TIT vs CC Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 9, 2019 8:10 pm IST|Updated on: Apr 10, 2019 4:01 pm IST
TIT vs CC Dream 11 Hindi Prediction | टायटन्स बनाम केप कोबराज
TIT vs CC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: Willowmoore Park, Benoni
Date & Time : 10 April 2019, 9:30 PM IST
TIT vs CC Match Preview
टायटन्स और केप कोबराज के बीच सीएसए टी20 चैलेंज का छठा मैच खेला जाएगा. मुकाबला बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा. पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी.
दिलचस्प बात ये है कि केप कोबराज ने पहला मैच जीता है. तो, टायटन्स को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
वॉरियर्स के खिलाफ टायटन्स को डकवर्थ लुईस के नियम के तहत 4 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टायटन्स ने 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से थयूनिस डी ब्रूयना ने 74 रन बनाए.
RESULT | WEATHER HAS THE FINAL SAY IN CENTURION
The Warriors have won the first match of #CSAT20Challenge at SuperSport Park by 4 runs (DLS method).
Gihahn Cloete's unbeaten 46 off 25 deliveries has carried the day.#TTNvWAR pic.twitter.com/ggDsIZi2yi
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 5, 2019
तो निचले ऑर्डर में ग्रांट थोमसन ने 18 गेंदों पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली. जवाब में वॉरियर्स ने बिना विकेट खोये 6 ओवर में 60 रन ठोक दिए. इसके बाद बारिश हुई और डीएल नियम के तहत वॉरियर्स को जीत मिल गयी.
उधर, केप कोबराज ने रोमांचक मुकाबले लायंस को 5 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोबराज ने 169 रन बनाए.
COBRAS WIN| NAIL-BITING STUFF
What a dramatic game we have just witnessed! It had so much that words won't do it justice. Temba and Ryan shone with the bat, but Cobras shone brighter with the ball at the death.
A good day of #CSAT20Challenge cricket we've had #LIOvCOB pic.twitter.com/KjdeTvq55q
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 7, 2019
जवाब में लायंस की टीम 164 रन ही बना सकी. कोबराज की इस जीत के हीरो डेन पैटरसन और रयान क्लीनवेल्डट ने तीन-तीन विकेट हासिल किये.
TIT vs CC Team News
केप कोबराज ने अपनी टीम में कोई बदलाव किया है.
Wandile Makwetu को टीम से बाहर कर Matthew Arnold को जगह दी है.
TIT vs CC Playing 11
Titans :
विकेटकीपर: R Hermann
बल्लेबाज: H Davids, T de Zorzi, Theunis De Bruyn, D Rosier
ऑलराउंडर: G Thomson, F Behardien, E Hawken
गेंदबाज: Junior Dala, SV Berg, Tshepo Moreki
DOL vs HL Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Cape Cobras :
विकेटकीपर: K Verreynne
बल्लेबाज: Hashim Amla, David Bedingham, Simon Khomari, G Linde
ऑलराउंडर: A Mgijima, V Philander
गेंदबाज: R Kleinveldt, Dane Paterson, Tladi Bokako
TIT vs CC Squad
Titans :
Farhaan Behardien (c), Matthew Arnold, Junior Dala, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Henry Davids, Donovan Ferreira, Eldred Hawken, Rubin Hermann, Gregory Mahlokwana, Tshepo Moreki, Diego Rosier, Grant Thomson, Shaun von Berg
Cape Cobras :
Rory Kleinveldt (capt), Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, David Bedingham, George Linde, Hashim Amla, Janneman Malan, Jason Smith, Kyle Verreynne, Lizaad Williams, Simon Khomari, Tladi Bokako, Vernon Philander
TIT vs CC Dream 11 Hindi Fantasy Team
विकेटकीपर : K Verreynne को आप टीम में रखिये. चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं और रन बनाकर फैंटसी अंक दिला सकते हैं. R Hermann को बैटिंग नहीं भी मिल सकता है. छठें नंबर पर आते हैं.
बल्लेबाज : D bedingham ने पिछले मैच में 30 रन बनाए थे. H Amla खराब फॉर्म से अब भी जूझ रहे हैं. बावजूद इसके अमला को अनुभव के तौर पर ले सकते हैं.
H Davids ओपनर हैं इसलिए हमने टीम में रखा है. वहीं, T De Bryun ने वॉरियर्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : V Philander, D Rosier और G Thomson हरफनमौला खिलाड़ी का तौर पर बेस्ट हैं. तीन ऑलराउंडर के साथ आप खेल सकते हैं.
गेंदबाज : R Kleinveldt, D Paterson ने पिछले मुकाबले में तीन-तीन विकेट निकाले थे. J Dala को ले सकते हैं.