TL-W vs UG-W ड्रीम 11 प्रिडिक्शन , पांचवें स्थान के लिए मैच । TL-W vs UG-W ड्रीम 11 टीम
Published on: Jul 14, 2018 5:25 pm IST|Updated on: Jul 14, 2018 5:29 pm IST
आईसीसी महिला T20 विश्व कप क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में लीग स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड महिला टीम और युगांडा महिला टीम अपने कुछ मैच जितने में कामयाब रही है। थाईलैंड और युगांडा की टीम महिला T20 विश्व पक क्वालीफायर्स के फाइनल में अपना स्थान बनाने में नाकाम रही थी।
फाइनल में अपना स्थान बनाने में नाकाम रहने के बाद अब युगांडा और थाईलैंड की टीम इस टूर्नामेंट की पांचवे स्थान की टीम बनने ले लिए आपस में टकराएगी। थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम में जीत की क्षमता है लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन में उतार चढ़ाव के कारण थाईलैंड की टीम महिला T20 विश्व पक क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने सफर को आगे नही ले जा सका और अब पांचवे स्थान के लिए मैच खेलने की तैयारी में है।
थाईलैंड महिला टीम के मुकाबले युगांडा की टीम थोड़ी बेहतर नज़र आती है। टूर्नामेंट इस टीम के लिए बहुत अच्छा न सही लेकिन इस हद तक ठीक ठाक गुज़रा की युगांडा की टीम अपने कुछ मैच जितने में ज़रूर कामयाब रहा है लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से इसे भी इस टूर्नामेंट में पहले ही सन्तोष करना परा । युगांडा की टीम के प्रदर्शन में अब भी सुधार की गुंजाइजाइश बाकी है।
TL – W VS UG – W टीम न्यूज़
दोनो मे से किसी टीम में चोट की समस्या नही है। इस मैच में युगांडा की कप्तानी Kevin Awino करेंगी जबकि थाईलैंड की कमान Sornnarin Tippoch के हाथ में होगी।
TL – W VS UG – W Playing 11
युगांडा
विकेटकीपर: Kevin Awino
बल्लेबाज़: Franklin Najjumba, Racheal NTono
ऑलराउंडर: All-rounder-Immaculate Nakisuuyi, Gertude Candiru, Rita Musamali, Prico Nakitende
गेंदबाज़: Joyce Apio, carol Namugenyi, Stephani Nampiina, Concy Aweko
थाईलैंड
विकेटकिपर: Nannapat Koncharoenkai
बल्लेबाज़: Sirintra Saengsakaorat, Naruemol Chaiwai, Sterre Nattakan Chantanm
ऑलराउंडर : Chanida Sutthiruang, Nattaya Boochatham, Sornanarin Tippoch
गेंदबाज: R Padunglerd, Onnicha Kamckomphu, Suleeporn Laomi, Wongpaka Liengprasert
TL – W VS UG – W Key Players
यूगांडा
Kevin Awino
Immaculate Naksuuyi
थाईलैंड
Sornnarin Tippoch
Naruemol Chaiwai