SRH vs KKR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Mar 23, 2019 1:36 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 5:55 pm IST

SRH vs KKR Dream11 Team|सनराईजस हैदराबाद बनाम कोलकता नाइट राइडर्स

 SRH vs KKR Dream11|Who Will Win Today Match

Kolkata March 24 at 4:00 PM

 

 

SRH vs KKR Match Preview

फटाफट क्रिकेट का सबसे मशहूर लीग में से एक आईपीएल के 12वें संस्करण का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबलें में Sunrisers Hyderabad की भिड़त Kolkata Knight Riders से होगी।

दोनों ही टीमें कागज पर काफी संतुलित नजर आ रही है। खासतौर Hyderabad की टीम इस सीजन काफी मजबूत दिखाई देती है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबलें की उम्मीद की जा रही है।

 

हैदराबाद की टीम बेहद संतुलित

Sunrisers Hyderabad की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन भी शानदार रहा था। जबकि साल 2016 में टीम ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। ऐसे मे टीम इस सीजन भी बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

टीम के स्टार बल्लेबाज David Warner के आने से टीम इस दफा काफी संतुलित नजर आ रही है। वही, Kane Williamson, Martin Guptil, Bairstow जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी मे टीम की बल्लेबाजी काफी दमदार नजर आ रही है।

Mohammad Nabi के रुप में टीम के पास एक शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जिन्होने हर सीजन अपनी छाप छोड़ी है। वही, गेंदबाजी में Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar जैसे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी भी काफी खतरनाक दिखाई देती है।

 

चोटों से परेशान केकेआर

तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी Kolkata Knight Riders की टीम इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन को बेताब होगी। हालांकि तीन तेज गेंदबाजों का चोट के चलते बाहर होना टीम को जरुर खला है।

टीम का पेस अटैक में इस सीजन वो दम नजर नहीं आ रहा है। Anrich Nortje के भी बाहर हो जाने से टीम का संतुलन काफी हद तक बिगड़ा है।

हालांकि टीम की बल्लेबाज इस सीजन बेहद दमदार नजर आती है। Chris Lynn, Shubman Gill, Robin Uthappa जैसे बल्लेबाजों पर एक बार फिर टीम की बल्लेबाजी का भार होगा। जबकि Andre Russell, Carlos Braithwaite जैसे दो दमदार ऑलराउंडर किसी भी मैच को अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखते है।

 

SRH vs KKR Team News

Anrich Nortje, Kamlesh Nagarkoti, Shivam Mavi चोट के चलते टूर्नामेट से बाहर हो गए  है।

Sandeep Warrier को Kolkata की टीम में शामिल किया गया है।

SRH vs KKR Playing 11

 

Sunrisers Hyderabad Playing 11

विकेटकीपर – Wriddhiman Saha

बल्लेबाज – David Warner, Kane Williamson, Manish Pandey, Yusuf Pathan

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Vijay Shankar

गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan, Sandeep Sharma, Siddharth Kaul

 

Kolkata Knight Riders Playng 11

विकेटकीपर – Dinesh Karthik

बल्लेबाज – Chris Lynn, Shubman Gill, Robin Uthappa, Nitish Rana

ऑलराउंडर – Sunil Narine, Andre Russell

गेंदबाज – Lockie Ferguson, Piyush Chawla, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna

 

SRH vs KKR SQUAD

Sunrisers Hyderabad Squad – Basil Thampi, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Hooda, Manish Pandey, T Natarajan, Ricky Bhui, Sandeep Sharma, Siddarth Kaul, Shreevats Goswami (wk), Khaleel Ahmed, Yusuf Pathan, Billy Stanlake, David Warner, Kane Williamson, Rashid Khan, Mohammad Nabi, Shakib Al Hasan, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill

Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik, Robin Uthappa, Chris Lynn, Andre Russell, Sunil Narine, Shubman Gill, Piyush Chawla, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna, , Nitish Rana, Rinku Singh, Carlos Braithwaite, Lockie Ferguson, Anirch Nortje, Nikhil Naik, Harry Gurney, Yarra Prithviraj, Joe Denly, Shrikant Mundhe.

 

यह भी पढ़ें –   IPL 2019 : RCB vs CSK मैच की Dream 11 Team चुनने से पहले इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

 

SRH vs KKR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dinesh Karthik बेहतर विकल्प होेगें। Karthik के पास ब़ड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है। साथ ही उन्होनें मैच को खत्म कर के भी दिखाया है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में David Warner, Kane Williamson, Chris Lynn, Robin Uthappa, Manish Pandey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Warner किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जिया उड़ा सकते है। जबकि Robin Uthappa का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा से ही शानदार रहा है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Narine, Andre Russell, Shakib Al Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sunil Narine बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav सबसे अच्छे विकल्प होेगें। Rashid Khan का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वही, Kuldeep Yadav अहम मौकों पर विकेट दिला सकते है।

 

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article