड दौरा अच्छा रहा है. B Aparajith तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए

आते हैं. भारत के उभरते ऑलराउंडर हैं. तो निश्चित तौर पर आप इन्हें टीम में लें. पंजाब की तरफ से Gurkeerat Singh Mann बेस्ट ऑप्शन है.

गेंदबाज : S Kaul पहली पसंद होंगे. T Natarajan ने केरल के खिलाफ कुल 9 विकेट चटकाए थे. जबकि Sandeep Sharma ने हिमाचल के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट झटके थे. Vinay Choudhary बढ़िया विकल्प आपकी टीम में हो सकते हैं.

 

पर्थ टेस्ट : चोट के कारण रोहित-अश्विन हुए टीम इंडिया से बाहर, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article