SS-W vs BH-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2019 फाइनल Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 25, 2019 4:10 am IST|Updated on: Jan 25, 2019 5:02 pm IST
SS-W vs BH-W Dream 11 Team | सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिसबेन हीट, विमेंस बिग बैश लीग 2019
SS-W vs BH-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2019 Final
Venue : Drummoyne Oval, Sydney
Date & Time : 26 January 2019, 4:40 AM IST
SS-W vs BH-W Match Preview
लगभग डेढ़ महीने तक चले विमेंस बिग बैश लीग टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव में है. साल 2019 सीजन को उनकी दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गयी है. सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
It all comes down to this.
This Saturday, the @SixersWBBL will take on the @HeatWBBL in the #WBBLFinal at Drummoyne Oval ?
After what we saw last weekend, to say we are excited is an understatement!
Tickets on sale NOW: https://t.co/lQEzOlsDcH pic.twitter.com/PaEYOMhTFd
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) January 21, 2019
डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स जहां खिताब बचाने और तीसरे टाइटल के लिए मैदान में उतरेगी. वहीं, किर्बी शोर्ट की अगुवाई वाली ब्रिसबेन हीट पहले खिताब की तलाश में सिक्सर्स से लोहा लेगी.
सुपर ओवर में सिक्सर्स ने मारी बाजी
आपको बता दें, सेमीफाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को सुपर ओवर में हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं, सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को एक करीबी मुकाबले में चार रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.
? The moment @EllysePerry sent us through to our 4th consecutive @WBBL Big Final after a Super Over thriller against the Renegades!
Tickets for the decider are already on sale! Don't miss out! Click here to secure yours today > https://t.co/H0QmmpW5oD#smashemsixers #WBBL04 pic.twitter.com/zdYcH204MR
— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) January 20, 2019
पहले सेमीफाइनल मैच में सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 54 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. साथ ही गेंदबाजी में भी जोर आजमाते हुए उन्होंने एक विकेट निकाले थे.
ब्रिसबेन हीट को थंडर को हराया
उधर, ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर के खिलाफ 140 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में ऑलराउंडर सैमी जॉनसन ने 26 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. निचले ऑर्डर में लौरा हैरिस ने भी 25 गेंदों पर 32 रन ठोक किसी तरह स्कोर को 140 रनों तक खींचा.
https://twitter.com/HeatWBBL/status/1086458331244331008
जवाब में उतरी सिडनी थंडर की टीम 136 रन ही बना सकी. अंतिम गेंद पर टीम को चार रनों की जरूरत थी. लेकिन, निकोला कैरी कैच आउट हो गई. लिहाजा, टीम फाइनल की रेस बाहर हो गयी.
जबरदस्त होगा फाइनल मैच
गौर हो, ब्रिसबेन हीट इस सीजन कछुए की चाल से फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, सिक्सर्स को हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं रहा है. उम्मीद करते हैं कि महिला बिग बैश लीग के चौथे सीजन का फाइनल जबरदस्त और रोमांचक हो.
The countdown begins to the #WBBL04 Grand Final! pic.twitter.com/h5qJpfzXtC
— 7Cricket (@7Cricket) January 20, 2019
SS-W vs BH-W Team News
सिडनी सिक्सर्स में Tahila Wilson की जगह J Hicks को बुलाया गया है.
ब्रिसबेन हीट ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
SS-W vs BH-W Full Squad
Sydney Sixers :
Alyssa Healy, Ellyse Perry (c), Sara McGlashan, Marizanne Kapp, Dane van Niekerk, Lauren Cheatle, Sarah Aley, Ashleigh Gardner, Jodie Hicks, Carly Leeson, Lauren Smith, Erin Burns, Stella Campbell, Hayley Silver-holmes, Tahlia Wilson
? Our squad for tomorrow's @WBBL Final clash with @HeatWBBL is in!
Details here > https://t.co/AUcJWyM7HH
A bumper crowd is expected at Drummoyne Oval, with tickets selling fast!
Don't miss out! Secure yours here > https://t.co/H0QmmpW5oD#smashemsixers #WBBL04 pic.twitter.com/SvisEYNyDP
— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) January 25, 2019
Brisbane Heat :
Sune Luus, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Grace Harris, Laura Wolvaardt, Jemma Barsby, Kirby Short, Sammy-Jo Johnson, Haidee Birkett, Laura Harris, Georgia Prestwidge, Josephine Dooley, Charli Knott
https://twitter.com/HeatWBBL/status/1088632198184427520
SS-W vs BH-W Playing 11
Sydney Sixers :
विकेटकीपर : Alyssa Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, H Silver-holmes, Sara McGlashan, A Gardner
ऑलराउंडर : Ellyse Perry (c), Dane van Niekerk (Doubt : J Hicks)
गेंदबाज : Sarah Aley, Marizanne Kapp, Lauren Cheatle, Lauren Smith (Doubt : C Leeson)
Brisbane Heat :
विकेटकीपर : Beth Mooney
बल्लेबाज : Laura Wolvaardt, Kirby Short (c), Laura Harris, JE Dooley
ऑलराउंडर :Grace Harris, Sammy-Jo Johnson, Jess Jonassen
गेंदबाज : Delissa Kimmince, Jemma Barsby, Haidee Birkett
SS-W vs BH-W Dream 11 FAntasy Tips
विकेटकीपर : A Healy और B Mooney ने इस सीजन 400 से ज्यादा रन ठोके हैं. इसलिए, दोनों आपकी टीम के लिए बेस्ट हैं.
बल्लेबाज : Erin Burns ने कई बार सिडनी सिक्सर्स के लिए मैच जिताऊ पारी सीजन खेली हैं. साथ ही टूर्नामेंट में उन्होंने 238 रन बनाए हैं. Kirby Short को आप ले सकते हैं.
A gardner बड़े मैच की खिलाड़ी हमेशा से रही हैं. वर्ल्ड टी20 फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था. इसलिए, इस अहम मुकाबले में आप गार्डनर को कप्तान भी बना सकते हैं.
ऑलराउंडर : E Perry बिना शक के इस लिस्ट में होंगी. अब तक पेरी बिग बैश लीग सीजन 4 में 744 रन ठोक चुकी है. जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अकेले टीम को जीत दिलाई थी.
D Niekerk ने 17 विकेट लेने के अलावा सेमीफाइनल मैच में अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी. S Jo Johnson और J Jonassen में से किसी एक को जरुर चुनें.
गेंदबाज : M kapp ने सिक्सर्स के लिए इस सीजन 19 विकेट झटके हैं. जबकि युवा तेज गेंदबाज L Cheatle के नाम 14 विकेट दर्ज है. J barsby को भी ले सकते हैं. जैमी बार्सबी ने ब्रिसबेन हीट के लिए 14 विकेट निकाली हैं. D Kimmince के लिए ये सीजन शानदार रहा है. इनके नाम 20 विकेट दर्ज है.
उमेश यादव ने दिखाया अपना रूप, झटके 12 विकेट