SOM vs WOR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing
Published on: May 8, 2019 6:52 pm IST|Updated on: May 10, 2019 11:48 am IST
SOM vs WOR Dream 11 Hindi Prediction | समरसेट बनाम वोरचेस्टरशायर
SOM vs WOR Dream 11 Hindi Prediction | Who Will Win Today’s match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: New Road, Worcester
Date & Time : 10 May 2019, 3:30 PM IST
SOM vs WOR Match Preview
रॉयल लंदन वनडे कप के पहले क्वार्टरफाइनल मैच में वोरचेस्टरशायर का सामना समरसेट से होगा. ये मुकाबला वोरचेस्टर शहर के न्यू रोड ग्राउंड खेला जाएगा. लंकाशायर और वोरचेस्टरशायर ने नॉर्थ ग्रुप से क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
PREVIEW: It's nearly @OneDayCup play-off time!
Head Coach @JKerr548 has named a 14-man squad for the match against Worcestershire #WeAreSomerset#WORCvSOM
— Somerset Cricket ? (@SomersetCCC) May 9, 2019
वोरचेस्टरशायर-समरसेट में भिड़ंत
जबकि साउथ ग्रुप से समरसेट और मिडिलसेक्स ने क्वालीफाई किया है. आपको बता दें, वोरचेस्टरशायर की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. आठ मुकाबलों में वोरचेस्टरशायर ने छह मैच अपने नाम किये. जबकि समरसेट ने आठ मुकाबलों में पांच जीते और तीन मैचों में टीम को हार मिली.
Last time we played Worcestershire in the @OneDayCup…..#WeAreSomerset pic.twitter.com/Sf65bEWxim
— Somerset Cricket ? (@SomersetCCC) May 9, 2019
वोरचेस्टरशायर ने दर्ज की शानदार जीत
दोनों टीमों के लिए आखिरी लीग स्टेज मैच अहम था. वोरचेस्टरशायर का सामना पिछले मैच में डर्बीशायर से हुआ था. जहाँ, टीम को चार विकेटों की जीत मिली.
No team has more #RLODC hundreds…
Seven so far for @WorcsCCC!
Can they reach the semi-finals?
More here: https://t.co/KqrAZEqYI9 pic.twitter.com/wugrmRLYyq— Royal London Cup (@RoyalLondonCup) May 9, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 9 विकेट खोकर 351 रन बनाए. टीम की ओर से लुईस रीस ने 128 और वेन मेडसेन ने 113 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए.
फर्ग्युसन-वेसल्स ने जमाया शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वोरचेस्टरशायर की ओर से भी दो बल्लेबाजों ने शतक लगा दिया. सलामी बल्लेबाज रिकी वेसल्स ने 130 और केलम फर्ग्युसन ने 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. वोरचेस्टरशायर के तेज गेंदबाज वेन पर्नेल ने दो विकेट टीम के लिए चटकाए.
CONFIRMED | @SomersetCCC will be travelling to Blackfinch New Road this Friday to face the Rapids in the @RoyalLondon One-Day Cup Quarter Final.
? Ticket info ? https://t.co/aWsGqk6Cx1#OneClub #BePartOfIt #RoadToLords pic.twitter.com/MFryLK0968
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) May 7, 2019
समरसेट ने सरे को रौंदा
उधर, समरसेट ने सरे को हराकर टूर्नामेंट से विदा किया. सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए. समरसेट के लिए सबसे ज्यादा विकेट जैमी ओवरटन ने चार लिए.
जबकि क्रेग ओवरटन ने तीन विकेट अपने नाम किये. इसके बाद जेम्स हिल्ड्रेथ ने 93 और टॉम बेंटन ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
SOM vs WOR Team News
Unchanged Squad named for tomorrow's Quarter Final fixture ?https://t.co/auJNVrv5D8
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) May 9, 2019
समरसेट ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
SOM vs WOR Head To Head :
Match- 56
Somerset- 18
Worcestershire- 30
Tied- 1
No Result: 4
Abandoned- 3
SOM vs WOR Squad
Worcestershire :
Wayne Parnell, Callum Ferguson, Hamish Rutherford, Ben Cox (wk), Daryl Mitchell, Ross Whiteley, Brett DOliveira (c), Riki Wessels, Thomas Charles Fell, Ed Barnard, George Rhodes, Charlie Morris, Josh Tongue, Patrick Brown
ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर
Somerset Squad:
Tom Abell (c), Azhar Ali, Tom Banton, George Bartlett, Dom Bess, Josh Davey, Lewis Gregory, Ben Green, Tim Groenewald, James Hildreth, Craig Overton, Jamie Overton, Peter Trego, and Roelof van der Merwe.
SOM vs WOR Playing 11
Somerset :
Tom Banton, James Hildreth, Azhar Ali, Peter Trego, Tom Abell (c), George Bartlett, Lewis Gregory, Roelof van der Merwe, Craig Overton, Josh Davey, Jamie Overton
Worcestershire :
Ben Cox, Callum Ferguson, George Rhodes, Riki Wessels, Ross Whiteley, Thomas Fell, Ed Barnard, Brett Oliveira (c), Wayne Parnell, Josh Tongue, Patrick Brown
SOM vs WOR Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : T Banton पारी की शुरूआत करते हैं. ऐसे में फैंटसी अंक आपको जरूर मिलेंगे. B Cox निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें बैटिंग न मिले, तो फिर आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.
टॉम बैंटन ने आठ मुकाबलों में 214 रन बनाए हैं. एक शतक भी उन्होंने लगाए हैं. सरे के खिलाफ पिछले मैच में बैंटन ने 53 रन बनाए थे.
बल्लेबाज : R Wessels और C Ferguson ने पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी. इसलिए, हमने इन दोनों खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान भी बनाया है. R Wessels ओपनर हैं और 297 रन अब तक बना चुके हैं.
C Ferguson दो मैचों से लगातार फ्लॉप हो रहे थे. लेकिन, पिछले मैच में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर ली है. R Whitley के नामा 257 रन है.
P Trego समरसेट के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. 250 रन इनके नाम दर्ज है. James Hildreth ने समरसेट के लिए सबसे ज्यादा 349 रन बनाए हैं. टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं. इन्हें आप उपकप्तान भी बना सकते हैं. सरे के खिलाफ हिल्ड्रेथ ने 93 रनों की पारी खेली थी.
ऑलराउंडर : हमने एक हरफनमौला खिलाड़ी को टीम में चुना है. E Barnard और L Gregory में से किसी एक को आप चुन सकते हैं.
गेंदबाज : रॉयल लंदन वनडे कप में अब तक हमने देखा है कि तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जलवा रहा है. ऐसे में चार गेंदबाज के साथ जाना सही रहेगा. J Overton ने पिछले मैच में चार विकेट हासिल किये थे.
C Overton अब तक 17 विकेट चटका चुके हैं. लगातार विकेट निकाल रहे हैं. पिछले मैच में भी ओवरटन ने तीन विकेट चटकाए थे.
W Parnell के लिए ये टूर्नामेंट शानदार रहा है. 19 विकेट इनके नाम है. C Morris मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हैं. सात मैचों में 10 विकेट इनके नाम है.
https://www.youtube.com/watch?v=T8fbcwfeLME