TIT vs KTS Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 22, 2019 4:34 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 2:58 pm IST
TIT vs KTS Dream11 Team|टाइटंस बनाम नाइट्स
TIT vs KTS Dream11|Who Will Win Today Match
Bloemfontein March 23 at 5:00 PM
TIT vs KTS Match Preview
Momentum Oneday Cup के 29वें मैच में पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Titans की टीम की भिड़त Knights से होगी। Titans की जहां 9 मैचों में 6 जीतों के साथ पॉइटंस टेबल में टॉप पर काबिज है। जबकि Knights की टीम महज 2 जीतों के साथ टेबल में आखिरी पायदान पर है। Knights की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
बेहद दमदार नजर आयी है टाइटंस
Titans की बात की जाए तो टोम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 9 मैचों मे से 6 मे शानदार जीत दर्ज की है। जबकि तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम को अपने आखिरी मैच में Lions के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो पिछले मैच में Jonathan Vandiar ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान Dean Elgar ने भी अर्धशतक जड़ा था। लेकिन आखिरी के ओवरों में विकेट गंवाने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में काफी फीकी नजर आयी थी।
सेमीफाइनल की दौड से लगभग बाहर है नाइट्स
Knights की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनकर रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अबतक 9 मैचों में से महज 2 में जीत दर्ज की है। 5 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम को अपने आखिरी मैच में Cape Cobras के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Knights की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में टीम बचे हुए मैचों को जीत टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेगी।
टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। पिछले मैच में भी Knights की पूरी टीम महज 186 रनों पर ढेर हो गयी थी। वही, टीम की गेदबाजी भी काफी कमजोर नजर आयी है।
TIT vs KTS Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
TIT vs KTS Playing 11
Titans Playing 11
Grant Thomson, Farhaan Behardien, Dean Elgar (c), Marcello Piedt, Jonathan Vandiar, Corbin Bosch, Junior Dala, Rivaldo Moonsamy (wk), Shimane Alfred Mothoa, Diego Rosier, Kabelo Sekhukhune
Knights Playing 11
Keegan Petersen, Ryan McLaren, Patrick Kruger, Shadley van Schalkwyk, Rudi Second, Petrus van Biljon (c), Grant Mokoena, Tshepo Ntuli, Mbulelo Budaza, Marchant de Lange, Andries Gous
TIT vs KTS SQUAD
Titans Squad – Kabelo Sekhukhune, Gregory Mahlokwana, Dean Elgar (Capt), Farhaan Behardien, Corbin Bosch, Tony de Zorzi, Heino Kuhn, Rivaldo Moonsamy, Tshepo Moreki, Marcello Piedt, Grant Thomson, Theunis de Bruyn, Jonathan Vandiar
Knights Squad –
TIT vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rivaldo Moonsamy सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rivaldos ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की है। ऐसे में वो इस मैच में अहम पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Farhaan Behardien, Dean Elgar, Tony de Zorzi, Rudi Second, Petrus van Biljon सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Dean Elgar ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी की है। वही, Petrus van Biljon ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर G Thompson, P Kruger, R Maclaren सबसे अच्छे विकल्प होेगें। Thompson बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है। Maclaren का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Junior Dala, Marchant de Lange, M Piedt, सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Junior Dala ने पिछले मैचों में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Marchant de Lange भी गेंद से काफी कारगर साबित हुए है।