SL VS SA DREAM 11 TEAM PREDICTION दूसरा टेस्ट मैच । SRI LANKA VS SOUTH AFRICA TEAM NEWS , PLAYING 11
Published on: Jul 19, 2018 1:25 am IST|Updated on: Jul 19, 2018 1:25 am IST
श्रीलंकाई दौरे पर आई South Africa की टीम पहला टेस्ट मैच मात्र तीन दिन के भीतर गंवाने के बाद कोलंबो में होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में वापसी की किशिश करेगा।
पहला टेस्ट मैच Africa के लिए बुड़े सपने की तरह रहा था जिसे हर हाल में अफ़्रीकी टीम भुलाना चाहेगा। पहले टेस्ट के पहली पारी में Africa मात्र 126 रन पर ऑलआउट हो गया था। दूसरी पारी में South Africa की हालात और खराब दिखी और पूरी टीम शर्मनाक ढंग से सिर्फ 73 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। इस मैच में Africa की गेंदबाज़ी भी कुछ खास नही रही थी।
दूसरी ओर पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के लिए काफी अच्छा रहा था। गेंदबाज़ी में दोनो ही पारियों में Dilruwan Parera ने अफ़्रीकी टीम की समेटने में अहम भूमिका निभाई जबकि टीम में वापसी कर रहे बल्लेबाज़ Dimuth Karunaratne ने शानदार शतक जड़ा था।
SL VS SA TEAM NEWS
पिछले महीने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मैच में Dinesh Chandimal को खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने का दोषी पाया गया है जिस कारण इन पर 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच का प्रतिबन्ध लगा है इसलिए Kushal Parera की वापसी हो सकती है।
पहले टेस्ट में टीम के नाकाम होने के कारण SOUTH AFRICA टीम में कुछ बदलाव कर सकता है ।
SL VS SA PLAYING 11
Sri Lanka Playing 11
विकेट किपर : Niroshan Dickwella
बल्लेबाज़: Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dimuth Karunaratne (संशय: Kusal Janith Perera, Dhananjaya de Silva, Roshen Silva)
ऑलराउंडर: Dilruwan Perera
गेंदबाज: Suranga Lakmal, Lahiru Kumara, Rangana Herath, Lahiru Kumara/Lakshan Sandakan
South Africa playing 11
विकेट किपर: Quinton de Kock
बल्लेबाज़ : Hashim Amla, Aiden Markram Dean Elgar, Faf du Plessis, (संशय: Temba Bavuma, Theunis de Bruyn, Heinrich Klaasen)
ऑलराउंडर : (संशय: Vernon Philander)
गेंदबाज : Kagiso Rabada, Keshav Maharaj, Tabraiz Shamsi, (संशय: Dale Steyn, Shaun von Berg)
SL VS SA KEY PALYERS
SRI LANKA
Dimuth Karunaratne
Lahiru Kumara
Suranga Lakmal
SOUTH AFRICA
Faf du Plessis
Hashim Amla
Keshav Maharaj
Tabrez Shamsi
Kagiso Rabada
SL VS SA DREAM 11 TEAM