SL vs SCO Dream11 Hindi Prediction, पहला वनडे, Team News, Playing 11
Published on: May 17, 2019 9:05 pm IST|Updated on: May 17, 2019 2:11 pm IST
SL vs SCO Dream11|श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड|SL vs SCO Match Preview
Afghanistan के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवाने के बाद Scotland की टीम दो एकदिवसीय मैचों के लिए Sri Lanka की मेजबानी करेंगी। Sri Lanka दौरे का आगाज शनिवार को पहले वनडे मुकाबले से करेंगी। दोनों ही टीम का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिहाज से Sri Lanka इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगी। वही, Scotland की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा बेहतर खेल दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
आत्मविश्वास आर्जित करना चाहेंगी श्रीलंका
Sri Lanka की बात की जाए तो टीम का हाल में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। साउथ अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में टीम को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो कप्तान Dimuth Karunaratne, Avishka Fernando, Angelo Mathews, जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बैंटिग ऑर्डर काफी संतुलित नजर आता है।
वही, गेदबाजी में Lasith Malinga इस समय बेहद शानदार लय में मौजूद है। जबकि Suranga Lakmal, Nuwan Pradeep, Jeeevan Mendis जैसे गेंदबाज इस सीरीज में अपना दमखम दिखाना चाहेंगे।
घरेलू परिस्थितियों में शानदार रहा स्कॉटलैंड का प्रदर्शन
Scotland की टीम को हाल में Afghanistan के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि घरेलू टीम ने उस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाज कमाल की लय में नजर आए थे। Calum MacLoed,Kyle Coetzer ने बल्ले के साथ दमदार प्रदर्शन किया था। MacLeod ने 89 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि कप्तान Coetzer ने 79 रनों का योगदान दिया था।
Match Details
Venue – Grange Cricket Club, Edinburgh
Date&Time – May 18 2019, 3:30 PM
SL vs SCO Team News
Richie Berrington चोटिल है वो इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है।
Dylan Budge की एक साल के बाद Scotland टीम में वापसी हुई है।
Dimuth Karuaratne इस सीरीज में Sri Lanka टीम की कप्तानी करेंगे।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SL vs SCO Playing 11
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – K Perera
बल्लेबाज – Avishka Fernando, D Karunaratne, Kusal Mendis, L Thirimanne
ऑलराउंडर -Thisara Perera A Mathews
गेंदबाज – L Malinga, S Lakmal, N Pardeep/I Udana, J Mendis
Scotland Playing 11
विकेटकीपर – M Cross
बल्लेबाज – C MacLeod, K Coetzer, G Munsey, M Jones
ऑलराउंडर – M Leask, (Doubt: T Sole)
गेंदबाज – S Sharif, A Evans, Mark Watt, B Wheal
SL vs SCO SQUAD
Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne (C), Avishka Fernando, Suranga Lakmal, Lasith Malinga, Angelo Mathews, Jeevan Mendis, Kusal Mendis , Kusal Perera Thisara Perera, Nuwan Pradeep, Dhananjaya de Silva, Milinda Siriwardana, Lahiru Thirimanne, Isuru Udana and Jeffrey Vandersay.
Scotland Squad – Kyle Coetzer (c), Dylan Budge, Scott Cameron (cover), Matthew Cross (wk), Alasdair Evans, Michael Jones, Michael Leask, Calum MacLeod, Gavin Main, George Munsey, Safyaan Sharif, Tom Sole, Craig Wallace, Mark Watt, Brad Wheal.
यह भी पढ़े – क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
SL vs SCO Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर kusal Perera सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Perara ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 190 रन बनाए है। ऐसे में स्कॉटलैंड की कमजोर गेंदबाजी के सामने वो दमदार प्रदर्शन कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में C MacLeod, K Coetzer, A Mathews,L Thirimanne सबसे अच्छे विकल्प होंगे। MacLeod ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 360 रन बनाए है, जिसमे दो शतक शामिल है। जबकि एक अर्धशतक भी जड़ा है। A Mathews ने पिछले 5 वनडे मैचों में कुल 189 रन बनाए है। जिसमे एक 97 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Thisara Perera, M Leask सबसे सेफ ऑप्शन होंगे। Perara ने आखिरी 7 वनडे मैचों में कुल 276 रन बनाए है। जिसमे 140 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। जबकि गेंदबाजी में भी 4 विकेट अपने नाम किए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lasith Malinga, S Lakmal, S Sharif, A Evans सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Malinga इस समय शानदार लय में मौजूद है। Malinga ने हाल में आईपीएल में कुल 16 विकेट लिए थे। जबकि पिछले पांच वनडे मैचों में उन्होने 4 विकेट चटकाए है। Evans ने पिछले 5 एकदिवसीय मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए है।
मजा उठाए हमारी Spoof Video का…
https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=9s