TIT vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैलेंज, Team News, Playing 11
Published on: Apr 12, 2019 3:59 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 4:51 pm IST
TIT vs DOL Dream11 Team|टाइटंस बनाम डॉलफिंस|TIT vs DOL Match Preview
CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 9वें मुकाबलें में Titans की टीम का सामना Dolphins से होगा। Titans के लिए इस सीजन का आगाज हार के साथ किया था। वही, Dolphins की टीम ने अपने पहले मैच में Knights की टीम को 4 विकेट से मात दी थी। पिछले सीजन के फाइनल मुकाबलें में Titans की टीम ने Dolphins को हरा इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। ऐसे में Dolphins की टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।
दमदार नजर आयी है टाइटंस की टीम
Titans की बात की जाए तो टीम इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। टीम ने पिछले सीजन फाइनल मुकाबले में Dolphins की टीम को हरा कर ट्रॉफी पर तीसरी बार कब्जा किया था। ऐसे में इस मैच में भी बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो T de Bruyn ने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 38 गेंदों में 74 रन की पारी खेली थी। वही, Grant Thomson भी अच्छी लय मे नजर आए है। गेदबाजी में Junior Dala और Moreki से टीम को उम्मीदे होगी।
पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगीं डॉलफिंस
Dolphins की टीम ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आई है। खासतौर पर टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है। P Subrayen और Dupavillion दमदार लय में नजर आए है।
वही, बल्लेबाजी में Sarel Erwee, K Zondo, जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आई है। मिडिल ऑर्डर में Ackerman ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
Match Details
Venue – Willowmoore Park, Benoni
Date&Time – 12th April, 9:30 PM
TIT vs DOL Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
TIT vs DOL Playing 11
Titans Playing 11
विकेटकीपर: R Hermann
बल्लेबाज: H Davids, T de Zorzi, Theunis De Bruyn, D Rosier, F Behardien
ऑलराउंडर: G Thomson, E Hawken
गेंदबाज: Junior Dala, SV Berg, G Mahlokwana
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर: M Van Wyk
बल्लेबाज: Sarel Erwee, Cody Chetty, Khaya Zondo, M Ackerman
ऑलराउंडर: S Makhanya, R Frylinck,
गेंदबाज: K Maharaj, P Subrayen, L Zuma, D Dupavillon
यह भी पढ़े – MI vs KXIP IPL 2019 preview: Can a confident Punjab upset Mumbai as well?
TIT vs DOL SQUAD
Titans Squad – Farhaan Behardien (c), Matthew Arnold, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Henry Davids, Donovan Ferreira, Eldred Hawken, Rubin Hermann, Gregory Mahlokwana, Tshepo Moreki, Diego Rosier, Grant Thomson, Shaun von Berg
Dolphins Squad – Sarel Erwee, Morne Van Wyk, Cody Chetty, Khaya Zondo (c), Marques Ackerman, Sibonelo Makhanya, Robert Frylinck, Keshav Maharaj, Lwandiswa Zuma, Prenelan Subrayen, Daryn Dupavillon, Mthokozisi Shezi, Senuran Muthusamy, Eathan Bosch.
TIT vs DOL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर M van Wyk सबसे अच्छे विकल्प होगें। M van Wyk ने पिछले मैच में 26 गेंदों में 44 रनों की दमदार पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sarel Erwee, Khaya Zondo, Theunis De Bruyn, D Rosier सबसे अच्छे विकल्प होगें। Theunis de Bruyn दोनो ही मैचों में शानदार फॉर्म में नजर आए है। जबकि D Rosier ने पिछले मैच में 27 गेंदों पर 43 रनोें की दमदार पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर R Frylinck, G Thomson सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से योगदान दे सकते है। Thomson ने पहले मैच में शानदार पारी भी खेली थी।
गेदबाज – गेदबाजी में K Maharaj, P Subrayen, Junior Dala, SV Berg सबसे अच्छे विकल्प होगें। Keshav Maharaj नेे पिछले मैच में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की थी। जबकि S v Berg ने भी अपने चार ओवर मे महज 18 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।