SL-W VS IN-W DREAM 11 PREDICTION दूसरा वनडे TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 12, 2018 12:54 pm IST|Updated on: Sep 12, 2018 12:54 pm IST
Sri Lanka दौरे पर गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में गेंद और बल्ले के साथ ज़बर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया था। पहले वनडे मैच में पहले भारतीय गेंदबाजों ने ज़बर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए मेज़बान टीम को 100 के आकंड़े तक भी नही जाने दिया और सस्ते में काम तमाम कर दिया था। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन खेल दिखा कर मैच अपने नाम कर लिया था। अब बारी इस सीरीज़ के दूसरे मैच की है जो की 13 सितंबर को खेला जाएगा।
Sri Lanka Women टीम की बल्लेबाज़ी इस टीम के लिए लंबे समय से सर दर्द रहा है और Sri Lanka का यह दर्द इस मैच में भी उभर कर सामने आया। टीम 50 ओवर के खेल में 100 रन तक भी नही पहुँच पाई थी। टीम अपने 50 ओवर भी नही खेल सकी थी। Sri Lanka टीम ने अपना अंतिम वनडे मैच 15 मई 2015 में जीता था। इस तरह इस मैच में मिली हार ने श्रीलंकाई टीम के जीत का इंतज़ार और लंबा कर दिया है।
दूसरी ओर भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में मेज़बान टीम पर किसी तरह के मूड में नही दिख रही थी। टीम ने पहले मेज़बान को सस्ते में निपटाने के बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने मैच को 9 विकेट और 181 गेंद बाकी रहते अपने नाम कर लिया था।
SL-W VS IN-W TEAM NEWS
•भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है जबकि श्रीलंका कुछ बदलाव कर सकती है।
SL-W VS IN-W PLAYING 11
Sri Lanka Women
विकेटकीपर : P Weerakkody
बल्लेबाज़: Nipuni Hansika, Dilani Mandora (संशय: Imalka Mendis, Hasini Perera)
ऑलराउंडर : Chamari Atapattu(c), Sashikala Siriwardene, Dayalana Hemalatha, Nilakshi de Silva
गेंदबाज :S Weerakkody,U Prabodhani, Inoka Ranaweera,Kavisha Dilhari (संशय:Sugandika Kumari)
India Women
विकेटकीपर:Taniya Bhatia
बल्लेबाज़ :Mithali Raj(c),Smriti Mandhana,Harmanpreet Kaur,Poonam Raut
ऑलराउंडर :Deepti Sharma,Dayalan Hemalatha
SL-W vs IN-W DREAM 11 KEY PLAYERS
Sri Lanka Women
•P Weerakody
•Chamari Attapatu
•Sripali Weerakody
•Dilani Mandore
India Women
•Smriti Mandhana
•Mithali Raj
•Harmanpreet Kaur
•Deepti Sharma
•Jhulan Goswami
•Poonam Yadav
SL-W vs IN-W DREAM TEAM