TL-W vs KU-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 23, 2019 12:48 pm IST|Updated on: Feb 23, 2019 1:13 pm IST

TL-W vs KU-W Dream11 Team|थाइलैंड विमेंस बनाम कुवैत विमेंस

 TL-W vs KU-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok February 24 at 8:30 AM

 

 

TL-W vs KU-W Match Preview

Women Asia t20 Qualifier के टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही Thailand की टीम अपने अगले मुकाबलें में Kuwait से भिड़ेंगी। Thailand ने अपने आखिरी मुकाबलें में Hong Kong की टीम को मात दी थी।

जबकि Kuwait की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अपना खाता नहीं खोल सकी है। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। जबकि Thailand की टीम अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी।

 

थाइलैंड अबतक अजेय

Thailand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Hong Kong की टीम को 82 रनों से रौंदा था। टीम की गेंदबाजी टूर्नामेंट में बेहद दमदार नजर आयी है।

Hong Kong की टीम को पिछले मैच में टीम के गेदबाजों ने महज 23 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। टीम की ऑलराउंडर Boochatham ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें।

वही, बल्लेबाजी में N Chaiwai ने Hong Kong के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जिसके चलते टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी। हालांकि टीम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन टूर्नामेंट मे कुछ खास नहीं रहा है।

 

कुवैत को पहली जीत की तलाश

Kuwait की टीम टूर्नामेंट में सबसे कमजोर टीमों में से एक नजर आयी है। टीम ने अपने खेलें अपने तीनों ही मैचों मे हार का सामना किया है। टीम को आखिरी मैच में China के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। Kuwait की बल्लेबाजी अबतक बुरी तरह से फ्लॉप रही है।

वही,Kuwait की गेंदबाज भी टूर्नामेंट में अबतक कुछ प्रभाव नहीं छोड़ सकी है।। ऐसे में टीम इस मैच में अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

 

TL-W vs KU-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 TL-W vs KU-W Playing 11

 

Thailand Women  Playing 11

विकेटकीपर – N Koncharoenkai

बल्लेबाज – N Chaiwai, N Chantam

ऑलराउंडर -S Tippoch, N Boochatham, C Sutthiruang

गेंदबाज – S Laomi, R Padunglerd, S Saenya, O Kamchomphu, W Leingprasert

 

Kuwait Women  Playing 11

विकेटकीपर :Khadija Khalil

बल्लेबाज : SL Gomez, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Iqra Ishaq (Doubt :Mahnoor Mahmood)

ऑलराउंडर :  Maryam Omar (c), Anma Tariq, Mariamma Hyder,

गेंदबाज :   Maryyam Ashraf, Madeeha Zuberi,Maria Jasvi

 

TL-W vs KU-W SQUAD

Thailand Women Squad  –  Sornnarin Tippoch  Nattaya Boochatham, Naruemol Chaiwai, Ratanaporn Padunglerd, Chanida Sutthiruang, Wongpaka Liengprasert, Natthakan Chantham, Suleeporn Laomi, Onnicha Kamchomphu, Sainammin Saenya, Nannapat Khoncharoenkai, Arriya Yenyueak, Soraya Lateh, Rosenanee Kanoh

 Kuwait Women Squad  – Maryam Omar (C),   Kadija Khalil, Mariamma Hyder, Amna Sharif Tariq, Sabreen Zaki, Iqra Ishaq, Maryyam Ashraf, Maria Jasvi, Siobhan Gomez, Mofida Banu Ghudu Saheb Kocchargi, Mahmoor Mahmood, Zeefa Jilani, Priyada Murali, Madeeha Zuberi

 

TL-W vs KU-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर N Koncharoenkai सबसे अच्छी विकल्प होगी।Koncharoenkai के पास बड़े शॉट्स लगान की काबिलियत है। ऐसे में वो इस मैच में अहम योगदान दे सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में N Chaiwai, N Chantam, Priyada Murali, SL Gomez सबसे अच्छी विकल्प होगी। N Chaiwai ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Maryam Omar, Anma Tariq, N Boochatham, C Sutthiruang सबसे बेहतर विकल्प होगी। Boochatham ने पिछले मैच मे शानदार गेंदाबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Maryyam Ashraf, R Paudunglerd, S Saenya, S Laomi सबसे अच्छी चॉइंस होगी। S Laomi ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Maryyam Ashraf ने भी किफायती गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article