SRH vs CSK Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 16, 2019 9:45 pm IST|Updated on: Apr 16, 2019 4:07 pm IST

SRH vs CSK Dream11 Team|सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स|SRH vs CSK Match Preview

 

IPL के 33वें मैच में Sunrisers Hyderabad की टीम का सामना Chennai Super Kings से होगा। Chennai का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम अबतक इस सीजन खेले 8 मैचों में से 7 में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है। Chennai ने अपने आखिरी मैच में Kolkata की टीम को धूल चटाई थी। जबकि Sunrisers Hyderabad को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच में हार के इस क्रम पर ब्रेक लगाना चाहेंगी।

 

चेन्नई जीत के विजयरथ पर सवार

Chennai Super Kings की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। टीम ने अपने पिछले मैच में Kolkata की टीम को 5 विकेट से हराया था।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो अबतक इस सीजन खामोश नजर आए Suresh Raina ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि Faf du Plessis इस सीजन अच्छी लय में नजर आए है। कप्तान Dhoni ने फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया है।

वही, गेंदबाजी में Imran Tahir ने आखिरी मैच में महज 27 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Shradul Thakur ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थें।

 

हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी हैदराबाद

Sunrisers Hyderabad इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। लेकिन टीम की गाड़ी जीत की पटरी से भटक गयी है। Hyderabad ने अपने आखिरी तीनों ही मैचों में हार का सामना किया है।

Delhi के खिलाफ पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को छोड़ दे तो बाकी बल्लेबाज रनों के लिए इस सीजन जूझते नजर आए है। खासतौर पर टीम का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर नजर आया है।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। चोट के बाद वापसी कर रहे Khaleel Ahmed ने बढिया गेदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।

 

Match Details

Venue – Rajiv Gandhi Stadium, Hyderabad

Date&Time- 17th April, 8:00 PM

पिच कंडिशन

राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। हालांकि ओस इस मैच में बड़ा रोल अदा कर सकती है। इस पिच पर औसतन स्कोर 150-160 का रहता है।

 

SRH vs CSK Head to Head

दोनों ही टीमें कुल 10 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे 8 बार जीत Chennai की टीम को मिली है। जबकि महज 2 मैचों में Hyderabad ने जीत दर्ज की है। यानि मेहमान टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है।

 

SRH vs CSK Team News

Sunrisers Hyderabad के मिडिल ऑर्डर ने लगातार खराब प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल हो सकते है।

Chennai की टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SRH vs CSK Playing 11

 

Sunrisers Hyderabad Playing 11

विकेटकीपर: J Bairstow

बल्लेबाज:  David Warner, Kane Williamson, Deepak Hooda, (Doubt : R Bhui, Manish Pandey)

ऑलराउंडर: Vijay Shankar,(Doubt : Abhishek Sharma)

गेंदबाज: B Kumar, Sandeep Sharma, K Ahmed, Rashid Khan

 

 Chennai Super Kings Playing 11

विकेटकीपर:  MS Dhoni

बल्लेबाज:  S Watson, Faf Du Plessis, A Rayudu, Suresh Raina,(Doubt : Sam Billings)

ऑलराउंडर : K Jadhav, R Jadeja M Santner

गेंदबाज : S Thakur, Deepak Chahar, Imran Tahir

 

SRH vs CSK SQUAD

Sunrisers Hyderabad Squad – Shakib Al Hasan, Yusuf Pathan, Martin Guptill, Wriddhiman Saha, Bhuvneshwar Kumar, David Warner, Shreevats Goswami, Siddarth Kaul, Manish Pandey, Mohammad Nabi, Kane Williamson (c), Jonny Bairstow, Shahbaz Nadeem, Vijay Shankar, Sandeep Sharma, Ricky Bhui, Deepak Hooda, Billy Stanlake, T Natarajan, Basil Thampi, Rashid Khan, K Khaleel Ahmed, Abhishek Sharma

Chennai Super Kings Squad – Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Sam Billings, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif

 

यह भी पढ़े –  Injury Update: D Miller or N Pooran, B Stokes or S Smith – KXIP and RR face selection woes ahead of the clash

SRH vs CSK Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Jonny Bairstow सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bairstow इस सीजन के 7 मैचों में अबतक 304 रन बना चुके है। जबकि पिछले मैच में भी उन्होने इसी मैदान पर 41 रनों की पारी खेली थी। जबकि वो इसी ग्रांउड पर शतक भी जड़ चुके है।

 

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में David Warner, Faf du Plessis, Suresh Raina, Kane Williamson सबसे अच्छे विकल्प होंगे।David Warner के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा रन है, वो 7 मैचों में 400 रन बना चुके है। जबकि Chennai के खिलाफ खेली गई पिछले तीन पारियों में Warner का स्कोर 90,53, 61 का रहा है। Faf du Plessis भी अबतक चार मैचों में 128 रन बना चुके है। Williamson ने चेन्नई के खिलाफ 5 मैचों में 58 की औसत से 232 रन बनाए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ravindra Jadeja, M Santner सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jadeja अबतक 8 मैचों में 7 विकेट ले चुके है। जबकि पिछले मैच में उन्होने 17 गेंदों में 31 रन की शानदार पारी भी खेली थी।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Shradul Thakur, Deepak Chahar, Khaleel Ahmed, Sandeep Sharma सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Tahir इस सीजन अबतक 8 मैचों में 13 विकेट चटका चुके है। जबकि पिछले मैच में ही Tahir ने चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Khaleel Ahmed ने अपने पहले ही मैच इसी मैदान पर तीन विकेट अपने नाम किए थे।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article