SPL vs SS Dream11 Hindi Prediction, टी20 मुंबई लीग 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 21, 2019 9:00 pm IST|Updated on: May 22, 2019 1:06 pm IST

SPL vs SS Dream11|शिवाजी पार्क लायंस बनाम सुपरसोनिक्स|SPL vs SS Match Preview

 

Mumbai T20 League के 17वें मैच में SoBo SuperSonics की टीम का आमना सामना Shivaji Park Lions से होगा। Shivaji Park की टीम ने अबतक खेले अपने तीनों ही मैचों में हार का सामना किया है। टीम पॉइंटस टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। वही, SuperSonics का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम इस समय पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है।

 

पहली जीत की तलाश में शिवाजी लायंस

Shivaji Park Lions की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम 3 मैचों में अभी तक जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है। टीम को आखिरी मैच में Triumphs Knights के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Shivaji Lions की बल्लेबाजी पिछले मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखेर गयी थी। टीम 20 ओवरों महज 125 रन ही बना सकी थी।विकेटकीपर बल्लेबाज Hardik Tamore ने सबसे अधिक 29 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Varun Joijode और कप्तान Siddhesh Lade को ही एक-एक विकेट मिला था। जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी सुपरसोनिक्स

SoBo SuperSonics की टीम इस सीजन बेहद खेली है। टीम पॉइंटस टेबल में इस समय टॉप पर काबिज है। टीम की ओर से Parag Khanapurkar ने लगातार रन बनाए है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज Yogesh Takewale भी पिछले दो मैचों से बढिया लय में दिखाई दिए है। वही, गेंदबाजी में Deepak Shetty ने दमदार प्रदर्शन किया है।

 

Match Details

Venue – Wankhede Stadium,Mumbai

Date&Time – 23rd May 2019, 3:30 PM

 

SPL vs SS Team News

Rudra Dandey ने 3 मैचों में कुल 7 रन बनाए है। ऐसे में उनको इस मैच में टीम से बाहर किया जा सकता है। 

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

SPL vs SS Playing 11

 

SoBo SuperSonics Playing 11

Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Hersh Tank, Parag Khanapurkar, Deepak Shetty, Khizer Dafedar,

 

Shivaji Park Lions Playing 11

Siddhesh Lad (c), Hardik Tamore (wk), Shivam Dube, Raunaq Sharma, Rudra Dhanday, Tanush Kotian, Swapnil Pradhan, Shivam Malhotra, Siddharth Raut, Vijay Gohil, Sachin Yadav

 

SPL vs SS Squad

SoBo SuperSonics Squad – Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Parag Khanapurkar, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani (wk), Aatif Shaikh, Akshay Barma, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar

Shivaji Park Lions Squad – Swapnil Pradhan, Sachin Yadav, Rudra Dhanday, Siddhesh Lad(c), Hardik Tamore(w), Shivam Dube, Raunaq Sharma, Tanush Kotian, Vijay Gohil, Shivam Malhotra, Siddharth Raut, Nikhil Patil, Arun Yadav, Atish Gawand, Gaurav Bengre, Jai Kothari

 

यह भी पढ़े – AA vs ETS Dream11 Prediction T20 Mumbai | AA vs ETS Team News, Playing11

SPL vs SS Dream11 Team

Parag Khanapurkar इस सीजन बेहद दमदार फॉर्म में नजर आए है। वो अबतक 4 मैचों में 41 की औसत से 165 रन बना चुके है। जबकि गेंदबाजी में भी वो 4 विकेट अपने नाम कर चुके है।

Hersh Tank ने अबतक 4 मैचों में कुल 105 रन बनाए है। लेकिन सलामी बल्लेबाज है और तेज तर्रार रन बनाते है।

Deepak Shetty और Rohan Raje ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए है।

Jay Bista ने अबतक 4 मैचों में कुल 78 रन जरुर बनाए है। लेकिन मैच विनिंग प्लेयर है और अकेले दम पर मैच जीता सकते है। ऐेसे में इनको टीम में शामिल जरुर करे। पिछले सीजन Jay Bista ने 7 मैचों में 197 रन कूटे थे।

Siddhesh Lad ने अबतक 3 मैचों में कुल 60 रन बनाए है,लेकिन रणजी के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। पिछले मैच में 37 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए है।

Shivam Dube ने अबतक 3 मैचों में कुल 97 रन बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट 164 का रहा है। जबकि गेंदबाजी में 4 विकेट अपने नाम कर चुके है।  पिछले सीजन Dube ने 8 मैचों में 174 के स्ट्राइक रेट से 213 रन ठोके थे।  वो इस मैच के एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।

 

 

देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास Spoof Video….

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article