SYS vs RNR Dream11 बाग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 15, 2019 6:03 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 12:46 pm IST
SYS vs RNR Dream11 Team|सिल्हेट सिक्सर्स बनाम रंगपुर राइडर्स
SYS vs RNR Dream11|Who Will Win Today Match
Sylhet January 16 at 6:00 PM
SYS vs RNR Match Preview
Bangladesh Premier League के 16वें मुकाबलें में Sylhet Sixers की टीम का सामना Rangpur Riders से होगा। Rangpur Riders की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।
टीम ने इस सीजन खेलें अपने 5 मैचो में 2 जीत दर्ज की है। जबकि तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वही, Sylhet Sixers की टीम भी इस सीजन संघर्ष करती हुई नजर आयी है।
रंंगपुर की बल्लेबाजी रही है नाकाम
Rangpur Riders की बात की जाए तो टीम को अपने पिछले मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते Rajshahi Kings के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rossouw और विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Mithun को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जुझते ही नजर आए है।
हालांकि Rilee Rossouw ने मैच दर मैच टीम के लिए इस सीजन रन बनाए है। Chris Gayle ने शुरुआत तो अच्छी की है, लेकिन वो अपनी पारी को तब्दील करने में अबतक नाकाम रहे है।
वही, गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम के हर गेंदबाज ने बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। कप्तान Mahrafe Mortaza ने 4 ओवर में महज 22 रन देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए थे।
सिल्हेट की बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ी चिंता
Sylhet Sixers की टीम इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। धाकड़ बल्लेबाजों से सजी टीम की बल्लेबाजी अभी तक अपने रंग में नजर नहीं आई है।पिछले मैच में पूरी टीम महज 68 रनों पर ही ढ़ेर हो गई थी। Nicholas Pooran ही इकलौते बल्लेबाज रहे है जिन्होने इस सीजन टीम के लिए रन बनाए है।
वहीं गेंदबाजी में Taskin Ahmed मंहगें साबित जरुर हुए है। लेकिन उन्होनें अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाए है। Sandeep Lamichhane ने भी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
SYS vs RNR Team News
Nasir Hossain को टीम स्कवायड से बाहर किया गया है। वो इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगें।
Sylhet की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकते है।
Taskin Ahmed ने पिछले मैच में मात्र एक ओवर ही किया था। उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।
Litton Dass इस सीजन बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है।
SYS vs RNR Playing 11
Sylhet Sixers Playing 11
विकेटकीपर : Litton Das
बल्लेबाज : David Warner (c), Sabbir Rahman, Nicholas Pooran, Andre Fletcher
ऑलराउंडर : Alok Kapali, (Doubt : Afif Hossain)
गेंदबाज : S Lamichhane, T Ahmed, Sohail Tanvir, Al Amin Hossain (Doubt : Mohammad Irfan, Al Amin Hossain)
Rangpur Riders Playing 11
विकेटकीपर : M Mithun
बल्लेबाज : Chris gayle, R Rossouw ( Doubt : M Maruf)
ऑलराउंडर : Ravi Bopara, Benny Howell, Farhad Reza, (Doubt : Nahidul Islam)
गेंदबाज : M Mortaza, Sohag Gazi, , Shafiul Islam
SYS vs RNR SQUAD
Sylhet Sixers Squad – Alok Kapali, Sohail Tanvir, Andre Fletcher, David Warner, Mohammad Irfan, Nasir Hossain, Gulbadin Naib, Sabbir Rahman, Nabil Samad, Al-Amin Hossain, Liton Das, Taskin Ahmed, Nicholas Pooran, Fabian Allen, Jaker Ali, Mehedi Hasan Rana, Sandeep Lamichhane, Ebadat Hossain, Afif Hossain, Patrick Brown, Towhid Hridoy
Rangpur Riders Squad – Chris Gayle, Mashrafe Mortaza (c), AB de Villiers, Sean Williams, Farhad Reza, Nadif Chowdhury, Ravi Bopara, Rilee Rossouw, Shafiul Islam, Benny Howell, Alex Hales, Sohag Gazi, Mohammad Mithun (wk), Nazmul Islam, Abul Hasan, Sheldon Cottrell, Mehedi Maruf, Nahidul Islam, Fardeen Hasan
SYS vs RNR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mohammad Mithun सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mohammad Mithun ने सीजन अच्छी पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, Nicholas Pooran, Rilee Rossouw सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pooran ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही, Rossouw ने टीम के लिए इस सीजन काफी अहम पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Alok Kapali, Ravi Bopara सबसे अच्छे विकल्प होगेें। Alok Kapali ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही Bopara बल्ले और गेंद से उपयोगी साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mashrafe Mortaza, Sandeep Lamichhane, Sohail Tanvir सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mortaza ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Sandeep Lamichhane ने भी किफायती गेदबाजी की है।