SUP vs VEL Dream 11 Hindi Prediction विमेंस टी20 चैलेंज 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 8, 2019 6:51 pm IST|Updated on: May 9, 2019 12:06 pm IST
SUP vs VEL Dream 11 Hindi Prediction | सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी
SUP vs VEL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s T20 Challenge 2019
Venue: Sawai Mansingh Stadium, Jaipur
Date & Time : 09 May 2019, 7:30 PM IST
SUP vs VEL Match Preview
विमेंस टी20 चैलेंज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में सुपरनोवाज का सामना वेलोसिटी से होगा. टूर्नामेंट के सारे मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.
दोनों टीमों के लिए जीत ज्यादा जरूरी
खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को ये मैच काफी अहम है. जो भी टीम जीतेगी, वह आसानी से फाइनल में जगह बना लेगी. वहीं, हारने वाली टीम का रनरेट अगर ट्रेलब्लेजर्स से खराब रहा. तो वह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
??#WIPL pic.twitter.com/LeKAtJrGjb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2019
सुपरनोवाज के लिए करो या मरो
बहरहाल, हालात ये है कि वेलोसिटी इस समय रनरेट के मामले में सभी टीमों से बेहतर है. लिहाजा, मिताली राज की टीम टॉप पर काबिज है. ट्रेलब्लेजर्स ने दो मुकाबले खेले हैं. एक में टीम को जीत मिली. जबकि एक मैच में हार.
खैर, सुपरनोवाज के लिए ये मैच जीतना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर, सुपरनोवाज की टीम हारती है. तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. तब ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीम खिताब जीतने के लिए खेलेगी.
वेलोसिटी को मिली पहली जीत
खैर, विमेंस टी20 चैलेंज की तीसरी टीम वेलोसिटी ने ट्रेलब्लेजर्स को तीन विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने 113 रनों का लक्ष्य वेलोसिटी के सामने रखा था.
A nail-biting game lands in Velocity's favour as they win their first game against Trailblazers by 3 wickets.#WIPL pic.twitter.com/8ax4OSExep
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2019
जवाब में मिताली राज की टीम ने सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेनिएली व्याट ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने चार विकेट ट्रेलब्लेजर्स के लिए हासिल किये.
SUP vs VEL Team News
SuperNovas की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है. वेलोसिटी ने भी पिछले मैच में जीत हासिल की है.
SUP vs VEL Squad
Supernovas Squad:
Harmanpreet Kaur (c), Chamari Athapaththu, Sophie Devine, Lea Tah uhu, Natalie Sciver, Poonam Yadav, Anuja Patil, Mansi Joshi, Jemimah Rodrigues, Taniya Bhatia (wk), Radha Yadav, Priya Punia, Arundhati Reddy
ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर
Velocity Squad:
Mithali Raj (c), Ekta Bisht, Danielle Wyatt, Shikha Pandey, Sushma Verma (wk), Veda Krishnamurthy, Hayley Matthews, Jahanara Alam, Amelia Kerr, Devika Vaidya, Sushree Pradhan, Komal Zanzad, Shefali Verma
SUP vs VEL Playing 11
Supernovas
विकेटकीपर: Taniya Bhatia
बल्लेबाज : Priya Punia, C Atapattu, J Rodrigues, H Kaur
ऑलराउंडर : N Sciver, S devine, A Patil
गेंदबाज : P Yadav, Radha yadav, L Tahuhu
Velocity :
विकेटकीपर: S Verma
बल्लेबाज: H Matthews, D Wyatt, M Raj, V Krishnamurthy, Shefali Verma
ऑलराउंडर: Amelia Kerr, S Pandey
गेंदबाज: Ekta Bisht, K Zanzad, S Pradhan
SUP vs VEL Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Sushma Verma सेफ चॉइस है. भारत की मुख्य विकेटकीपर रह चुकी है.
बल्लेबाज : H Kaur को आप कप्तान बना सकते हैं. हरमनप्रीत कौर के बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है. C Atapattu पारी की शुरुआत कर रही हैं. पिछले मैच में चमारी लय में आने की कोशिश कर रही थी.
चूँकि, लंबे समय के बाद वह भारत में खेल रही थी. चमारी अट्टापट्टू ने 34 गेंद में 26 रन बनाए. J Rodrigues ने पिछले मैच में 19 गेंदों में 24 रन बनाए थे. हालांकि, अनलकी रही, जेमिमा रनआउट हो गयी थी.
D Wyatt ने 46 रन बनाकर वेलोसिटी को पिछले मैच में जीत दिलाई. इसलिए, कप्तान के तौर पर मेरी पहली पसंद डेनिएली व्याट ही होंगी. S Verma ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 31 गेंदों में 34 रन बनाए थे.
ऑलराउंडर : S Devine और Amelia Kerr के रूप में दो इंटरनेशनल प्लेयर आपकी टीम में होनी चाहिए. ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सोफी डिवाइन ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए थे. एमेलिया केर ने ट्रेलब्लेजर्स ने खिलाफ दो विकेट झटके थे.
गेंदबाज : Radha yadav और Ekta Bisht को हमने स्पिन ट्रैक की वजह से टीम में शामिल किया है. S Pandey नई गेंद से काफी खतरनाक गेंदबाजी करती है. पिछले मैच में मंधाना को उन्होंन शुरुआती ओवरों में ही पवेलियन भेज दिया था.
https://www.youtube.com/watch?v=rgwh4oyTviw