TIT vs KTS Dream11 मोमेंटम वनडे कप Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Feb 9, 2019 4:38 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 11:06 am IST
TIT vs KTS Dream11 Team|टाइटंस बनाम नाइट्स
TIT vs KTS Dream11|Who Will Win Today Match
Centurion February 10 at 1:30 PM
TIT vs KTS Match Preview
साउथ अफ्रीका में खेली जा रही घरेलू एकदिवसीय लीग Momentum One Day Cup के तीसरे मैच में Titans की टीम का सामना Knights से होगा। दोनों ही टीमो का यह टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीत कर सीजन का आगाज जीत से करना चाहेंगी।
टाइंटस करना चाहेंगें जीत से आगाज
Titans की बात की जाए तो टीम पिछले सीजन सेमीफाइनल मुकाबलें में हार के बाहर हो गयी थी। हालांकि टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम इस बार अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। टीम इस दफा कागज पर बेहद मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास Theunis De Bruyn, Heinrich Klaasen जैसै शानदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते है।
वही, गेंदबाजी में टीम के पास Chris Morris, Lungi Ngidi जैसै शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उडाने का माद्दा ऱखते है। ऐसे में टीम इन स्टार गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
नाइट्स को इस बार बेहतर प्रदर्शन की आस
वही, Knights का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ने पिछले सीजन का अंत पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे रहते हुए किया था। ऐसे में टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम का यह पहला मुकाबला होगा ऐसे में टीम सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। Knights की टीम इस दफा काफी संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में टीम को बेहतर प्रदर्शन की आस होगी।
TIT vs KTS Team News
टायटन्स और नाइट्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
TIT vs KTS Playing 11
Titans Playing 11
विकेटकीपर – Heinrich Klaasen
बल्लेबाज – Farhaan Behradien, Tony de Zorzi, Heino Kuhn,Jonathan Vandiar
ऑलराउंडर – Chris Morris,Grant Thomson, (Doubt :Eldred Hawken)
गेदबाज – Lungi Ngidi, Junior Dala,Shaun von Berg, (Doubt :Tsepo Morkei)
Knights Playing 11
विकेटकीपर – Andries Gous
बल्लेबाज – Raynard van Tonder, Keegan Peterson,Luthando Mnyanda, Petrus van Biljon
ऑलराउंडर – Ryan Mclaren, Shadley van Schalkwyk, Patrick Kruger,
गेंदबाज – Duanne Olivier, Otnel Baartman, Tshepo Ntuli, Eddie Leie
TIT vs KTS SQUAD
Titans Squad :
Heinrich Klaasen, Tony de Zorzi, Jonathan Vandiar, Henry Davids, Heino Kuhn, Chris Morris, Grant Thomson, Farhaan Behardien, Tshepo Moreki, Junior Dala, Shaun von Berg, Eldred Hawken, Lungi Ngidi.
SQUAD NEWS: A quartet of internationals return for tomorrow's #MODC opener against @KnightsCricket, at SuperSport Park. #TTNvKNI
Full squad: https://t.co/28S4DsWrKl pic.twitter.com/adYJ7gfIbi
— Momentum Multiply Titans (@Titans_Cricket) February 9, 2019
Knights Squad :
Ryan Mclaren, Shadley van Schalkwyk, Corne Dry, Eddie Leie, Rudi Second, Petrus van Biljon, Grant Mokoena, Duanne Olivier, Zakhele Qwabe, Keegan Petersen, Tshepo Ntuli , Luthando Mnyanda, Mbulelo Budaza, Patrick Kruger, Andries Gous, Ottniel Baartman, Raynard van Tonder
TIT vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Heinrich Klaasen सबसे अच्छे विकल्प होगें। Klaasen बड़े शॉट्स लगाने का दम रखतें है। ऐसे में वो इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Farhaan Behradien, Tony de Zorzi, Raynard van Tonder, Keegan Peterson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Behradien इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris, Ryan Mclaren सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chris Morris बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Junior Dala, Lungi Ngidi, Duanne Olivier सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Duanne Oilvier का प्रदर्शन पिछली सीरीज में बेहद शानदार रहा था।