SOM vs MID Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Apr 30, 2019 7:09 pm IST|Updated on: May 1, 2019 12:55 pm IST

SOM vs MID Dream 11 Hindi Prediction | समरसेट बनाम मिडिलसेक्स 

SOM vs MID Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Royal London Cup 2019

Venue:  Radlett Cricket Club, Radlett

Date & Time : 1 May 2019, 3:30 PM IST

 

SOM vs MID Match Prediction 

समरसेट और मिडिलसेक्स के बीच साउथ ग्रुप का मुकाबला खेला जाएगा. पॉइंट्स टेबल में इस समय समरसेट आठ अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. समरसेट ने पांच मुकाबलों में चार जीत हासिल की है.

जबकि पिछले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, मिडिलसेक्स ने पांच मुकाबलों में तीन जीत हासिल की है. दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, छह अंकों के साथ टीम पांचवें स्थान पर काबिज है.

समरसेट की मिली  हार 

समरसेट को ग्लूसेस्टरशायर ने पिछले मैच में चार विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने 9 विकेट खोकर 242 रन बनाए थे. टीम की ओर से अजहर अली और टॉम एबेल ने क्रमशः 43 और 42 रन बनाए.

वहीं, लुईस ग्रेगरी ने 33 गेंदों पर 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में ग्लूसेस्टरशायर की टीम ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये.

मिडिलसेक्स का खराब प्रदर्शन 

दूसरी ओर, मिडिलसेक्स का सामना ससेक्स से हुआ था. जहाँ, ससेक्स ने मिडिलसेक्स को 122 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने सभी विकेट खोकर 298 रन बनाए.

ल्युक राईट ने 166 रनों की लाजवाब पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स टीम 176 रनों पर ही सिमट गयी. स्टीफन एस्किनाजी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए.

बाकी किसी भी बल्लेबाज ने दम नहीं दिखाया. ससेक्स की ओर से मीर हामजा ने तीन विकेट हासिल किये. जबकि डेनी ब्रिग्स और गार्टन ने दो-दो विकेट हासिल किये.

SOM vs MID Team News

मिडिलसेक्स के लिए इस मैच में David Malan, Tim Murtagh, E Morgan और Paul Stirling नहीं खेलेंगे. 

ग्रोइन इंजरी की वजह से S Finn इस मैच में नहीं खेलेंगे. 

Stephen Eskinazi मिडिलसेक्स कप्तानी करेंगे. 

SOM vs MID Squad

Middlesex :

Stephen Eskinazi (Captain)

Ethan Bamber

Nick Gubbins

James Harris

Tom Helm

Max Holden

Ollie Rayner

Sam Robson

Toby Roland-Jones

George Scott

John Simpson (wicket-keeper)

Nathan Sowter

Ross Taylor

 

2 मई के बाद कम हो जाएगा IPL का रोमांच, 17 धाकड़ खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट से विदा, जानें वजह

 

Somerset :

Tom Abell (c), Azhar Ali, Tom Banton, George Bartlett, Dom Bess, Jack Brooks, Josh Davey, Lewis Gregory, Tim Groenewald, James Hildreth, Craig Overton, Peter Trego, and Roelof van der Merwe.

 

SOM vs MID Playing 11

Somerset :

James Hildreth, R van der Merwe, Peter Trego, Azhar Ali, Josh Davey, Tim Groenewald, Lewis Gregory, Craig Overton, Tom Abell (c), George Bartlett, Tom Banton (wk)

 

Middlesex :

Stephen Eskinazi (Captain), Tom Helm, Max Holden, Toby Roland-Jones, George Scott, John Simpson (wicket-keeper), Nathan Sowter, Ross Taylor, Nick Gubbins, Ollie Rayner, Sam Robson (Doubt: James Harris, Ethan Bamber)

SOM vs MID Dream 11 Fantasy Tips

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article