SRH vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 20, 2019 11:00 pm IST|Updated on: Apr 20, 2019 2:57 pm IST
SRH vs KKR Dream11|सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकता नाइट राइडर्स|SRH Vs KKR Match Preview
IPL के 38वें मैच में Sunrisers Hyderabad की टीम का आमना सामना Kolkata Knight Riders से होगा। Sunrisers Hyderabad की टीम ने अपने आखिरी मैच में Chennai Super Kings की टीम को मात दी थी। जबकि Kolkata Knight Riders की टीम को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पिछले मैच में Royal Challengers Bangalore के हाथों 10 रनों से हार का सामना किया था।
जीत की पटरी पर वापसी लौटना चाहेगी कोलकता की टीम
Kolkata Knight Riders की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की थी। लेकिन पिछले तीन मैचों में मिली लगातार हार से टीम का मनोबल काफी गिरा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो पिछले मैच में Nitish Rana और Andre Russell ने 85 और 65 रनों की दमदार पारी खेली थी। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का साथ ना मिल पाने के कारण वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके थे।
वही, Kolkata के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे। Kuldeep Yadav ने अपने 4 ओवरों में कुल 59 रन दिए थे। जबकि Prasidh Krishna ने चार ओवर में 52 रन लुटाए थें।
जीत से बढा है हैदराबाद की टीम का मनोबल
Sunrisers Hyderabad की टीम आखिरकार हार के सिलसिले को पिछले मैच में तोड़ने में कामयाब रही थी। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर Chennai Super Kings की टीम को 6 विकेट से धूल चटाई थी।
टीम के सलामी बल्लेबाज David Warner और Jonny Bairstow ने एक बार फिर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। Warner ने महज 25 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि Bairstow ने नाबाद 44 गेंदों में 61 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Rashid Khan ने एक फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाया था। Rashid ने अपने चार ओवर में महज 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि टीम के अन्य गेंदबाज भी बेहद किफायती रहे थे।
Match Details
Venue – Rajiv Gandhi International Stadium, Hydrebad
Date&Time – 21st April, 4:00 PM
पिच कंडिशन
राजीव गांधी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। इस मैदान पर काफी रन बनते है। औसतन स्कोर इस पिच पर 150-160 का रहता है।
SRH vs KKR Head to Head
दोनों ही टीमें 16 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे 10 बार जीत Kolkata Knight Riders को मिली है। जबकि महज 6 मैचों में Sunrisers Hyderabad की टीम ने जीत दर्ज की है। यानि मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
इसी सीजन के पहले मैच में Kolkata Knight Riders की टीम ने Sunrisers Hyderabad को 6 विकेट से मात दी थी।
SRH vs KKR Team News
Kolkata Knight Riders की टीम इस मैच में Harrry Gurnery की जगह Matt Kelly को मौका दे सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SRH vs KKR Playing 11
Sunrisers Hyderabad Playing 11
विकेटकीपर: J Bairstow
बल्लेबाज: David Warner, Kane Williamson, Deepak Hooda,Yusuf Pathan
ऑलराउंडर: Vijay Shankar
गेंदबाज: B Kumar, Sandeep Sharma, K Ahmed, Rashid Khan, S Nadeem
Kolkata Knight Riders Playing 11
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: S Gill, C Lynn, R Uthappa,
ऑलराउंडर: N Rana, S Narine, A Russell
गेंदबाज : P Chawla, K Yadav, , H Gurney/ Matt Kelly, (Doubt : P Krishna, Sandeep Warrier)
SRH vs KKR SQUAD
Sunrisers Hyderabad Squad – Shakib Al Hasan, Yusuf Pathan, Martin Guptill, Wriddhiman Saha, Bhuvneshwar Kumar, David Warner, Shreevats Goswami, Siddarth Kaul, Manish Pandey, Mohammad Nabi, Kane Williamson (c), Jonny Bairstow, Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Sandeep Sharma, Ricky Bhui, Deepak Hooda, Billy Stanlake, T Natarajan, Basil Thampi, Rashid Khan, K Khaleel Ahmed, Abhishek Sharma
Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
यह भी पढ़े – LEI vs WOR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
SRH vs KKR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jonny Bairstow सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Bairstow इस सीजन 8 मैचों में 365 बना चुके है। Bairstow ने पिछले मैच में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में David Warner, Nitish Rana, Chris Lynn, Kane Williamson सबसे अच्छे विकल्प होंगे। David Warner ने इस सीजन अबतक सबसे ज्यादा रन बनाए है। Warner ने 8 मैचों में 450 रन बनाए है। जबकि Nitish Rana ने पिछले मैच में 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी। Nitish ने 9 मैचों में 286 रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Narine, Andre Russell, Vijay Shankar सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Andre Russell ने 9 मैचों में 377 रन बनाए है, जबकि वो 9 मैचों में 7 विकेट भी चटका चुके है।
गेंदबाज – गेदबाजी में Rashid Khan, Sandeep Sharma, Bhuvneshwar Kumar, Piyush Chawla सबसे अच्छे विकल्प होगे। Rashid Khan इस सीजन गेद से बेहद किफायती रहे है। वो 8 मैचों में 8 विकेट चटका चुके है। वही, Sandeep Sharma ने भी इस सीजन बढिया गेंदबाजी की है।