SRH vs RR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Mar 28, 2019 4:05 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 4:05 pm IST

SRH vs RR Dream11 Team|सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

SRH vs RR Dream11|Who Will Win Today Match

Hyderabad March 29 at 8:00 PM

 

 

SRH vs RR Match Preview

आईपीएल के आठवें मुकाबलें में Sunrisers Hyderabad की टीम का सामना Rajashtan Royals से होगा। दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें सीजन की पहली जीत पर होगी।

Rajasthan  की टीम को जहां Punjab के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वही, Hyderabad को Kolkata Knight Riders ने 6 विकेट से मात दी थी।

 

हैदराबाद को पहली जीत की तलाश

Sunrisers Hyderabad की बात की जाए तो टीम पहले मैच में जीत के करीब पहुंच कर मैच गंवा बैठी थी। आखिरी ओवरों में गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे मे टीम पिछले मैच की हार को भुला कर इस मैच में बेहतर करना चाहेगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो बैन के बाद वापसी कर रहे David Warner अपने पुराने रंग में नजर आए थें। जबकि Vijay Shankar और Bairstow ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

हालांकि टीम की गेंदबाजी जरुर पिछले मैच में बेहद फीकी नजर आयी थी। टीम के गेंदबाज 182 रनों के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थें। Rashid Khan को छोड़ कर टीम के लगभग हर गेंदबाज की जमकर पिटाई हुई थी।

गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी राजस्थान

Rajasthan Royals को पहले मैच में Kings Xi Punjab के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने 15 ओवर तक के खेल में मैच पर पकड़ बना रखी थी। लेकिन आखिरी के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था। Buttler ने पिछले मैच में बेहद शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि कप्तान Rahane भी रंग में नजर आए थें।

Rajasthan के गेंदबाज पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थें। खासतौर पर J Unadkat ने अपने तीन ओवर में 44 रन लुटाए थे। Jofra Archer एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होनें बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

SRH vs RR Team News

Billy Stanlake Hyderabad की टीम से जुड़ गए है।

 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SRH vs RR Playing 11

 

Sunrisers Hyderabad Playing 11

विकेटकीपर – Wriddhiman Saha

बल्लेबाज – David Warner, Kane Williamson, Manish Pandey, Yusuf Pathan

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Vijay Shankar

गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan, Sandeep Sharma, Siddharth Kaul

 

Rajasthan Royals Playing 11

विकेटकीपर: Jos Buttler

बल्लेबाज: Sanju Samson, A Rahane, Steve Smith, Rahul Tripathi

ऑलराउंडर:  Ben Stokes, K Gowtham

गेंदबाज: J Archer, D Kulkarni, J Unadkat

 

SRH vs RR SQUAD

Sunrisers Hyderabad Squad – Basil Thampi, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Hooda, Manish Pandey, T Natarajan, Ricky Bhui, Sandeep Sharma, Siddarth Kaul, Shreevats Goswami (wk), Khaleel Ahmed, Yusuf Pathan, Billy Stanlake, David Warner, Kane Williamson, Rashid Khan, Mohammad Nabi, Shakib Al Hasan, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill

Rajasthan Royals Squad – Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Jos Buttler, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Ben Stokes, Sanju Samson, Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Jofra Archer, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun

 

यह भी पढ़े –  IPL 2019 : RCB के खिलाफ MI में रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी वापसी!

 

SRH vs RR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler सबसे अच्छे विकल्प होगें। Buttler ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच मेंं भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Steve Smith, David Warner, Kane Williamson, A Rahane सबसे अच्छे विकल्प होगें। David Warner ने पिछले मैच मे शानदार पारी खेली थी। जबकि Rahane भी रंग में नजर आए थे।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ben Stokes, Vijay Shankar, Shakib Al Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ben Stokes बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है। Vijay पिछले मैच में शानदार लय में नजर आए थें।

 

गेंदबाज –  गेदबाजी में Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Jofra Archer, D Kulkarni सबसे अच्छे विकल्प होगेें। Rashid Khan ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article