ST-W vs MS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 4, 2019 11:45 am IST|Updated on: Jan 4, 2019 11:45 am IST
ST-W vs MS-W Dream11 Team|सिडनी थंडर बनाम मेलबर्न स्टार्स
ST-W vs MS-W Dream11|Who Will Win Today Match
Sydney January 05 at 8:30 AM
ST-W vs MS-W Match Preview
Womens Big Bash League के 42वें मुकाबलें में शानदार फॉर्म में चल रही Sydney Thunders की टीम का सामना Melbourne Stars से होगा। Sydney की टीम ने जहां अपने पिछले मैच में Sydney Sixers को 8 विकेट से रौंदा था। वही Melbourne Stars की टीम को अपने पिछले मैच में Melbourne Renegades के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
शानदार फॉर्म में सिडनी थंडर
Sydney Thunders की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक शानदार रहा है। टीम ने इस अबतक खेलें अपने 10 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को महज 3 में हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Rachel Haynes, Naomi Stalenberg, Harmanpreet Kaur जैसी दमदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है। वही Stefanie Taylor, Nicola Carey जैसी ऑलराउडंर की उपस्थिती ने टीम को लगातार मजबूती प्रदान की है।
Sydney Thunders की गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। खासतौर पर Rene Farrell, Lisa Griffiths ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए Sydney Sixers की मजबूत बल्लेबाजी को महज 98 रनों पर रोक दिया था। वही Trenaman, Carey की गेंदों में भी पिछले मैच में धार नजर आयी थी।
मेलबर्न की बल्लेबाजी ने बढ़ाई है मुश्किलें
Melbourne Stars की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 10 मुकाबलों में महज 4 में जीत दर्ज की है। जबकि बाकी के छह मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी इस सीजन टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। Sutherland, Ferling, Alana King जैसी गेंदबाजों ने लगातार किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए है।
ST-W vs MS-W Team News
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
Welcome to #TeamGreen Liam Plunkett!
Our squads are in for our matches v Sydney Thunder. More here: https://t.co/SdI1ynQJlI pic.twitter.com/uSwnzvdYUq
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 4, 2019
ST-W vs MS-W Playing 11
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर : Rachel Priest
बल्लेबाज : Rachael Haynes, Harmanpreet Kaur, Alex Blackwell, Naomi Stalenberg
ऑलराउंडर : Stafanie Taylor, Nicola Carey
गेंदबाज : Rachel Trenaman, Lisa Griffith, Belinda Vakaerewa, Sam Bates
Melbourne Stars Playing 11
विकेटकीपर : Nicole Faltum
बल्लेबाज : Mignon du Preez, Angela Reakes, Lizelle Lee ( doubt : K Mack)
ऑलराउंडर : Erin Osborne, Georgia Elwiss, Annabel Sutherland
गेंदबाज : Nicola Hancock, Alana King, Holly Ferling
ST-W vs MS-W SQUAD
Sydney Thunders Squad – Alex Blackwell(c), Rachael Haynes, Maisy Gibson, Lisa Griffith, Nicola Carey, Sam Bates, Stafanie Taylor, Harmanpreet Kaur, Naomi Stalenberg, Rachel Trenaman, Belinda Vakarewa, Hannah Darilington,Saskia Horley.
Melbourne Stars Squad – Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock, Elly Donald
यह भी पढ़े – नम आँखों से सचिन ने दी कोच रमाकांत आचरेकर को विदाई
ST-W vs MS-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rachel Priest बेहतर विकल्प नजर आती है। Priest ने टूर्नामेंट में कुछ बेहद शानदार पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rachael Haynes, Alex Blackwell, Naomi Stalenberg, Mignon du Preez, Angela Reakes सबसे बेहतर विकल्प होगी। Haynes ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही Harmanpreet Kaur ने अपने बल्ले की छाप टूर्नामेंट में छोड़ी है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Stafanie Taylor, Erin Osborne, Nicola Carey सबसी अच्छी चॉइंस रहेंगी। Stafanie Taylor ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वही Erin Osborne ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lisa Griffith, Rachel Trenaman, Holly Ferling, Alana King सबसे अच्छी विकल्प होगी। Lisa Griffth ने पिछले कुछ मैचों में किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट चटकाए है। वही Holly Ferling ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।