SL vs ZR Dream11 Hindi Prediction, सौराष्ट्र प्रीमियर लीग,Team News, Playing 11
Published on: May 22, 2019 12:05 pm IST|Updated on: May 22, 2019 12:05 pm IST
SL vs ZR Dream11|सोराठ लायंस बनाम झालवाड़ रॉयल्स|SL vs ZR Match Preview
10 मैचों के रोमांच के बाद Saurashtra Premier League अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में Sorath Lions की टीम का आमना सामना Zalawad Royals से होगा। Sorath Lions ने अपने आखिरी मैच में Gohilwad Gladiators की टीम को मात दी थी। जबकि Zalawad Royals ने पिछले मैच में Kutch Warriors को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है।
दमदार नजर आयी है झालवाड़ की टीम
Zalawad Lions की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने 4 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Sheldon Jackson और Cheteshwar Pujara ने टीम को पिछले दो मैचों में दमदार शुरुआत दी है।
खासतौर पर Jackson ने लगातार बढिया पारियां खेली है। आखिरी मैच में Jackson ने 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी। जबकि Pujara ने 36 रनों का योगदान दिया था। वही, गेंदबाजी में Jay Chauhan, Sunil Yadav की जोड़ी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी लायंस का मजबूत पक्ष
Sorath Lions के गेंदबाजों ने टीम की टूर्नामेंट में जबर्दस्त वापसी की है। खासतौर पर Chetan Sakariya ने विरोधी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। Gladiators के खिलाफ भी उन्होने महज 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। Chirag Jani बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावशाली रहे है।
Match Details
Venue – Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot
Date&Time – 22nd May 2019,7:30 PM
SL vs ZR Head to Head
दोनोें टीमे टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आमने सामने हुई थी। जिसमें Sorath Lions ने Zalawad Lions को 8 विकेट से मात दी थी।
दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबर का रहा है। ऐसे में फाइनल में दोनो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
SL vs ZR Team News
Jyot Chhaya अबतक बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके है। वो अबतक 4 मैचों में महज 30 रन बना चुके है साथ ही कोई विकेट भी नहीं चटका सके है।
Tarang Gohel अबतक 4 मैचों में कुल 51 रन ही बना सके है। ऐसे में वो इस मैच में रिस्की हो सकते है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SL vs ZR Playing 11
Sorath Lions Playing 11
Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, , Aryandev Jhala , Kevin Jivrajani , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga, (Doubt: Tarang Gohel)
Zalawad Lions Playing 11
Cheteshwar Pujara (c), Sheldon Jackson (wk), Vishal Joshi, Jyot Chhaya, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Sunil Yadav, Jay Chauhan, Devang Karamta , Kishan Kugasiya , Tarang Chhatrola
SL vs ZR SQUAD
Sorath Lions Squad – Chirag Jani, Sagar Jogiyani (c & wk), Dharmendrasinh Jadeja, Himalaya Barad, Divyaraj Chauhan, Chetan Sakariya, Tarang Gohel , Aryandev Jhala , Kevin Jivrajani , Deepraj Chudasama , Pranav Karia , Dhavalraj Jadeja , Prabhu Sindhav , Bhavyesh Donga , Vaibhav Sheth , Ankit Patel , Satyajitsinh Gohil Zalawad
Zalawad Royals Squad – Cheteshwar Pujara (c), Sheldon Jackson (wk), Vishal Joshi, Jyot Chhaya, Mohsin Dodia, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Sunil Yadav, Jay Chauhan, Devang Karamta , Kishan Kugasiya , Harnish Trivedi , Tarang Chhatrola , Karan Patel , Sachin Mevada , Vipul Makwana, Prasham Rajdev , Aniruddh Chaturvedi
यह भी पढ़े – विश्वकप टीम में शामिल होते ही इस गेंदबाज ने दी विराट कोहली को खुली चुनौती, कहा-करूंगा आउट
SL vs ZR Dream11 Team
1. इस सीजन हुई पहली भि़ड़त में Chetan Sakariya ने Zalawad Royals के खिलाफ महज 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में वो इस मैच में एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। टूर्नामेंट में अबतक 9 विकेट चटका चुके है।
2. Sheldon Jackson ने पिछली 3 पारियों में 58,64,42 रन की पारी खेली है। ऐसे में वो बल्ले से अहम रोल अदा कर सकते है। इस मैच में इन पर सबसे ज्यादा निगाहें रहेंगी।
3. Himalaya Barad ने अबतक 4 मैचों में 44 की औसत से 133 रन बनाए है। Zalawad Royals के खिलाफ हुए आखिरी मैच में Barad ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
4. Cheteshwar Pujara ने अबतक टूर्नामेंट में कुल 4 मैचों में 110 रन बनाए है। पिछली दो पारियों में उन्होने 64 और 36 रन की पारी खेली है।
5. Sunil Yadav और Jay Chauhan ने मिलकर अबतक कुल 9 विकेट अपने नाम किए है।
6. Dharmendrra A Jadeja ने अबतक टूर्नामेंट में कुल 4 विकेट अपने नाम किए है, साथ ही बल्लेबाजी में 43 रन बना चुके है।
7. Prerak Mankad ने इस सीजन 5 मैचों में कुल 71 रन बनाए है साथ ही 4 विकेट भी अपने नाम कर चुके है।
देखें हमारी खास Spoof Video…
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=1s