SL vs SA Dream11 Hindi Prediction, पहला टेस्ट, Team News, Playing 11
Published on: Feb 12, 2019 1:29 pm IST|Updated on: Feb 12, 2019 3:59 pm IST
SL vs SA Dream11 Team|श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
SL vs SA Dream11|Who Will Win Today Match
Durban February 13 at 1:30 PM
SL vs SA Match Preview
South Africa दौरे पर पहुंची Sri Lanka की टीम अपने दौर का आगाज बुधवार से पहले टेस्ट मैच से करेंगी। टीम को इस दौरे पर तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय, और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह हार कर आयी Sri Lanka की टीम इस दौरे को यादगार बनाना चाहेंगी।
वही, South Africa की टीम इस अपने घरेलू परिस्थिती में बेहद खतरनाक नजर आती है। टीम ने अपनी आखिरी सीरीज में पाकिस्तान की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में मात दी थी।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी श्रीलंकाई टीम
Sri Lanka की टीम इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। टीम इस समय काफी कमजोर नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका दौरे पर गयी टीम में अनुभवी खिलाड़ी कम ही नजर आ रहे है। ऐसे में टीम के लिए यह दौरे कतई आसान नहीं होगा।
अबतक टीम की कप्तानी कर रहे Dinesh Chandimal को इस सीरीज के लिए ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह Dimuth Karunaratne को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dimuth Karunaratne, Kusal Mendis, Dickwella जैसे बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदार होगी। वही, Milinda Siriwardana और Kaushal Silva से भी टीम बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी जिनकी टीम में वापसी हुई है।
शानदार दौर से गुजरी रही है साउथ अफ्रीका
South Africa की टीम इस समय शानदार लय में मौजूद है। टीम ने हाल ही में पाकिस्तान की टीम को वनडे और टी20 सीरीज में मात दी है। ऐसे में टीम का मनोबल काफी ऊपर होगा।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Faf du Plessis, Hashim Amla de Kock जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है।
वही, South Africa की गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत नजर आती है। Kagiso Rabada, Dale Steyn इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में मौजूद है। वही,युवा गेंदबाज Duanne Olivier भी पिछली सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
पिच कंडिशन
Durban की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल नजर आती है। ऐसे में बल्लेबाजों की यहां अग्निपरीक्षा होगी। खासतौर पर Rabada और Dale Steyn जैसै गेंदबाजों के आगे।
SL vs SA Team News
Wiaan Mulder को South Africa की टीम में शामिल किया गया है।
Dinesh Chandimal को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया है। Dimuth Karunaratneटीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें।
SL vs SA Playing 11
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – Niroshan Dickwella
बल्लेबाज – Dimuth Karunaratne, Kaushal Silva, Kusal Mendis, Lahiru Thirimanne, (Doubt :Kusal Perera)
ऑलराउंडर – Milinda Siriwardana, Dhananjaya de Silva
गेंदबाज – Lakshan Sandakan, Vishwa Fernando, Suranga Lakmal, Kasun Rajitha
South Africa Playing 11
विकेटकीपर – Quinton de Kock
बल्लेबाज – Hashim Amla, Faf du Plessis, Dean Elgar, Aiden Markram, Theunis de Bruyn/Temba Bavuma
ऑलराउंडर – Vernon Philander, (Doubt : Wiaan Mulder)
गेंदबाज – Kagiso Rabada, Dale Steyn, Duanne Olivier, Keshav Maharaja
SL vs SA SQUAD
South Africa Squad – Faf du Plessis(c), Hashim Amla, Temba Bavuma, Theunis de Bruyn, Quinton de Kock, Dean Elgar, Zubayr Hamza Keshav Maharaja, Aiden Markram, Wiaan Mulder, Duanne Olivier, Vernon Philander, Kagiso Rabada, Dale Steyn.
Sri Lanka Squad – Dimuth Karunaratne(c), Niroshan Dickwella, Lahiru Thirimanne, Kaushal Silva,Kusal Mendis, Kusal Perera, Milinda Siriwardana, Dhananjaya De Silva, Oshada Fernando, Angelo Perera, Suranga Lakmal, Kasun Rajitha, Vishwa Fernando,Chamika Karunaratne, Mohmed Shiraz, Lakshan Sandakan, Lasith Embuldeniya.
SL vs SA Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे बेहतर विकल्प होगें। De Kock इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो इस मैच में बड़ा असर डाल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Faf du Plessis, Hashim Amla, Dean Elgar, Dimuth Karunaratne,Kusal Mendis सबसे अच्छे विकल्प होगें। Faf du Plessis ने पिछले कुछ मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। वही, Dimuth Karunatatne के पास बड़ी पारी खेलने का हुनर है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Vernon Philander सबसे सेफ ऑप्शन होगें। Philnader बल्ले और गेंद दोनोे से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबााजी में Kagiso Rabada, Dale Steyn, Suranga Lakmal सबसे बेहतर विकल्प होगेें। Rabada और Steyn इस समय बेहद शानदार लय में मौजूद है।