ST-W vs BH-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 11, 2019 1:15 pm IST|Updated on: Jan 11, 2019 1:15 pm IST
ST-W vs BH-W Dream11|सिडनी थंडर बनाम ब्रिसबेन हीट
ST-W vs BH-W|Who Will Win Today Match
Cairns January 12 at 1:45 PM
ST-W vs BH-W Match Preview
पॉइंटस टेबल में टॉप पर चल रही Sydney Thunder की टीम की भिड़त Brisbane Heat से होगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। Sydney की टीम ने जहां अपने पिछले मुकाबलें में Melbourne Renegades को मात दी थी।
वही, Brisbane Heat ने अपने आखिरी मैच में Melbourne Stars पर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों ही टीमें एक दूसरे के विजय रथ पर लगाम लगाने का प्रयास करेंगी।
शानदार फॉर्म में ब्रिसबेन हीट
Brisbane Heat की टीम की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने Melbourne Stars को महज 88 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। टीम इस सीजन बेहद संतुलित नजर आयी है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो G Harris और Mooney ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। वही Sammy Jo Johnson, jess Johnson ने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया है।
टीम की गेंदबाजी इस सीजन बेहद मजबूत नजर आयी है। Delissa Kimmince ने अबतक टूर्नामेंट में शानदरा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें चार विकेट अपने नाम किए थे।
सिडनी थंडर टॉप पर काबिज
Syndey Thunder ने इस सीजन जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान Blackwell ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही ,Harmanpreet Kaur ने भी लगातार खुद को साबित किया है। हालांकि Rachel Haynes अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
गेंदबाजी में Maisy Gibson, Lisa Griffith, Samantha Bates ने लगातार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Nicola Carey ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए थे।
ST-W vs BH-W Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।
https://twitter.com/HeatWBBL/status/1083606240431726592
ST-W vs BH-W Playing 11
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर : Rachel Priest
बल्लेबाज : Rachael Haynes, H Kaur, Alex Blackwell (c), Naomi Stalenberg Rachel Trenaman
ऑलराउंडर : Nicola Carey, Stafanie Taylor
गेंदबाज : Maisy Gibson, Samantha Bates, Lisa Griffith, Belinda Vakarewa
Our 13-player squad to take on @HeatWBBL tomorrow night has been named, including Harmanpreet Kaur who will depart before finals for international duties ?? Read more: https://t.co/qWMqmdJZOc #ThunderNation pic.twitter.com/z7kjecRloP
— Sydney Thunder WBBL (@ThunderWBBL) January 11, 2019
Brisbane Heat Playing 11
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज : Kirby Short (c), Josie Dooley, Laura Harris, (Doubt : Laura Wolvaardt)
ऑलराउंडर : Grace Harris, Sammy-Jo Johnson, Jess Jonassen
गेंदबाज : Delissa Kimmince, Josie Barsby, Georgia Prestwidge
ST-W vs BH-W SQUAD
Sydney Thunder Squad – Alex Blackwell, Rachael Haynes, Rachel Priest, Maisy Gibson, Lisa Griffith, Nicola Carey, Sam Bates, Stafanie Taylor, Harmanpreet Kaur, Naomi Stalenberg, Rachel Trenaman, Belinda Vakarewa, Saskia Horley.
Brisbane Heat Squad – Kirby Short(c), Jemma Barsby, Haidee Birkett, Josie Dooley, Grace Harris, Laura Harris, Sammy-Jo-Johnson, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Sune Luus, Beth Mooney, Georgia Prestwidge, Laura Wolvaardt.
यह भी पढ़े – IND vs AUS: पहले वनडे में शिखर धवन समेत यह तीन खिलाड़ी हासिल कर सकते है बड़े मुकाम
ST-W vs BH-W Dream11
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Beth Mooney सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Beth Mooney ने टूर्नामेंट में कुछ कमाल की पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Alex Blackwell, Harmanpreet Kaur, Kirby Short, Rachael Haynes सबसे अच्छी विकल्प होगी। Alex Blackwell ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Harmanpreet Kaur भी जबर्दस्त फॉर्म में नजर आयी है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Grace Harris, Sammy Jo – Johnson, Nicola Carey सबसे अच्छी विकल्प होगी। Sammy Johnson ने पिछले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। Grace Harris ने सीजन में बेहद शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Delissa Kimmince, Samantha Bates, Lisa Griffith सबसे अच्छी विकल्प होगी। Kimmince ने अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार गेंदबाजी की है। वही Lisa Griffith ने किफायती गेदबाजी के साथ अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाए है।