TIT vs DOL Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 16, 2019 3:07 pm IST|Updated on: Feb 17, 2019 11:44 am IST
TIT vs DOL Dream 11 Hindi Prediction | टायटंस बनाम डॉलफिंस
TIT vs DOL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum ODI Cup 2019
Venue : SuperSport Park, Centurion
Date & Time : 17 Feb 2019, 1:30 PM IST
TIT vs DOL Match Preview
मोमेंटम वनडे कप में रविवार को टायटंस का मुकाबला डॉलफिंस से होने जा रहा है. ये मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. आपको बता दें, डिफेंडिंग चैंपियन डॉलफिंस और टायटंस ने अब तक एक-एक मुकाबले खेले हैं.
और दोनों टीमों ने जीत हासिल की है. अंक तालिका में जहाँ टायटंस पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं, चार अंकों के साथ डॉलफिंस तीसरे नंबर पर है.
SL-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction तीसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
डॉलफिंस ने दी लायंस को पटखनी
गौर हो, पहले मुकाबले में डॉलफिंस का सामना लायंस से हुआ था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉलफिंस ने छह विकेट खोकर 342 रन बनाए. टीम की तरफ से वेन जार्सवेल्ड ने 124 रनों की धुआंधार पारी खेली.
तो विकेटकीपर बल्लेबाज डेन विलास ने 81 रन बनाए. चौथे नंबर पर खेलने आये डेविड मिलर ने 55 गेंदों पर ही 74 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए. जवाब में लायंस की पूरी टीम नौ विकेट खोकर 323 रन ही बना सकी.
टायटंस को मिली धमाकेदार जीत
उधर, टायटंस का सामना नाइट्स से हुआ था. इस मैच में नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए. टीम की ओर से कीगन पीटरसन ने शानदार शतक जड़ा. रयान मैकलारेन ने निचले ऑर्डर में 80 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. लेकिन, टायटंस के बल्लेबाजों के लिए ये लक्ष्य बौना साबित हुआ.
जोर्जी ने नाबाद 115 रन बनाए. तो सलामी बल्लेबाज हेनरी डेविड्स ने 73 गेंदों में 84 रन ठोक डाले. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये हिनो कुह्न ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी.
TIT vs DOL Team News
Stay Tuned
TIT vs DOL Squad
Titans Squad:
Heino Kuhn (wk), Henry Davids, Jonathan Vandiar, Farhaan Behardien, Chris Morris, Lungi Ngidi, Shaun von Berg, Tabraiz Shamsi, Junior Dala, Heinrich Klaasen (c), Tshepo Moreki, Grant Thomson, Eldred Hawken, Tony de Zorzi
Dolphins Squad:
Morne van Wyk, Vaughn van Jaarsveld, David Miller, Imran Tahir, Robbie Frylinck, Dane Vilas, Calvin Savage , Prenelan Subrayen, Andile Phehlukwayo, Cody Chetty, Keshav Maharaj, Mthokozisi Shezi, Khaya Zondo (c), Sibonelo Makhanya, Sarel Erwee, Senuran Muthusamy, Lwandiswa Zuma, Okuhle Cele, Eathan Bosch, Smangaliso Nhlebela, Kerwin Mungroo
TIT vs DOL Playing 11
Titans Squad:
विकेटकीपर : Heinrich Klaasen
बल्लेबाज : Farhaan Behardien, Heino Kuhn, Tony de Zorzi, Henry Davids
ऑलराउंडर : Chris Morris, Grant Thomson
गेंदबाज : Junior Dala, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsi, Shaun von Berg
Dolphins Squad:
विकेटकीपर : Dane Vilas
बल्लेबाज : M van Wyk, Vv Jaarsveld, D Miller, Khaya Zondo (c)
ऑलराउंडर :A Phehlukwayo, Robbie Frylinck
गेंदबाज : M Shezi, Imran Tahir, PSubrayen,
TIT vs DOL Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Dane Vilas ने लायंस के खिलाफ 81 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. इसलिए, हमने इन्हें टीम में रखा है.
बल्लेबाज : VV Jaarseveld ने मोमेंटम वनडे कप के पहले मैच में ही 124 रनों की बड़ी पारी खेली. तो David Miller ने भी पहले मैच में ताबड़तोड़ पचासा जड़ा.
H Davids ने नाइट्स के विरूद्ध 73 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. पारी की शुरूआत करते हैं, तो आप इन्हें जरूर टीम में रखें. H Kuhn का भी बल्ला पहले मैच में चला. नाबाद 52 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिला दी.
ऑलराउंडर : R Frylinck ने 22 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी पिछले मुकाबले चटकाए थे. वहीं, C Morris का प्रदर्शन पहले मैच में ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला. A Phelukuwayo तीसरे ऑलराउंडर के रूप में परफेक्ट हैं.
गेंदबाज : Imran Tahir ने तीन विकेट पहले मैच में चटकाए. तो, Junior Dala और L Ngidi को चुन सकते हैं. ये दोनों विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.